https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 3 मार्च 2022

70 फीसदी दिव्यांगता का प्रमाण पत्र नहीं बनाया तो महिला के पति ने की अभद्रता; मामला दर्ज

जिला चिकित्सालय में दिव्यांग परीक्षण बोर्ड के डॉक्टर को जान से मारने की धमकी पहले की तरह प्रमाण पत्र की थी मांग अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में गुरूवार को जिला स्तरीय दिव्यांग परीक्षण बोर्ड का आयोजन किया गया था। जहां बोर्ड के चिकित्सक सदस्यों द्वारा शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों का परीक्षण कर प्रमाण पत्र बनाए जा रहे थे। प्रमाण पत्र बनाने के दौरान डॉक्टर केवी प्रजापति को राजेश सोनी ने अभद्रता करते हुए जान से मरने की धमकी दी। जिला मुख्या लय अनूपपुर में जिला स्तरीय दिव्यांग बोर्ड द्वारा शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों का परीक्षण कर दिव्यांगता का प्रमाण पत्र बनाए गए। प्रमाण पत्र बनाने के दौरान डॉक्टर केबी प्रजापति द्वारा राखी सोनी की शारीरिक बाध्यता के आधार पर 40 प्रतिशत दिव्यांग का सर्टिफिकेट बनाया गया। दो दशक राखी सोनी का 70 प्रतिशत शारीरिक दिव्यांग का प्रमाण पत्र बना था। जिसको लेकर महिला ने आपत्ति की। डॉक्टर प्रजापति पर प्रतिशत बढ़ाने को लेकर दबाव बनाया। डॉक्टर प्रजापति द्वारा शारीरिक बाध्यता के आधार पर 40 प्रतिशत का प्रमाण पत्र बनाया गया। डॉक्टर का आरोप है कि इसका विरोध करते हुए राखी सोनी के पति राजेश सोनी ने डॉक्टर केवी प्रजापति से अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। डॉक्टरों ने जताया आक्रोश डॉक्टर के साथ हुए विवाद और अभद्र व्यवहार का विरोध चिकित्सकों के द्वारा किया गया जिसके बाद सभी चिकित्सक लामबंद होकर पुलिस सहायता केंद्र और उसके बाद कोतवाली अनूपपुर पहुंचे। जहां डॉक्टर के.वी.प्रजापति द्वारा राजेश सोनी के खिलाफ अनूपपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने राजेश सोनी के खिलाफ 353, 294, 506 एवं 3/4 चिकित्सा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...