https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 28 मार्च 2022

तीसरी लाईन व अन्य कार्य से अनूपपुर से गुजरने वाली 10 गाड़ियों का परिचालन 37 दिनों तक पूणत:रहेगा बंद

अनूपपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा विभिन्न सेक्शनों में अधोसंरचना विकास तथा संरक्षा से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। जिससे अनूपपुर से गुजरने वाली 10 यात्री गाड़ियों का परिचालन 37 दिनों के लिए पूर्णत:बंद रहेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के अनुसार अनूपपुर,कटनी,जबलपुर एवं सतना के बीच विभिन्न सेक्शनों में अधोसंरचना विकास तथा संरक्षा संबंधित कार्य होने के फलस्वातरूप सोमवार 28 मार्च से 4 मई तक यानि 37 दिनों तक अनूपपुर जंक्संन से गुजरने वाली 5 जोड़ी ट्रेन रद्द की गई हैं। जिसमें 28 मार्च से 03 मई तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 28 मार्च से 03 मई तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 28 मार्च से 03 मई तक, रींवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस 29 मार्च से 04 मई तक, जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 28 मार्च से 03 मई तक, अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 29 मार्च 2022 से 04 मई 2022 तक, 28 मार्च, 04, 11, 18, 25 अप्रैल व 02 मई 2022 को नांदेड़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 30 मार्च, 06, 13, 20, 27 अप्रैल व 04 मई को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस, 30 मार्च, 06, 13, 20 व 27 अप्रैल को रानी कमलापति(हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज) -सांतरागाछी एक्सप्रेस एवं 31 मार्च, 07, 14, 21 व 28 अप्रैल 2022 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

2 टिप्‍पणियां:

  1. मीडिया को उक्त अवधि में कितनी मालगाड़ियां चली इसे भी उजागर करना चाहिए ! रेल मंत्रालय एक रणनीति के तहत यात्रियों को परेशान कर रहा है ! शादी का सीजन शुरू होते ही यात्री गाड़ी बन्द, दूसरी ओर कोयला लोड मालगाड़ी आरम्भ वो भी 174 डिब्बों के साथ ! सारनाथ से पहले बिलासपुर भोपाल जाती है किन्तु सारनाथ बन्द नहीं हुआ बिलासपुर भोपाल बन्द हो गया ! अम्बिकापुर से अनूपपुर के लिए सिर्फ एक गाड़ी है अम्बिकापुर जबलपुर उसे भी बन्द किया गया है जबकि बिलासपुर इंदौर चालू रहेगी !

    जवाब देंहटाएं
  2. सादी का सीजन है इतना लम्बा बंद ठीक नही है रेल्वे को विचार करना चाहिए

    जवाब देंहटाएं

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...