सोमवार, 14 मार्च 2022
सड़क निर्माण की मांग को लेकर बिजुरी दलदल मुख्य मार्ग पर वार्डवासियों ने किया चक्काजाम
सड़को के दोनो ओर लगा रहा वाहनों की कतारें, लिखित समझौते की मांग को लेकर डटे रहे रहवासी
अनूपपुर। नगर पालिका बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 बिजुरी-मनेन्द्रगढ़ मुख्य मार्ग मे बड़े-बड़े गड्ढों के कारण परेशान वार्डवासियों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर 14 मार्च की सुबह 11 बजे से मुख्य मार्ग में चक्का जाम कर दिया। जहां रात 8 बजे भी जारी हैं। जाम से सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई। सैकड़ों की संख्या में गुस्साये लोगो द्वारा चक्काजाम करने पर मौके पर तहसीलदार आर.के. सिंह एवं थाना प्रभारी बिजुरी राकेश उइके पहुंचे। गुस्सायें लोगो ने बिना नपा सीएमओं व कॉलरी के सिविल हसदेव क्षेत्र एरिया सिक्योरिटी ऑफिसर के पहुंचने व उनसे लिखित समझौता की मांग की हैं।
जाम की खबर पाकर दोपहर लगभग 4 बजे नपा बिजुरी सीएमओं मीरा कोरी सहित कॉलरी के अधिकारी पहुंचे। जहां कॉलरी द्वारा स्वयं सड़क बनाये जाने तथा इसके लिये नगर पालिका बिजुरी द्वारा एनओसी देने की बात कही। वहीं नपा सीएमओं मीना कोरी का कहना था कि अभी टेंडर फ्लो हुआ है, हम परिषद का विशेष सम्मेलन बुलायेंगें, पीआईसी की बैठक करेंगे, जिसके लिये हमें समय लगेंगा। जिसके बाद बीच का रास्ता निकालने की बात कही गई जिसपर वार्डवासियों ने लिखित समझौता करने बात कही गई, लेकिन सीएमओं ने किसी भी लिखित समझौता पर हस्ताक्षर करने से मना कर दी और वहां से चली गई। जिसके बाद खबर लिखे जाने तक आंदोलनकारी हड़ताल पर बैठे हुये है।
जानकारी के अनुसार बिजुरी नगर के वार्ड क्रमांक 7, 8 मुख्य मार्ग के क्षतिग्रस्त होने पर वार्डवासियों द्वारा लगातार सड़क बनावाये जाने की मांग की जाती रही है। जिसमें वार्डवासियों ने कई बार कलेक्टर, नगर पालिका व अनुविभागीय दंडाधिकारी कोतमा को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होने दलदल तिराहे के बिजुरी मुख्य मार्ग एवं कपिलधारा कॉलोनी मुख्य मार्ग में कोयला से लोड़ भारी वाहनों की आवाजाही के कारण सउ़क गड्डे में तब्दील हो गई। जहां सड़क में हो चले बड़े-बड़े गड्ढों के कारण आवागमन अवरूद्ध हो गया है साथ ही आये दिन दो पहिया वाहनो के साथ दुुर्घटना घटित हो रही है। वहीं लिखित शिकायतों के साथ ही वार्डवासियों ने सीएम हेल्पलाईन 181 में भी शिकायत दर्ज कराई कि बिजुरी मुख्य मार्ग होते हुये बिजुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व रेलवे स्टेशन जाने का एक मुख्य मार्ग है लेकिन उसके क्षतिग्रस्त होने से आवागमन करना दुर्भर हो गया है। लेकिन शिकायतों के बाद भी संतुष्ट निराकरण न होने पर वार्डवासियों ने सड़क न बनाये जाने पर 14 मार्च से बिजुरी दलदल मुख्य मार्ग में अनिश्चित कॉलीन हड़ताल की चेतावनी भी दी थी।
विकाश पांडेय बिजुरी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें