https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 23 मार्च 2022

खाद्य मंत्री के निर्देश के बाद सोन नदी में डूबने से मृतकों के वारिसों को दी गई आर्थिक सहायता

अनूपपुर। होली के दो दिनों में सीतापुर स्थित सोन नदी के पानी में डूबने की दो घटनाओं में तीन मृतकों अंशुल कुजूर पिता जुनुस कुजूर, आलोक केवट पिता पुर्णेन्द्र केवट एवं अभय द्विवेदी पिता रमेश चंद्र द्विवेदी के निकटतम परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि चेक बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कमलेश पुरी एवं तहसीलदार भागीरथी लहरे ने मृतकों के निवास में पहुँचकर दिया। ज्ञात हो कि 21 मार्च को प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह शोक संतप्तम परिवारों के बीच पहुंच कर सांत्वना देते हुए परिजनों को विश्वापस दिलाते हुए कहा था कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई कराई जाएगी। साथ ही अधिकारियों को सक्ता निर्देश दिया था कि 3 दिवस के अंदर तीनो परिवारजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा दिया जायें। जिस पर बुधवार को मध्यप्रदेश राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत आपदा एवं आर्थिक सहायता अनुसार 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार ने मृतकों के निवास में पहुँचकर उनके निकटतम वारिस को स्वीकृति चेक पहुंचाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...