मंगलवार, 29 मार्च 2022
समस्याओं का निराकरण जिला स्तर पर ही कर देगें तो मामला न्यायालय तक कम पहुंचेगा- न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन
मप्र मानव अधिकार आयोग की जनसुनवाई में 25 मामले मौके पर निराकृत, 18 मामलों में अग्रिम कार्यवाही के निर्देश,
अनूपपुर। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार, 29 मार्च को कलेक्टर कार्यालय, अनूपपुर के नर्मदा सभागार में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में जिले के पहले से लंबित एवं मौके पर प्राप्त नये प्रकरणों की जनसुनवाई की। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन एवं सदस्य मनोहर ममतानी ने पूर्व लम्बित 10 प्रकरणों में 8 का निराकरण किया। मौके पर प्राप्त नये मामलों की सीधी सुनवाई में 33 प्रकरणों में 17 का त्वा रित निराकरण किया गया। आयोग जनसुनवाई में सबसे अधिक 10 प्रकारण आदिवसी कल्याीण विभाग के रहें। जिस पर आयोग ने सहायक आयुक्त् आदिवासी विभाग पीएन चतुर्बेदी को जमकर फटकार लगाते हुए दिये गये समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, मप्र मानव अधिकार आयोग में पुलिस अधीक्षक एवं जिले के मामलों के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी सीताराम सस्त्या, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.सी.राय, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, सहायक संचालक (पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग) मंजुला सेन्द्रे सहित मानव अधिकार हनन के लंबित मामलों से जुड़े विभागों के अन्य जिलाधिकारीगण एवं संबंधित मामलों के आवेदकगण मौजूद रहें।
इस दौरान आयोग के अध्यगक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि मनवीय दृष्टिकोण अपना कर आवेदको को न्याय दिलायें, अगर सभी अधिकारी आवेदको की समस्याओं का निराकरण जिला स्तर पर ही कर देगें तो मामला न्यायालय तक कम पहुंचेगा।
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन एवं सदस्य मनोहर ममतानी ने सीधी सुनवाई में जिले के पूर्व लंबित 10 प्रकरण में 08 का निराकरण मौके पर किया। नये 33 प्रकरणों में 17 का त्वासरित निराकरण कर दिया गया। आयोग द्वारा पहले से लंबित एवं निराकरण से शेष रहे 02 प्रकरणों में नये तथ्यों की क्वेरी लगाकर संबंधित विभागाधिकारियों को अग्रिम कार्यवाही कर पुनः प्रतिवेदन देने को कहा गया। इसी प्रकार नये प्राप्त प्रकरणों में से निराकरण से शेष रहे 16 प्रकरणों में आयोग द्वारा संबंधित विभागाधिकारियों को तथ्यात्मक प्रतिवेदन देने को कहा गया, ताकि इन प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण हो सके।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें