https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 18 मार्च 2022

बायलर की ट्यूब लीकेज होने से अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई की 210 मेगावाट का विद्युत उत्पांदन ठप्पर

अनूपपुर। अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई की 210 मेगावाट यूनिट की बायलर की ट्यूब फट जाने से बिजली उत्पादन शुक्रवार की दोपहर 2 बजे से ठप पड़ हैं जिसे चालू होने में तीन दिन का समय लगेंगा। ज्ञात हो कि 19 नवम्बयर 2021 को भी बायलर की ट्यूब में लीकेज आने से विद्युत उत्पाीदन बंद रहा हैं। जानकारी अनुसार चचाई में स्थित अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र में 210 मेगावाट की यूनिट शुक्रवार 18 मार्च की दोपहर 2 बजे अचानक तेज धमाके के साथ बायलर की ट्यूब में लीकेज आ गया और यूनिट को बंद करना पड़ा। मुख्य अभियंता अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई एएच रिजवी ने बताया कि बायलर की ट्यूब लीकेज होने से विद्युत उत्पाभदन बंद हैं। अधिकारी यूनिट के सुधार में लग गए हैं, सुधार कार्य में 3 दिनों का समय लगेंगा। यूनिट को पुनः विद्युत परिचालन में लाने में समय के साथ जो फर्नेस ऑयल का उपयोग किया जाएगा। विद्युत उत्पाहदन बंद होने से प्रदेश में बिजली की कमी आई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...