https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 12 मार्च 2022

पिकअप में लोड़ 15 बोरी कोयला पुलिस ने किया जब्त,आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हरद ओसीएम बंद पड़ी खदान से कोयला अवैध उत्खनन कर उसे बिक्री करने हेतु जमुना कॉपरेटिव के पास पिकअप क्रमांक एमपी 65 जीए 2081 में 15 बोरी कोयला लोड़ कर रखा था, जिसे पुलिस ने 12 मार्च को जब्त करते हुए चालक गणेश प्रसाद बैगा पिता हीरालाल बैगा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 379, 414 एवं खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 4/21 के तहत मामला दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की जमुना क्वापरेटिव के पास पिकअप का चालक गणेश प्रसाद बैगा पिता हीरालाल बैगा निवासी बदरा बस स्टैंण्ड द्वारा हरद ओसीएम बंद पडी खदान से कोयला का अवैध तरीके से उत्खनन कर उसे पिकअप मे लोड कर बिक्री करने के लिये ग्राहक खोज रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पिकअप क्वापरेटिव के अंदर गैलरी मे संधिग्द हालत मे खडी थी तथा उसका चालक गणेश प्रसाद बैगा गाडी मे बैठा था, जिस पर पुलिस ने पिकअप वाहन की जांच की गई तो वाहन के अंदर 15 बोरी कोयला लोड़ था, जिसके बाद पुलिस ने वाहन चालक से वाहन में लोड़ कोयले से संबंधित दस्तावेज की मांग की गई। जहां मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज नही दिखाने पर पुलिस ने पिकअप वाहन सहित कोयले को जब्त कर उसे थाना परिसर में लाते हुए चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सावन में दिखा नाग-नागिन का प्रेम मिलन, देखने के लिए उमड़े लोग

अनूपपुर। सावन महीना शुरू होते ही नाग-नागिन का जिक्र होना भी शुरू हो जाता है, यह महीना भगवान शिव के अलावा नाग की भी पूजा होती है। सावन मास मे...