https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 23 मार्च 2022

प्लास्टिक के ड्रम में मिला युवती का शव, दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना

अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत देवहरा के बसंतपुर दफाई में निवास करने वाली 20 वर्षीय युवती शव कमरें में रखे प्लास्टिक के ड्रम में मिली, जहां सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगो से पूछताछ करते हुए पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टहमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार 23 मार्च को कुसुम सिंह गोड़ 20 वर्ष ने प्रदीप सैनी उर्फ गोल्डी निवासी उत्तर प्रदेश आजमगढ़ से प्रेम विवाह की थी, और अपना घर छोड़कर उसी के साथ किराये के मकान में रहने लगी थी। जिसके बाद 17 मार्च से कुसुम सिंह के दिखाई नही देने और 23 मार्च को उसके घर से दुर्गंध आने पर आसपास के लोगो को शक हुआ, जिसके बाद लोगो ने दरवाजा खोलकर देखा तो कमरे में रखे प्लास्टिक के ड्रम में उसका शव देखा गया, ड्रम में पानी भरे होने के कारण शव पूरी तरह से फूल चुका था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं उसके साथ रहने वाला युवक प्रदीप सैनी उर्फ गोल्डी को भी आसपास के लोगो ने होली के बाद से नही देखा है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...