https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 27 मार्च 2022

पुरानी पेंशन बहाली हेतु संयुक्त मोर्चा ने ज्ञापन सौंप कर किया आन्दोलन की शरूआत

अनूपपुर। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले रविवार को मप्र के सभी जिलों के एन.पी.एस. प्राप्त अधिकारी/ कर्मचारियों ने अपने- अपने जिलों में ज्ञापन सौपा हैं। अनूपपुर में संयुक्त मोर्चा ने धरना देकर मुख्यनमंत्री के नाम अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को ज्ञापन सौपा हैं। संयुक्त मोर्चा के जिलाध्याक्ष संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 27 मार्च को प्रदेश भर के एन.पी.एस.प्राप्त अधिकारी/कर्मचारियो के साथ अनूपपुर में सोन नदी के किनारे शिव मंदिर परिसर से पुरानी पेंशन प्राप्त करने के लिए आंदोलन का बिगुल फूंका हैं। जिले भर से आए हजारों की संख्या में एनपीएस प्राप्त कर्मचारियों ने विशाल आमसभा कर शासन से मांग की है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र एवं पंजाब की तर्ज पर प्रदेश में भी पुरानी पेंशन बहाल की जाए। इसके पहले समस्त संगठनों ने शिव मंदिर परिसर में संकल्प लिया कि जब तक मध्यप्रदेश शासन हमारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को पूरा नहीं करती तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा।
संयुक्त मोर्चा के जिलाध्याक्ष ने बताया कि 2005 के बाद नियुक्त म.प्र. के सभी अधिकारी/कर्मचारियों को एन.पी.एस.प्राप्त हो रही है जो शेयर बाजार पर आधारित है। जिसमें सेवानिवृत्ति पश्चात केवल 700 से 1500 रूपये मासिक पेंशन प्राप्त होती है, वह भी पेंशन नही बल्कि हमारी 40 प्रतिशत शेष राशि का 5 प्रतिशत ब्याज है। जिसे लेकर आज सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने अपने हक के लिए हुंकार भरी है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि बुढ़ापे के सहारे के लिये पुरानी परिवार पेंशन किसी भी कीमत पर लेकर रहेंगे। कई राज्यों में पुरानी पेंशन लागू हो गई है। म.प्र. में भी यह पेंशन लागू हो इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों के साथ साथ अनूपपुर जिले में भी सभी अधिकारी कर्मचारियो ने कलेक्टर के माध्यलम से अपनी एक सूत्रीय मांग 2005 के बाद नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों तथा नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता मान्य करते हुये पुरानी पेंशन बहाली का ज्ञापन सौंपा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...