https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 21 मार्च 2022

निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई कराई जाएगी – खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह

3 दिवस के अंदर 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने के निर्देश अनूपपुर। जिला मुख्यालय में होली पर्व के दो दिनों में दो बड़ी घटित घटनाओं में तीन लोगों की युवको की सोन नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करने 21 मार्च को प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह दो परिवारों के बीच पहुंच कर सांत्वना दी। और कहा कि शासन-प्रशासन उनके साथ है निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई कराई जाएगी। प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह सीतापुर के सोन नदी में ग्राम बरबसपुर निवासी 15 वर्षीय अंशुल कुजूर पिता दीपक कुजूर, 19 वर्षीय आलोक केवट पिता पुरेंद्र केवट निवासी महूदा तहसील जैतहरी एवं 22 वर्षीय अभय द्विवेदी पिता रमेश चंद्र द्विवेदी निवासी जेल भवन के पास सकरिया अनूपपुर की डूबने से मृत्यु होने की घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके निवास स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने उनके परिवार को सांत्वना देते हुए परिजनों को विश्वा स दिलाते हुए कहा कि शासन-प्रशासन उनके साथ है निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई कराई जाएगी। अधिकारियों को निर्देशित किया कि 3 दिवस के अंदर 4-4 लाख रुपए मुआवजा तीनों परिवारों को वितरित करें। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि मृत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...