https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 19 मार्च 2022

सोन नदी में डूबे दूसरे युवक अभय द्विवेदी का शव मिला, जांच जारी

कलेक्टर ने कहा घटना के हर पहलू की जांच करा दोषियों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई अनूपपुर। जिला मुख्यालय स्थित सोन नदी में दो दिन में तीन युवको की मौत ने जिला प्रशासन की सुरक्षा के दावो की पोल खोल दी। शनिवार युवको की टोली पिकनिक मनाने सीतापुर स्थित मेला स्थाल गये। जहां नीचे सोन नदी बहती हैं कुछ दूर पर रेत खनन ठेकेदार द्वारा रेत खनन बीच नदी से रेत निकालने की वजह से गहरा हो गया। वहीं युवको ने पिकनिक मनाने के बाद शाम 4 बजे बर्तन धोने गये थे जहा उन्हेि इस बात का अनुमान नहीं रहा कि इतना गहरा होगा। इस दौरान पानी में बर्तन धोने के दौरान पानी की गहराई में डूबने से दो की मौत हो गई। वहीं सेवानिर्वत प्राचार्य अर्जुन केवट के नाती एडवोकेट पुरेन्द्र केवट का 19 वर्षीय पुत्र आलोक केवट का शव शाम 7 बजे गोताखोरो ने ढूढ़ निकाला और दूसरे युवक अभय द्विवेदी की खोज जारी रखी। अतरिक्तो पुलिस अधिक्षक अभिषेक राजन ने बताया लगातार खोज के बाद गोताखोरो ने रात 11.30 बजे दूसरे युवक 21 वर्षीय के शव को ढूढ़ निकाला। उन्होंनने बताया कि प्रशासन एवं पुलिस की टीम द्वारा गोताखोरों के सहयोग से युवक का शव मिल गया हैं। रविवार को जांच उपरांत पोस्टतमार्टम कराया जायेगा। ज्ञात हो कि मौके पर पहुंचे कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सोन नदी में डूबने वाले युवकों के परिजनों को सांत्वना दी तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने घटना के हर पहलू की जांच कराने तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की बात कही गई। डूबे एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है दूसरे युवक की तलाशने के भरसक प्रयास प्रशासन एवं पुलिस की टीम द्वारा गोताखोरों के सहयोग से करने की बात कहीं थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पेट्रोल पंप में लूट करने वाले चार आरोपियों को 7 वर्ष जेल, 10-10 हजार रू.अर्थदण्ड की सजा

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र नयायाधीश अनूपपुर पंकज जायसवाल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा  394, 34 भादवि में आरोपी राजू उर्...