https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 8 मार्च 2022

यूक्रेन से कोतमा पहुंचे हिमांशु सराफ ने कहा भारत का झंडा लेकर हमारे साथ पाकिस्तानी भी आए

यूक्रेन से सकुशल वापस आने पर जमकर हुआ स्वागत अनूपपुर। यूक्रेन में पढ़ने वाले जिले के कोतमा नगर के निवासी हिमांशु सराफ पिता लालाराम सराफ 8 मार्च को सकुशल अपने नगर पहुंचने पर परिजनों ने आरती उतारी, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों,राजनीतिक दलो के नेताओं सहित स्था निय पुलिस द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, नपा अध्यक्ष मोहनी वर्मा, उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा, हनुमान गर्ग, सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन सहित अन्यि लोगों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने पटाखे फोड़कर मिष्ठान वितरण किया। 8 मार्च को नर्मदा एक्सप्रेस से जैसे ही हिमांशु सोनी अनूपपुर रेलवे स्टेशन उतरे वैसे ही स्टेशन मास्टर ने हिमांशु सोनी को फूल की माला पहना कर उनका स्वागत किया। रेलवे स्टेशन में लेने के लिए हिमांशु की मां मीना सोनी पिता लालाराम सोनी राजेंद्र कुमार सोनी भाई आदित्य कुमार सोनी लेने रेलवे स्टेशन अनूपपुर पहुंचे। छात्र हिमांशु सोनी ने बताया कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध क्षेत्र से बाहर निकालने में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दबदबे से उनके साथ पाकिस्तानी छात्र भी भारत के झंडे के सहारे वापस आए हैं। इसके लिए भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।
हिमांशु सोनी ने बताया कि 15 फरवरी को हमें दूतावास से यूनिवर्सिटी के लिए मैसेज आया कि जो भी छात्र भारत के हैं वह घर जाना चाहते हैं तो अपने खर्चे पर वापस चले जाएं जल्दी रूस यूक्रेन के बीच युद्ध छेड़ने वाला है लेकिन हम लोग जब विमान की का किराया पता करने गए तो किराया एक से डेढ़ लाख रुपए लग रहा था जिसके कारण हम नहीं फस गए वही हमारी यूनिवर्सिटी में यूएस के भी छात्र थे उन्हें वहां की सरकार ने वापस बुला लिया था। हम लोग काफी परेशान हो गए हमें लग रहा था कि हम वापस अपने देश कैसे पहुंचेंगे लेकिन जब हमें यह जानकारी लगी कि भारत सरकार अपने खर्चे से यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय छात्रों को वापस ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर रही है तब हमारे चेहरे में मुस्कुराहट आई। हिमांशु ने बताया कि जब हम लोग यूनिवर्सिटी से वापस भारत आने के लिए निकले तो ट्रेन के सफर में ओडेसा के पास रात में ट्रेन रुक गई है और बाहर से रूसी सैनिक ट्रेन के दरवाजे खुलवाने लगे लेकिन जब हम लोगों ने खिड़की खोली और भारत का झंडा दिखाएं तो रूसी सेना वापस चले गई उसके बाद हम लोग हंगरी पहुंचे और वहां पर 3 दिन रुकने के बाद भारत सरकार ने अपने विमान से हमें वापस भारत बुला लिया। उसने बताया कि हम जब यूनिवर्सिटी से बंकर जाते थे तो 10 से 15 दिन के खाने का सामान साथ में रख लेते थे हमें ऐसा लगता था कि कहीं हम लोग को बंकर में ही न बिताना पडे। हिमांशु सोनी ने बताया कि जब हम लोग यूक्रेन में फंसे थे और हम डर के साए में जी रहे थे उस वक्त हमारा हौसला हमारे माता-पिता एवं परिजनों के साथ ही स्था निय पत्रकार भरत मिश्रा ने हौसला बढ़ाते हुए कहा कि घबराओ नहीं कुछ नहीं होगा हम सब तुम्हारे साथ हैं जल्दी भारत सरकार सभी छात्रों को वापस बुलाने की प्रक्रिया शुरू कर रही है और जल्दी तुम वापस भारत आ जाओगे तुम्हें कुछ नहीं होगा। हिमांशु सोनी ने बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने एक अभिभावक की तरह लगातार सर्म्प क में रहें। साथ ही थाना प्रभारी अजय बैगा फोन पर संपर्क बनाए हुए थे और जानकारी लेते रहते थे। एक और जहां भारत सरकार तथा राज्य की सरकारें यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सकुशल वापस ला रही है वही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अपने प्रदेश के छात्रों को प्लेन एवं ट्रेन तथा अन्य साधनों से अपने खर्चे पर उनके घरों तक भेजने की व्यवस्था कर रहे हैं लेकिन उनके मातहत कर्मचारी उनकी योजनाओं पर पलीता लगाने में लगे हुए हैं यूक्रेन से वापस मुंबई पहुंचने पर जब हिमांशु सोनी मुंबई एयरपोर्ट में लगे मध्य प्रदेश के सहायता केंद्र में पहुंचे और उनसे जानकारी ली कि हमें भेजने की क्या व्यवस्था है तो वहां पर बैठे सुरक्षा ऑफिसर का कहना था कि सरकार की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं है बस इतनी व्यवस्था है कि आप लोगों को हम एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन तक ही पहुंचा सकते हैं। काफी हस्तांक्षेप के बाद अधिकारी ने मुंबई से इंदौर तक के लिए प्लेन में सरकार के खर्चे पर भेजने की व्यवस्था की। उसके बाद छात्र हिमांशु सोनी इंदौर से कोतमा तक पहुंचा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...