https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 7 मार्च 2022

पूर्व विधायक की चेतावनी का असर: चौंथी बार हुआ ओवर ब्रिज का भूमि पूजन, जिलाध्याक्ष के कर कार्य प्रारंभ की कहीं बात

नागरिकों ने कहा लगातार झूठ से लगता हैं निर्माण के लिए पितृ संगठन को लेनी पड़ेगी जिम्मेयदारी अनूपपुर। जिला मुख्यालय में बहु प्रतीक्षित ओवर ब्रिज 2017 को भूमिपूजन होने के बाद 4 वर्ष बाद भी भूमि पूजन कर आमजनों को ठगने का काम प्रशासन जनप्रतिनिधी कर रहें हैं। सोमवार को एक बार फिर सत्ता‍ दल के नेताओं ने तामझाम कर कार्य की शुरूआत करने की नौंटकी की। जिसमें सड़क को खोद कर कार्य की शुरूआत की बात कहीं। इस पूरे कार्य में विभाग के एसडीओ पूरी तरह असहाय नजर आयें। वहीं स्थाएनिय जनों का मानना हैं कि यह ठेकेदार और विभाग का पुराना फंडा हैं जब कोई विरोध की बात करने लगता हैं तो इस तरह की नौंटकी ठेकेदार और विभाग द्वारा कार्य का दिखावा कर जनता को मूर्ख बनाने का काम करते हैं। जबकि ठेकेदार 16 अगस्ते 2021 2021से कार्य प्रारंभ का साईन बोर्ड लगा दिया था। वहीं इस ओवर ब्रिज के भूमिपूजन का इतिहास भी लिखा जा सकता हैं। पहली बार भूमिपूजन तत्तककालीन प्रभारी मंत्री संजय पाठक ने किया। दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, तीसरी बार भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवरतन बर्मा द्वारा किया गया। किन्तुर कार्य प्रारंभ नहीं हो सका। इसके बाद सत्ताम और संगठन के नेताओं को जमकर किरकिरी हुई। इससे पूर्व 13-18 सितम्बर 2021 तक पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने ओवरब्रिज निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन किया था, इसी बीच जबलपुर में आदिवासी सम्मेोलन देश के गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम बना इससे सत्ताा और संगठन दोनो घबरा कर फौरन पूर्व विधायक रामलाल रौतेल को मनाने के लिए भाजपा के संभाग प्रभारी हरिशंकर खटिक के साथ सत्तापक्ष के वरिष्ठ पदाधिकारी ने प्रशासनिक और विभागीय आश्वासनों पर धरना प्रदर्शन समाप्ति की घोषणा कराई थी। लेकिन विभाग और प्रशासन द्वारा अक्टूबर माह से कार्य आरंभ के दिए आश्वासन में अब छह माह से अधिक का समय बीत गया, कार्य आरंभ नहीं हो सका।
अब पुन:अनूपपुर पूर्व भाजपा विधायक रामलाल रौतेल अपनी ही सत्ता के प्रशासकीय अधिकारियों के खिलाफ निर्माण कार्य में हो रही विलंबता के विरोध में आवाज उठाने की तैयारी कर दी है। जहां रेलवे फाटक पर प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण कार्य आरंभ नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने नगरवासियों से 16 मार्च को एकत्रित होने का आह्वान किया है। जिस पर सत्तान और संगठन एक बार फिर इस चेतवनी से घबराकर आनन-फानन में 7 मार्च को भूमि पूजन नारियल तोड़कर तामझांम दिखा कार्य प्रारंभ करने ठेकेदार से मशीन से खुदाई कराई गई। इस पर स्थाकनिय जनों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह तो हर बार होता हैं पूर्व विधायक रामलाल रौतेल की चेतावनी के बाद फिर वहीं दोहराया जा रहा हैं। लोगों ने कहा कि रेलवे फाटक अनूपपुर नगरवासियों के लिए अब अबुझ पहेली बनकर रह गया है, लगता हैं अब इसके बाद भाजपा का पितृ संगठन संघ के पदाधिकारियों को अपने हाथों में लेकर इसे पूरा कराने का बीड़ा उठाना पड़ेगा। शायद तभी पूर्ण हो सकता हैं। जहां पिछले छह साल से रेलवे फाटक पर प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया रेलवे और राजनीतिक दवाबों की भेंट चढ़ती नजर आई है। हालात यह बने हुए हैं कि रेलवे की दो साल पूर्व मिली अनुमति और शासन द्वारा 1201 करोड़ की स्वीकृत बजट के बाद भी ठेकेदार और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित ओवरब्रिज का निर्माण कार्य आरंभ नहीं कराया जा सका है। वहीं अब दपूमरे बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत छुलहा-अनूपपुर रेलखड पर दोहरीकरण लाइन विद्युतीकृत के कार्य संचालन में घंटों तक बंद हो रही फाटक ने नगरवासियों की दुखती जख्म पर हाथ रख दिया है। पूर्व विधायक ने बताया कि यह अब अनूपपुर नगरवासियों के लिए जरूरी हो गया है कि वे प्रशासन और ठेकेदार की इस अनदेखी का खुलकर विरोध करें। रेलवे का नियमित कार्य चलता रहता है, वर्तमान में रेलवे फाटक अनूपपुर 24 घंटे में 10-12 घंटे तक बंद हो रही है। इससे शहर के मध्यम से गुजरी रेलवे लाइन के चंद फांसलों को तय करने में लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 अगस्त 2016 को अनूपपुर में आयोजित आमसभा में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की घोषणा की थी। 14 दिसम्बर 2016 को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई और 8 मई 2017 को तत्कालीन प्रभारी मंत्री एवं मेरे (रामलाल रौतेल तत्कालीन विधायक अनूपपुर) द्वारा भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। लेकिन इसके बाद मुआवजा व अन्य मामलों में निर्माण कार्य अटक गया। इसमें भी शासन ने 2017 में 7 करोड़ 53 लाख की मुआवजा राशि का प्रभावित भू स्वामियों के बीच वितरण कार्य कराया। इसके बाद मेसर्स श्रीराम कंस्ट्रक्शन द्वारा कार्य प्रारंभ करने की तिथि 16 अगस्त की घोषणा करते हुए सूचना पट भी लगा दिए। लेकिन आज तक कोई निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो सका है। ओवरब्रिज निर्माण को लेकर विभाग भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है। पूर्व विधायक ने ओवरब्रिज निर्माण नहीं होने पर एक बार फिर सत्ता संगठन को आमजनों के लिए खिलाफ में उतरेंगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...