https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 20 मार्च 2022

सोन नदी में तीन युवकों के डूबने के बाद संयुक्त टीम ने रेत खदान की जांच, कलेक्टर को सौंपा प्र‍तिवेदन

स्थान से हटकर 90 मीटर से अधिक किया खनन, मामला दर्ज दुर्घटनाओं पर खाद्य मंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना अनूपपुर। दो दिनों में तीन युवको की सोन नदी स्थित सीतापुर रेत खदान में डूबने से हुई मौत के मामले में 20 मार्च को खनिज, राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम सीतापुर रेत खदान का निरीक्षण किया, जहां निरीक्षण के दौरान एसडीएम कमलेश पुरी, एसडीओपी कीर्ति बघेल एवं खनिज विभाग के अधिकारी सहित तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर सीतापुर रेत खदान की जांच की गई। वहीं रेत खदान के ठेकेदार व उनके कर्मचारियों द्वारा लापरवाही का मामला दर्ज किया गया हैं। दो दिनों में तीन युवको के सोन नदी में डूबने की घटना को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए संपूर्ण घटना की परिस्थिति की जांच किए जाने हेतु कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर अपर जिला दंडाधिकारी सरोधन सिंह ने जांच दल गठित किया। जांच दल में अनुविभागीय दंडाधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनूपपुर कीर्ति बघेल, खनि निरीक्षक अनूपपुर ईषा वर्मा शामिल रहीं। जांच दल ने रविवार की शाम 4 बजे घटनास्थल पर पहुंचकर रेत खनन नियम शर्ते एवं घटना के वैधानिक स्थितियों के अनुसार जांच कर अभिमत सहित जांच प्रतिवेदन दिया गया जांच दल में शामिल अनुविभागीय दंडाधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी ने बताया कि सोन नदी में तीन स्था नों में जांच की गई जिसमें रेत ठेकेदार अपनी लीज से हटकर क्षेत्र में 90 मीटर से अधिक खोदाई करना पाया गया। संयुक्त टीम ने प्रतिवेदन बनाते हुए आज ही शाम 7 बजे कलेक्टर को सौंपा दिया गया। साथ ही उस क्षेत्र में को चारो तरफ से बैरीकेटिंग करा दी गई। शनिवार रात को घटना से अक्रोशित लोगों को शांत कराते हुए पुलिस अधिक्षक ने कहा था कि रेत ठेकेदार के विरुध मामला दर्ज कराया जायेगा। जिस पर रविवार को सीतापुर रेत खदान के ठेकेदार व उनके कर्मचारियों द्वारा लापरवाही पूर्वक रेत का उत्खनन कर गड्डा कर दिये जाने एवं खदान के आसपास एवं गड्डो के आसपास किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था एवं संकेतों का उपयोग नही किये जाने के कारण आलोक केवट एवं अभय द्विवेदी की खदान में डूबकर मृत्युव हो जाने के मामले में पुलिस ने शुभ शुक्ला पिता सुनील शुक्ला की शिकायत पर केजी डेवलपर्स के ठेकेदार एवं कर्मचारी पर धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। यह है मामला सीतापुर स्थित मेला स्थल में आलोक केवट, अभय द्विवेदी, हर्ष परौहा, अनुज जडिय़ा, राजवीर सिंह, कर्तिकेय तिवारी, वीरेन्द्र प्रताप सिंह पिकनिक मनाने गये हुये थे। जहां पिकनिक मनाने के दौरान शाम लगभग 5 बजे बर्तन धोने के लिये आलोक केवट व अभय द्विवेदी सोन नदी में उतर गये। जहां कुछ दूर पर केजी डेवलपर्स की रेत खदान में बने गड्ढे के पानी में नहाने के लिये आलोक केवट कूद गया और थोड़ी देर बाद डूबने लगा, जिसे बचाने के लिये उसके साथी अभय द्विवेदी ने लंबे बांस की डंडा का सहारा देकर उसे पकड़वाने में लगा, लेकिन उसको डूबते देख अभय द्विवेदी ने पानी में छलांग लगा और दी और वो भी डूब गया। बचाव व राहत कार्य में जुटे अतरिक्ता पुलिस अधिक्षक के नेतृव में होमगार्ड बचाव कार्य में जुटे रहें। वहीं लोगो ने स्थल की गहराई 20 फीट से अधिक बताई।
दुर्घटनाओं पर मंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना जिले के विभिन्न स्थानों पर होली पर्व के दौरान हुई दुर्घटनाओं में कई परिवारों को गहरे दुख का सामना करना पड़ा है। अनूपपुर सोन नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत हुई, तो वही कदमटोला पयारी में सड़क दुर्घटना में चालक सहित दो अन्य लोगों की मौत होने से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। अनूपपुर जिले से लगे हुए छत्तीसगढ़ सीमा पर रमदहा वाटरफॉल में उमरिया मानपुर के रहने वाले 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई इस दुखद समाचार की जानकारी मिलने पर प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से मृत आत्मा की शांति तथा इस दुख की घड़ी में मृतकों के परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करने की कामना की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...