https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 28 मार्च 2022

कॉलरी खदान से तांबा का केबिल चोरी करते तीन गिरफ्तार

अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित 9/10 कोयला खदान जमुना में कुछ व्यक्ति कॉलरी के तांबा का केबल चोरी करने वालो तीन लोगो को पकड़ते हुये उनके कब्जे से तांबा का केबल अनुमानित कीमत 25 हजार जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ धारा 379, 411, 414, 34 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। जानकारी अनुसार भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित 9/10 कोयला खदान जमुना में कुछ व्यक्ति कॉलरी के तांबा का केबल चोरी की सूचना पर पुलिस ने ग्राम जमुना के जंगल में घेराबंदी करते हुए तीन लोगो जिनमें सहजाद अली उर्फ राजा मुसलमान पिता स्व. महबूब अली निवासी घोडा दफाई भालूमाड़ा, गुल्लू कोल उर्फ कमला प्रसाद पिता देवलाल निवासी कदम टोला कोतमा तथा कृष्ण कुमार बैगा उर्फ गुड्डू बैगा निवासी कदम टोला कोतमा को पकड़ते हुये उनके कब्जे से कॉलरी के तांबा का केबल अनुमानित कीमत 25 हजार जब्त करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ धारा 379, 411, 414, 34 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...