https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 5 मार्च 2022

दो पक्षों में मारपीट के दौरान एक की मौत, एक गंभीर घायल, तीन गिरफ्तार

टूटें डंडे की नुकीले भाग से गले में घोंपने पर पुत्र की मौत,पिता को चाकू गोद कर किया घायल अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमाडांड में दो पक्षों के आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि डंडे से मारपीट के दौरान अंकित दुबे ने टूटें डंडे की नुकीले भाग से राजा केवट गले में घोप दिया, वहीं लालमन केवट के पेट में चाकू से कई वार कर दोनो को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जहां दोनो घायलों को उपचार हेतु बिजुरी अस्पताल ले जाया गया, जहां राजा केवट की मौत हो गई तथा लालमन केवट की प्राथमिक उपचार के दौरान आमाखेरवा अस्पताल मनेन्द्रगढ व वहां से बिलासपुर रेफर कर दिया गया। जहां 5 मार्च को आत्माराम केवट पिता स्व. गोरेलाल केवट की शिकायत पर पुलिस ने अंकित दुबे, शिवेन्द्र मिश्रा एवं विनय केवट तीनों निवासी आमाडांड के खिलाफ धारा 302, 307, 427, 34 के तहत मामला दर्ज कर तीनों अरोपित को गिरफ्तार करते हुए मामले की विवेचना में जुटे हुए है। जानकारी के अनुसार आत्माराम केवट वार्ड क्रमांक 8 निवासी ग्राम सेमरा ने थाना पहुंच शिकायत दर्ज करवाई कि 4 मार्च की रात लगभग 9.44 बजे मेरा भाई लालमन केवट मेरे घर आकर बताया कि अंकित दुबे निवासी आमाडांड द्वारा राजा केवट के गाली-गलौज कर रहा है। जिसके बाद मै और मेरा भाई लालमन केवट की कार से जाने लगा, जहां कार में पहले से मनिराम केवट, भतीजा राजा केवट, अनुराग द्विवेदी, प्रशांत शुक्ला, शिवम शुक्ला के साथ आमाडांड पहुंचे और सोसायटी के पास गाडी घुमा कर अंकित दुबें की दुकान के सामने खड़ी कर दिये। तब भाई लालमन केवट एवं भतीजा राजा केवट गाडी से उतरे तो अंकित दुबे, शिवेन्द्र मिश्रा, विनय केवट ने मिलकर राजा केवट के साथ मारपीट करने लगे। जहां अंकित दुबें ने डंडे से राजा केवट को मारने लगा जिससे डंडा टूट गया और तो उसे टूटें डंडें के नुकीलें भाग से राजा केवट के गलें में घोप दिया, जिसके बाद अंकित दुबे अपने दुकान का शटर खोलकर अंदर से चाकू लेकर लालमन केवट के पेट में कई बार किया तथा शिवेन्द्र मिश्रा, विनय केवट लाठी डंडा से लालमन के साथ मारपीट किये। जिसके बाद हम लोगो द्वारा तत्काल ही भतीजा राजा केवट व भाई लालमन केवट को बिजुरी अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने राजा केवट को मृत घोषित कर दिया वहीं लालमन केवट का प्राथमिक उपचार कर उसे आमाखेरवा अस्पताल मनेन्द्रगढ़ और वहां से बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। अतरिक्तह पुलिस अधिक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि 5 मार्च को पुलिस ने तीनों अरापितो को गिरफ्तार कर लिया हैं। मामले की जांच की जा रहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...