https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 4 मार्च 2022

157 मूल्यांकनकर्ता 41 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिका जांचेगें, हाई हासे मूल्यांकन शनिवार से

ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज होंगे अंक,तैयारी पूर्ण अनूपपुर। जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कराई जा रही कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के साथ ही उत्तधर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शनिवार से प्रारंभ किया जा रहा हैं। जिला स्तरीय मूल्यांकन कार्य अनूपपुर जिला मुख्यालय स्थित शा.उत्कृाष्ठन उच्चवतर विद्लय को मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है। जहां सुरक्षा व्यवस्थाओं में परिसर को फेसिंग कराने के साथ 100 मीटर की परिधि को प्रतिबंधात्मक जोन घोषित किया गया है। मूल्यांकन के लिए 157 मूल्यांगकनकर्ता 41 हजार से अधिक उत्तवर पुस्तिका जाचेगें। जहां शासन के निर्देशों के अनुसार मूल्यांकन कार्य कराया जाएगा। अनूपपुर केन्द्र प्रभारी एवं प्राचार्य एचएल बहेलिया ने बताया कि इस वर्ष माशिमं के नए नियम में मूल्यांकन को निष्पक्ष बनाए रखने प्रत्येक मूल्यांकन केन्द्रों पर परीक्षा वीक्षकों द्वारा जांची जाने वाली उत्त र पुस्तिकाओं के मूल्यांकन अंक को तत्काल ही विभाग के पोर्टल पर स्बंधित परीक्षार्थियों के नाम के सामने फीड कर दिए जाएंगे। इसके लिए शासन द्वारा अतिरिक्त कम्यु ्याटर ऑपरेटर के साथ दो सहायक मूल्यांकन अधिकारी भी नियुक्त किया है। अनूपपुर में पांच कम्यु ्याटर ऑपरेटर और दो सहायक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जो सीएस के अधीनस्थ कार्य करेगा। यहां मूल्यांकन के लिए आने वाले शिक्षक एक दिन में 30- 45 कांपियों का मूल्यांकन कर सकेंगे। मूल्यांकन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे संचालित होगा। जिसमें शिक्षक अपनी आईडी सहित निर्देशों के अनुसार केन्द्र पर प्रवेश करेंगे। दो चरणों में होगा मूल्यांकन प्राचार्य एचएल बहेलिया ने बताया कि मूल्यांकन कार्य दो चरणों में पूरा किया जाएगा। जिसमें प्रथम चरण में 5 मार्च से दूसरा चरण 15 मार्च से आरंभ होगा। जिसमें 157 मूल्यांाकनकर्ता प्रथम चरण में 41 हजार 474 उत्तसर पुस्तिकाएं जांचे जायेगें। जिसमें हाई स्कूल के तीन विषयक हिन्दी, गणित और सामाजिक विज्ञान, जबकि कक्षा 12वीं के हिन्दी, अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, व्यवसायिक अध्ययन, राजनीतिक शास्त्र, कृषि विज्ञान, गृह प्रबंधन एवं पोषण विषयों का मूल्यांकन किया जाएगा। इनमें बचे शेष विषयों का दूसरे चरण में मूल्यांकन होगा। केन्द्र प्रभारी नेबताया कि मूल्यांक न केन्द्र को सुरक्षित फेंसिंग कराया गया है, जहां शिक्षकों के प्रवेश के दौरान उनके आईडी की जांच सहित इले€ट्रोनिक उपकरणों को जप्तंŽ कर सुरक्षित भंडारित किया जाएगा। जबकि क्षेत्र के 100 मीटर की परिधि में बिना अनुमति प्रवेश को प्रतिबंधित कि या गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...