https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 8 मार्च 2022

रिश्तेदारी से घर वापस जा रहे बाइक को ट्रक ने कुचला, तीन की मौत

अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लपटा मुख्य मार्ग के पास 7 मार्च की रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी, जहां बाइक में सवार दो लोगो की मौके पर ही मौत व एक की हालत गंभीर होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।,8 मार्च को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव का पोस्ट मार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार ग्राम रटगा थाना मरवाही छत्तीसगढ़ से बाइक में सवार तीन लोग जिनमें प्रेमलाल पिता भूषण दास पनिका 21 वर्ष, राम कुमार पिता रामशरण पनिका 42 वर्ष एवं भारत लाल पिता शंकर लाल पनिका 35 वर्ष तीनों बाइक में बैठ कर अपनी रिश्तेदारी ग्राम ठोड़ीपानी आये हुये थे, जहां से रात अपने घर जाते समय ग्राम लपटा बस स्टैण्ड के पास पेड्रा से अनूपपुर की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएफ 9996 का चालक तेज रफ्तार लापरवाही पूर्व ट्रक चलाते हुए बाइक को ठोकर मार दी, दुर्घटना में प्रेमलाल पिता भूषण दास तथा रामकुमार पिता रामभूषण की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। जिसकी सूचना आसपास के लोगो ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार करते हुए दोनो शवों को पोस्मारर्टम के लिए भेजा, गंभीर रूप से घायल हुये भारत लाल पनिका को जैतहरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान 8 मार्च को प्रेमलाल की मौत हो गई। पूरे मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...