https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 24 मार्च 2022

बिजुरी महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाये जाने को लेकर भाराछासं ने सौंपा ज्ञापन, मांगे पूर्ण नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतवनी

अनूपपुर। बिजुरी महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाये जाने को लेकर 24 मार्च को राष्ट्रीय छात्र संगठन बिजुरी इकाई ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा रजिस्टार के नाम महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।साथ ही कहा कि मांगे पूर्ण नहीं होने पर भाराछासं उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन बिजुरी इकाई कोतमा विधायक सुनील शराफ एवं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजय सोनी के निर्देश पर कोतमा विधानसभा अध्यक्ष नीतीश मंडल एवं अतुल शुक्ला के नेतृत्व में गुरूवार को बिजुरी महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग को लेकर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के रजिस्टार के नाम महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेताओं ने बताया कि शासकीय बिजुरी महाविद्यालय में लगभग 900 छात्र छात्राएं नियमित रूप से महाविद्यालय में अध्यनरत है, और लगभग सभी छात्र छात्राएं ग्रामीण अंचलों से आते हैं। जबकि बिजुरी का परीक्षा केंद्र शास. महाराणा मार्तंड सिंह महाविद्यालय कोतमा कर दिया गया हैं। बिजुरी से कोतमा की दूरी लगभग 40 किलोमीटर हैं, जहं आवागमन की भी उचित व्यवस्था नहीं होने से छात्र-छात्राएं कैसे निर्धारित समय में परीक्षा केंद्रों तक पहुंच पाएंगे। जिससे बच्चों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...