https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 28 मार्च 2022

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 33 प्रकरणों पर 175 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त

अनूपपुर। जिले के विभिन्न थानों में लगातार मादक पदार्थो की अवैध बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 28 मार्च को विभिन्न थानों में 33 प्रकरण दर्ज करते हुये लगभग 175 लीटर अवैध महुआ शराब व 12 पाव देशी शराब आरोपियों से जब्त करते हुए कार्यवाही की गई है। जिसमें कोतमा थाने में 6 प्रकरणों में 31 लीटर, अमरकंटक थाना में 6 प्रकरणों में 35 लीटर, कोतवाली अनूपपुर में 3 प्रकरणों में 18 लीटर, चचाई थाना में 4 प्रकरणों पर 30 लीटर, जैतहरी थाना में 4 प्रकरणों में 24 लीटर, बिजुरी थाना में 4 प्रकरणों में 9 लीटर महुआ एवं 12 पाव देशी, भालूमाड़ा थाना में 4 प्रकरणों में 22 लीटर व रामनगर थाना में एक प्रकरण में 6 लीटर महुआ शराब आरोपियों से जब्त करते हुए 34 आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार हाथ भट्टी शराब की अवैध बिक्री को लेकर कोतवाली पुलिस ने सावित्री बाई पति स्व. संतोष कंजर 52 निवासी ग्राम भोलगढ़ के कब्जे से 6 लीटर, विकास सिंह पिता रमेश सिंह 18 निवासी ग्राम खाड़ा वार्ड 15 के कब्जे से 6 लीटर, वीरेन्द्र सिंह पिता स्व. शम्भू सिंह 30 वर्ष निवासी वार्ड 4 ग्राम पोड़ी बरबसपुर के कब्जे से 6 लीटर, थाना चचाई क्षेत्र अंतर्गत बूटी बाई पति अघनू कोल 45 ग्राम चकेठी से 6 लीटर, अत्तू कोल पिता स्व. पड़सू कोल 50 निवासी ग्राम मेडिय़ारास से 6 लीटर, कतहुरा कोल पिता छोट़ुआ कोल 34 ग्राम मेडिय़ारास के कब्जे से 6 लीटर, तिर्थी बाई पति रामपाल कोल 50 वर्ष ग्राम चकेठी से 6 लीटर, अरविंद सिंह गोड़ पिता लोकनाथ सिंह 27 निवासी ग्राम खम्हरिया से 6 लीटर, थाना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत सोनू केवट पिता जोगू केवट 23 वर्ष निवासी सिकटाटोला बुढ़ानपुर से 5 लीटर, राजवती ङ्क्षसह गोड़ पति भगवानदास गोड़ 37 निवासी गणेश नगर गोविंदा कॉलरी से 5 लीटर, मोहनलाल साहू पिता ददनू साहू 55 वर्ष निवासी श्रमिक नगर से 5 लीटर, संतोष सोनी पिता स्व. राम खिलावन सोनी 48 वर्ष निवाससी मुखर्जी चौक पुराना पेट्रोल पंप के पास से 5 लीटर, उमेश केवट पिता राजू केवट 28 वर्ष सिकटाटोला बुढ़ानपुर से 6 लीटर, सावित्री केवट पति कुंज बिहारी केवट 40 वर्ष निवासी सिटकाटोला बुढ़ानपुर से 5 लीटर, थाना अमरकंटक क्षेत्र अंतर्गत फूलबाई जोगी पति स्व. इंद्रपाल जोगी 57 वर्ष निवासी वार्ड 3 हिण्डालको से 6 लीटर, जमुना प्रसाद पिता भगवानदास यादव 30 वर्ष निवासी ग्राम बिजौरा से 5 लीटर, सरोज बाई पिता स्व. बिहारीलाल पिटानिया 45 वर्ष निवासी वार्ड 11 बैंकटोला अमरकंटक से 6 लीटर, आरती बाई रजक पति मोतीराम रजक 38 वर्ष निवासी वार्ड 15 जमुनादादर से 6 लीटर, थाना करनपठार क्षेत्र अंतर्गत कृष्णपाल ङ्क्षसह पिता शोभे सिंह 41 वर्ष निवासी ग्राम बेनीबारी मट्टाटोला से 6 लीटर, मुकेश ङ्क्षसह मार्को पिता मोतीलाल 32 वर्ष निवासी ग्राम दमेहड़ी पीपरटोला से 6 लीटर, थाना बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत सुजीत सिंह केवट पिता केशलाल 24 निवासी ठोड़ीटोला रामनगर के कब्जे से ग्राम बेलिया में 12 पाव देशी, लालदास जायसवाल पिता सीताराम 38 वर्ष निवासी सीएमपीडीआई कैंप बिजुरी से 3 लीटर, रामकृष्ण प्रधान पिता स्व. दलवीर सिंह 48 वर्ष निवासी बेलियाछोट से 3 लीटर, दुर्गावती सिंह गोड़ पति स्व. छोटेलाल 55 वर्ष निवासी सीएमपीडीआई कैंप बिजुरी से 3 लीटर, थाना भालूमाड़ा क्षेत्र अंतर्गत नानबाई कोल पति स्व. रघुवर कोल 40 वर्ष निवासी वार्ड 14 लाईन दफाई भालूमाड़ा से 6 लीटर, बिरझू कोल पिता सम्हारू कोल 35 वर्ष निवासी भर्राटोला सकोला से 6 लीटर, तुलाराम केवट पिता दयाराम उम्र 51 वर्ष निवासी फुनगा वार्ड 14 से 4 लीटर, सुशीला भास्कर पति शिवेन्द्र भास्कर 32 वर्ष वार्ड 18 सुदंर नगरी भालूमाड़ा से 6 लीटर एवं रामनगर थाना में अनीता गोड़ पति भंवर ङ्क्षसह 35 वर्ष निवासी फूलसाय दफाई पौराधार के कब्जे से 6 लीटर महुआ शराब जब्त करते हुए सभी 33 आरोपियों के खिलाफ धारा 34 ए आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...