शनिवार, 26 मार्च 2022
पुलिस ने अंतर जिला व अन्तरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर 50 मवेशियों सहित तीन ट्रक जब्त, पांच गिरफ्तार
अनूपपुर। जैतहरी पुलिस को मुखबिर की सूचना पर ग्राम लपटा से तीन ट्रकों में उप्र के बूचड़खाना ले जा रहे 50 मवेशी जब्त करते हुए 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं 17 अरोपित फरार बतायें गयें हैं। जिसमें मवेशी मय वाहन की कुल कीमत 60,00,000/-रु0 को जप्त किया गया।
अतरिक्त पुलिस अधिक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि मवेशियों को में उप्र के बूचड़खाना ले जाने की सूचना 25 मार्च को पुलिस को मिली कि थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम लपटा से बड़ी मात्रा में मवेशियों को एकत्र किया गया है। जिन्हें ट्रकों में भरकर उप्र बूचड़खाना ले जाने की तैयारी की जा रही है। जिस पर पुलिस अधिक्षक के निर्देशन में टीम गठित कर ग्राम लपटा बस स्टैंड के पीछे चौधरी मोहल्ला के पास घेराबंदी कर दबिश दी गई। मौके पर तीन ट्रक रोड के किनारे संदिग्ध हालत में खड़े थे। ट्रक क्रमांक MP 19 HA 1822 की तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर 12 पड़ा तथा 3 भैंस बरामद किए। ट्रक क्रमांक UP 92 T 7206 से 12 पाड़े, 3 भैंस और ट्रक क्रमांक CG 16 CK 0348 से 16 पाड़े, चार भैंस जब्त की। तीनों वाहनों में मवेशियों के मुंह व पैर रस्सी से बंधे हुए थे। उन पर चोट के निशान भी थे। 50 नग मवेशियों कुल कीमत 25,00,000/-रु0 व तस्करी में प्रयुक्त तीनो वाहन कुल कीमत 35,00,000/-रु0 मवेशी मय वाहन की कुल कीमत 60,00,000/-रु0 को जप्त किया गया।
पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा 17 फरार
पशु तस्करी करने वाले आरोपियों कौशल प्रसाद राठौर उर्फ राजू पुत्र श्यामसुन्दर राठौर निवासी मुंडा थाना जैतहरी, मो. फिरोज कुरैशी उर्फ सोनू पुत्र मो.अयूब निवासी किशनपुर उप्र, नसीम मोहम्मद पुत्र समसुद्दीन निवासी सतना, संजय चौधरी पुत्र मिठ्ठू लाल चौधरी निवासी लपटा थाना जैतहरी, इरशाद मुसलमान पुत्र छक्कन मुसलमान निवासी कराली कौशम्बी उप्र को गिरफ्तार किया गया। पशुओं को वाहनों में लोड कराने वाले 17 आरोपित एवन चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, राहुल चौधरी, राजू चौधरी, मोहित चौधरी, ज्ञानेन्द्र चौधरी, गोलू चौधरी, आशीष चौधरी, लूटन चौधरी, पटेल चौधरी, दिनेश चौधरी, काशीराम चौधरी, लेखनलाल चौधरी, झोल्टू चौधरी, मोहन चौधरी, शहादत उर्फ लंगडा मुसलमान सभी निवासी लपटा एवं ट्रक चालक लक्का यादव निवासी दियामउ उप्र मौके से फरार हो गए।
कार्यवाही में गठित विषेष टीम में एसडीओपी कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक के.के.त्रिपाठी, यातायात प्रभारी सूबेदार बीरेन्द्र कुमरे, सउनि. बृजेश सिंह, सउनि. प्रभात मिश्रा, सउनि. रामसजीवन, प्रआर. महेन्द्र राठौर, प्रआर. मनीष सिंह, प्रआर. रामधनी तिवारी, प्रआर. विष्णु तिवारी, आर. अनूप कुजांम, आर. आलोक कुशवाहा, आर. राजेश द्विवेदी, आर चालक अंकित दुबे एवं सायबर सेल के आर.राजेन्द्र अहिरवार, पंकज मिश्रा, मोहित श्रीवास्तव शामिल रहें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें