https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 9 मार्च 2022

आयुक्त, रेलवे सेफ्टी ने किया निगौरा-अनूपपुर तीसरी लाइन विद्युतीकृत का किया निरीक्षण

अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे द्वारा विगत कुछ वर्षों मे अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास से जुड़े अनेक कार्य तीव्र गति से किये जा रहे हैं। बिलासपुर मंडल में नई रेललाइन, दोहरीलाइन, तीसरीलाइन एवं चौथीलाइन का कार्य भी व्यापक स्तर पर किए जा रहा हैं। बुधवार को पेण्ड्रारोड-अनूपपुर स्टेशनों के मध्य 50.10 किमी विद्युतीकृत तीसरीलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है जिसके अंतर्गत निगौरा-अनूपपुर स्टेशनों के मध्य 22.50 किमी विद्युतीकृत नई तीसरीलाइन का कार्य पूरा कर लिया गया है। लाइन बिछाने के उपरांत इंटरलाकिंग सहित सम्पूर्ण कार्य पूरा होने के पश्चात् आयुक्त रेलवे सेफ्टी द्वारा निरीक्षण किया। इस निरिक्षण के बाद आयुक्त रेलवे सेफ्टी की अनुमति के बाद ही लाइनों पर गाडियों का परिचालन प्रारंभ होगा है। इस नई तीहरीकरण लाइन पर यातायात प्रारंभ होने से सवारी गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आएगी। निरिक्षण में एसई सर्कल के आयुक्त, रेलवे सेफ्टी एस.मित्रा 09 मार्च को तीहरीकरण लाइन का निरीक्षण दल के साथ विशेष गाडी से निगौरा पहुंचे। निगौरा स्टेशन में निरीक्षण करने के पश्चात उन्होंने नई लाइन का मोटर ट्राली निरीक्षण एवं आब्जर्वेशन कार के साथ स्पीड ट्रायल किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इंटरलाकिंग के साथ ही साथ परिचालन एवं संरक्षा से जुडे सभी पहलुओं का गहन अध्ययन तथा निरीक्षण किये तथा अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। आयुक्त, रेलवे सेफ्टी से अनुमति मिलते ही इस तीसरीलाइन पर निर्बाध रूप से सवारी एवं मालगाडियों का परिचालन होगा जिससे परिचालन में गतिशीलता आएगी। निरीक्षण दल में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण)आरएन सुनकर, मंडल रेल प्रबंधक अलोक सहाय सहित मंडल तथा मुख्यालय के संबंधित विभागों के अनेक अधिकारी शामिल रहें।

मंगलवार, 8 मार्च 2022

यूक्रेन से कोतमा पहुंचे हिमांशु सराफ ने कहा भारत का झंडा लेकर हमारे साथ पाकिस्तानी भी आए

यूक्रेन से सकुशल वापस आने पर जमकर हुआ स्वागत अनूपपुर। यूक्रेन में पढ़ने वाले जिले के कोतमा नगर के निवासी हिमांशु सराफ पिता लालाराम सराफ 8 मार्च को सकुशल अपने नगर पहुंचने पर परिजनों ने आरती उतारी, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों,राजनीतिक दलो के नेताओं सहित स्था निय पुलिस द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, नपा अध्यक्ष मोहनी वर्मा, उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा, हनुमान गर्ग, सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन सहित अन्यि लोगों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने पटाखे फोड़कर मिष्ठान वितरण किया। 8 मार्च को नर्मदा एक्सप्रेस से जैसे ही हिमांशु सोनी अनूपपुर रेलवे स्टेशन उतरे वैसे ही स्टेशन मास्टर ने हिमांशु सोनी को फूल की माला पहना कर उनका स्वागत किया। रेलवे स्टेशन में लेने के लिए हिमांशु की मां मीना सोनी पिता लालाराम सोनी राजेंद्र कुमार सोनी भाई आदित्य कुमार सोनी लेने रेलवे स्टेशन अनूपपुर पहुंचे। छात्र हिमांशु सोनी ने बताया कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध क्षेत्र से बाहर निकालने में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दबदबे से उनके साथ पाकिस्तानी छात्र भी भारत के झंडे के सहारे वापस आए हैं। इसके लिए भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।
हिमांशु सोनी ने बताया कि 15 फरवरी को हमें दूतावास से यूनिवर्सिटी के लिए मैसेज आया कि जो भी छात्र भारत के हैं वह घर जाना चाहते हैं तो अपने खर्चे पर वापस चले जाएं जल्दी रूस यूक्रेन के बीच युद्ध छेड़ने वाला है लेकिन हम लोग जब विमान की का किराया पता करने गए तो किराया एक से डेढ़ लाख रुपए लग रहा था जिसके कारण हम नहीं फस गए वही हमारी यूनिवर्सिटी में यूएस के भी छात्र थे उन्हें वहां की सरकार ने वापस बुला लिया था। हम लोग काफी परेशान हो गए हमें लग रहा था कि हम वापस अपने देश कैसे पहुंचेंगे लेकिन जब हमें यह जानकारी लगी कि भारत सरकार अपने खर्चे से यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय छात्रों को वापस ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर रही है तब हमारे चेहरे में मुस्कुराहट आई। हिमांशु ने बताया कि जब हम लोग यूनिवर्सिटी से वापस भारत आने के लिए निकले तो ट्रेन के सफर में ओडेसा के पास रात में ट्रेन रुक गई है और बाहर से रूसी सैनिक ट्रेन के दरवाजे खुलवाने लगे लेकिन जब हम लोगों ने खिड़की खोली और भारत का झंडा दिखाएं तो रूसी सेना वापस चले गई उसके बाद हम लोग हंगरी पहुंचे और वहां पर 3 दिन रुकने के बाद भारत सरकार ने अपने विमान से हमें वापस भारत बुला लिया। उसने बताया कि हम जब यूनिवर्सिटी से बंकर जाते थे तो 10 से 15 दिन के खाने का सामान साथ में रख लेते थे हमें ऐसा लगता था कि कहीं हम लोग को बंकर में ही न बिताना पडे। हिमांशु सोनी ने बताया कि जब हम लोग यूक्रेन में फंसे थे और हम डर के साए में जी रहे थे उस वक्त हमारा हौसला हमारे माता-पिता एवं परिजनों के साथ ही स्था निय पत्रकार भरत मिश्रा ने हौसला बढ़ाते हुए कहा कि घबराओ नहीं कुछ नहीं होगा हम सब तुम्हारे साथ हैं जल्दी भारत सरकार सभी छात्रों को वापस बुलाने की प्रक्रिया शुरू कर रही है और जल्दी तुम वापस भारत आ जाओगे तुम्हें कुछ नहीं होगा। हिमांशु सोनी ने बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने एक अभिभावक की तरह लगातार सर्म्प क में रहें। साथ ही थाना प्रभारी अजय बैगा फोन पर संपर्क बनाए हुए थे और जानकारी लेते रहते थे। एक और जहां भारत सरकार तथा राज्य की सरकारें यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सकुशल वापस ला रही है वही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अपने प्रदेश के छात्रों को प्लेन एवं ट्रेन तथा अन्य साधनों से अपने खर्चे पर उनके घरों तक भेजने की व्यवस्था कर रहे हैं लेकिन उनके मातहत कर्मचारी उनकी योजनाओं पर पलीता लगाने में लगे हुए हैं यूक्रेन से वापस मुंबई पहुंचने पर जब हिमांशु सोनी मुंबई एयरपोर्ट में लगे मध्य प्रदेश के सहायता केंद्र में पहुंचे और उनसे जानकारी ली कि हमें भेजने की क्या व्यवस्था है तो वहां पर बैठे सुरक्षा ऑफिसर का कहना था कि सरकार की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं है बस इतनी व्यवस्था है कि आप लोगों को हम एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन तक ही पहुंचा सकते हैं। काफी हस्तांक्षेप के बाद अधिकारी ने मुंबई से इंदौर तक के लिए प्लेन में सरकार के खर्चे पर भेजने की व्यवस्था की। उसके बाद छात्र हिमांशु सोनी इंदौर से कोतमा तक पहुंचा।

रिश्तेदारी से घर वापस जा रहे बाइक को ट्रक ने कुचला, तीन की मौत

अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लपटा मुख्य मार्ग के पास 7 मार्च की रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी, जहां बाइक में सवार दो लोगो की मौके पर ही मौत व एक की हालत गंभीर होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।,8 मार्च को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव का पोस्ट मार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार ग्राम रटगा थाना मरवाही छत्तीसगढ़ से बाइक में सवार तीन लोग जिनमें प्रेमलाल पिता भूषण दास पनिका 21 वर्ष, राम कुमार पिता रामशरण पनिका 42 वर्ष एवं भारत लाल पिता शंकर लाल पनिका 35 वर्ष तीनों बाइक में बैठ कर अपनी रिश्तेदारी ग्राम ठोड़ीपानी आये हुये थे, जहां से रात अपने घर जाते समय ग्राम लपटा बस स्टैण्ड के पास पेड्रा से अनूपपुर की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएफ 9996 का चालक तेज रफ्तार लापरवाही पूर्व ट्रक चलाते हुए बाइक को ठोकर मार दी, दुर्घटना में प्रेमलाल पिता भूषण दास तथा रामकुमार पिता रामभूषण की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। जिसकी सूचना आसपास के लोगो ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार करते हुए दोनो शवों को पोस्मारर्टम के लिए भेजा, गंभीर रूप से घायल हुये भारत लाल पनिका को जैतहरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान 8 मार्च को प्रेमलाल की मौत हो गई। पूरे मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है।

सोमवार, 7 मार्च 2022

पूर्व विधायक की चेतावनी का असर: चौंथी बार हुआ ओवर ब्रिज का भूमि पूजन, जिलाध्याक्ष के कर कार्य प्रारंभ की कहीं बात

नागरिकों ने कहा लगातार झूठ से लगता हैं निर्माण के लिए पितृ संगठन को लेनी पड़ेगी जिम्मेयदारी अनूपपुर। जिला मुख्यालय में बहु प्रतीक्षित ओवर ब्रिज 2017 को भूमिपूजन होने के बाद 4 वर्ष बाद भी भूमि पूजन कर आमजनों को ठगने का काम प्रशासन जनप्रतिनिधी कर रहें हैं। सोमवार को एक बार फिर सत्ता‍ दल के नेताओं ने तामझाम कर कार्य की शुरूआत करने की नौंटकी की। जिसमें सड़क को खोद कर कार्य की शुरूआत की बात कहीं। इस पूरे कार्य में विभाग के एसडीओ पूरी तरह असहाय नजर आयें। वहीं स्थाएनिय जनों का मानना हैं कि यह ठेकेदार और विभाग का पुराना फंडा हैं जब कोई विरोध की बात करने लगता हैं तो इस तरह की नौंटकी ठेकेदार और विभाग द्वारा कार्य का दिखावा कर जनता को मूर्ख बनाने का काम करते हैं। जबकि ठेकेदार 16 अगस्ते 2021 2021से कार्य प्रारंभ का साईन बोर्ड लगा दिया था। वहीं इस ओवर ब्रिज के भूमिपूजन का इतिहास भी लिखा जा सकता हैं। पहली बार भूमिपूजन तत्तककालीन प्रभारी मंत्री संजय पाठक ने किया। दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, तीसरी बार भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवरतन बर्मा द्वारा किया गया। किन्तुर कार्य प्रारंभ नहीं हो सका। इसके बाद सत्ताम और संगठन के नेताओं को जमकर किरकिरी हुई। इससे पूर्व 13-18 सितम्बर 2021 तक पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने ओवरब्रिज निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन किया था, इसी बीच जबलपुर में आदिवासी सम्मेोलन देश के गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम बना इससे सत्ताा और संगठन दोनो घबरा कर फौरन पूर्व विधायक रामलाल रौतेल को मनाने के लिए भाजपा के संभाग प्रभारी हरिशंकर खटिक के साथ सत्तापक्ष के वरिष्ठ पदाधिकारी ने प्रशासनिक और विभागीय आश्वासनों पर धरना प्रदर्शन समाप्ति की घोषणा कराई थी। लेकिन विभाग और प्रशासन द्वारा अक्टूबर माह से कार्य आरंभ के दिए आश्वासन में अब छह माह से अधिक का समय बीत गया, कार्य आरंभ नहीं हो सका।
अब पुन:अनूपपुर पूर्व भाजपा विधायक रामलाल रौतेल अपनी ही सत्ता के प्रशासकीय अधिकारियों के खिलाफ निर्माण कार्य में हो रही विलंबता के विरोध में आवाज उठाने की तैयारी कर दी है। जहां रेलवे फाटक पर प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण कार्य आरंभ नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने नगरवासियों से 16 मार्च को एकत्रित होने का आह्वान किया है। जिस पर सत्तान और संगठन एक बार फिर इस चेतवनी से घबराकर आनन-फानन में 7 मार्च को भूमि पूजन नारियल तोड़कर तामझांम दिखा कार्य प्रारंभ करने ठेकेदार से मशीन से खुदाई कराई गई। इस पर स्थाकनिय जनों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह तो हर बार होता हैं पूर्व विधायक रामलाल रौतेल की चेतावनी के बाद फिर वहीं दोहराया जा रहा हैं। लोगों ने कहा कि रेलवे फाटक अनूपपुर नगरवासियों के लिए अब अबुझ पहेली बनकर रह गया है, लगता हैं अब इसके बाद भाजपा का पितृ संगठन संघ के पदाधिकारियों को अपने हाथों में लेकर इसे पूरा कराने का बीड़ा उठाना पड़ेगा। शायद तभी पूर्ण हो सकता हैं। जहां पिछले छह साल से रेलवे फाटक पर प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया रेलवे और राजनीतिक दवाबों की भेंट चढ़ती नजर आई है। हालात यह बने हुए हैं कि रेलवे की दो साल पूर्व मिली अनुमति और शासन द्वारा 1201 करोड़ की स्वीकृत बजट के बाद भी ठेकेदार और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित ओवरब्रिज का निर्माण कार्य आरंभ नहीं कराया जा सका है। वहीं अब दपूमरे बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत छुलहा-अनूपपुर रेलखड पर दोहरीकरण लाइन विद्युतीकृत के कार्य संचालन में घंटों तक बंद हो रही फाटक ने नगरवासियों की दुखती जख्म पर हाथ रख दिया है। पूर्व विधायक ने बताया कि यह अब अनूपपुर नगरवासियों के लिए जरूरी हो गया है कि वे प्रशासन और ठेकेदार की इस अनदेखी का खुलकर विरोध करें। रेलवे का नियमित कार्य चलता रहता है, वर्तमान में रेलवे फाटक अनूपपुर 24 घंटे में 10-12 घंटे तक बंद हो रही है। इससे शहर के मध्यम से गुजरी रेलवे लाइन के चंद फांसलों को तय करने में लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 अगस्त 2016 को अनूपपुर में आयोजित आमसभा में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की घोषणा की थी। 14 दिसम्बर 2016 को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई और 8 मई 2017 को तत्कालीन प्रभारी मंत्री एवं मेरे (रामलाल रौतेल तत्कालीन विधायक अनूपपुर) द्वारा भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। लेकिन इसके बाद मुआवजा व अन्य मामलों में निर्माण कार्य अटक गया। इसमें भी शासन ने 2017 में 7 करोड़ 53 लाख की मुआवजा राशि का प्रभावित भू स्वामियों के बीच वितरण कार्य कराया। इसके बाद मेसर्स श्रीराम कंस्ट्रक्शन द्वारा कार्य प्रारंभ करने की तिथि 16 अगस्त की घोषणा करते हुए सूचना पट भी लगा दिए। लेकिन आज तक कोई निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो सका है। ओवरब्रिज निर्माण को लेकर विभाग भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है। पूर्व विधायक ने ओवरब्रिज निर्माण नहीं होने पर एक बार फिर सत्ता संगठन को आमजनों के लिए खिलाफ में उतरेंगें।

102 उप स्वास्थ्य केन्द्र में 7 लाख की राशि से 12 तरह के कार्यो की मरम्तल के नाम पर सिर्फ बाहरी रंग-रोगन

ठेकेदार व उपयंत्री की जोड़ी ने बाहरी दीवारों को चमका कर किया कोरम पूरा अनूपपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जीर्णशीर्ण हो चुके उपस्वास्थ्य केन्द्रों के मरम्त के लिए स्वीकृत की गई राशि पर ठेकेदार व एनएचएम उपयंत्री द्वारा करायें जा रहें कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्र चिन्ह खड़ा हो गया हैं, वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण उपस्वास्थ्य केन्द्रों में सिर्फ बाहरी रंग-रोगन का कार्य करते हुए शासकीय राशि का आहरण करने पूरा जुगत बनाये है। आश्चर्य की बात है कि ब्लॉक स्तर के किसी भी अधिकारियों को उप स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहे मरम्त के संबंध में कोई जानकारी नही है, जिला स्तर से हमें इस संबंध में कोई भी जानकारी से अवगत नही कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग का यह कोई नया कारनामा नही है बल्कि आये दिन अपने करनामों के कारण स्वास्थ्य विभाग सुर्खियों में रहता है। जानकारी अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स हेतु जिले के चिन्हित उप स्वास्थ्य केन्द्रों के जीर्णशीर्ण वनों को उनके पुननिर्माण हेतु प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द्रों को लगभग 7 लाख रूपए की राशि स्वीकृत किया गया था। जिनमें रंग-रोगन, वॉटर सिपेज, फर्श, लेटबॉथ, विद्युतिकरण, पेयजल लाइन, रैप निर्माण, कमरों में टाइल्स, बॉउन्ड्रीवॉल, योगा शेड का निर्माण सहित 12 तरह के कार्यो की सर्विस शामिल है। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक जिले की एक भी उप स्वास्थ्य केन्द्रों में पूर्ण रूप से मरम्त कार्य नही किया गया। पूरे मामले में एनएचएम के उपयंत्री सतीश शुक्ला व ठेकेदार द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र के मर मत कार्यो में सिर्फ बाहरी रंग-रोगन का कार्य करते हुए राशि आहरित करने के जुगाड़ में है। 102 उप स्वास्थ्य केन्द्रों का होना है मर मत कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु जहां शासन व प्रशासन लगातार प्रयासरत है। वहीं अनेको सुविधाओं के माध्यम से ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने हेतु कई योजनाएं भी संचालित है। जिसमें जिले के लगभग 102 उप स्वास्थ्य केन्द्रों की हालत जीर्णशीर्ण होने पर मरम्तभ के लिये राशि उपलब्ध कराते हुए टेंडर प्रक्रिया की गई। ठेकेदार द्वारा जिले के किसी भी उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्धारित मापदंडों के अनुसार मरम्त कार्य नही किया गया। दीवाल व छत सीपेज होने पर भी रंगाई व पुताई, बंद पड़े नल कनेक्शन, पानी की अनुपलब्धता, जर्जर शौचालय सहित योगा शेड, फर्श में टाइल्स जैसे महत्वपूर्ण कार्य जस के तस बने हुये है। जिसके कारण उप स्वास्थ्य केन्द्र बदहाली का शिकार है। उपयंत्री और ठेकेदार द्वारा मिलीभगत कर सिर्फ भवनों में रंग-रोगन कार्य करते हुए बाहरी दीवारों को चमका दिया गया है। उप स्वास्थ्य केन्द्रों के शौचालय जर्जर हालत में उपयोग विहीन है। जिसके कारण यहां कार्य रहे महिला कर्मचारी लगातार परेशान है। जिला व ब्लॉक स्तर पर नही है कोई जानकारी जीर्णशीर्ण उपस्वास्थ्य केन्द्रों में मर मत कार्य के लिए राशि आवंटित होने के साथ ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हुये एक वर्ष हो चुके है। लेकिन उप स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ सीएचओं से लेकर ब्लॉक व जिला स्तर के अधिकारियों के पास इस संबंध में कोई जानकारी ही उपलब्ध नही है कि उप स्वास्थ्य केन्द्र में मेंटनेंस कार्य में क्या-क्या किया जाना है। इसके साथ ही एनएचएम के उपयंत्री सतीश शुक्ला द्वारा से जानकारी मांगे जाने पर उनके पास किसी तरह की जानकारी न होने संबंधी आश्यर्च चकित करने वाला जवाब दिया गया। 7 लाख में सिर्फ उप स्वास्थ्य केन्द्रों का रंग-रोगन जहां प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द्रों में मेंटनेंस के लिये 7 लाख रूपये से ठेकेदार को रंग-रोगन, विद्युतिकरण, पेयजल सहित रैप निर्माण, कमरों में टाइल्स, शौचालय, बॉउन्ड्रीवॉल, योगा शेड का निर्माण कर देना है। लेकिन एनएचएम के उपयंत्री व ठेकेदार द्वारा ठेकेदार से मिलीभगत कर सिर्फ उप स्वास्थ्य केन्द्रों में रंग-रोगन का कार्य कराते हुए उसे बाहर से चमका रहे है। लेकिन अंदर की स्थिति जस की तस बनी हुई है। उप स्वास्थ्य केन्द्रो में न तो पानी सप्लाई संबंधी और न ही शौचालय का मर मत कार्य किया गया। जिसके कारण उप स्वास्थ्य केन्द्रो की स्थिति दयनीय बनी हुई है और न ही योगा के लिय शेड बनाया गया है। ठेकेदार लापता, उपयंत्री करा रहा कार्य स्वास्थ्य विभाग के जिला व ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को उप स्वास्थ्य केन्द्र में मेंटनेंस का कार्य कर रहे ठेकेदार के संबंध में किसी को कोई जानकारी नही है, न तो इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग रूचि ले रहा है। जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को किस ठेकेदार को कार्य मिला है व ठेकेदार का नाम तक नही पता है। वहीं गुणवत्ता विहीन व अधूरे कार्यो को पूरा दिखाने के कारण इसका खमियाजा ग्रामीण क्षेत्रों पर पड़ेगा। इतनी बड़ी लापरवाही या फिर जानबूझकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य पर पर्दा डाला जा रहा है, इस पर विभाग के अधिकारियों पर ही प्रश्र चिन्ह खड़ा हो रहा है। वहीं मेंटनेंस कार्य कराने वाला ठेकेदार लापता हो गया है, लेकिन उपयंत्री उक्त कार्यो को कराने में जी-जान से से जुटे हुये देखे गये है। सीएचओं की आधा सैकड़ा शिकायत खा रही धूल उपस्वास्थ्य केन्द्रो में मरम्ती का कार्य पूर्ण कर उन्हे सीएचओं के आवासीय भवन के रूप में बनाना है। लेकिन गुणवत्ता विहीन कार्य होने के साथ आधे अधूरे किये गए कार्यो पर भवन में न तो शौचालय, पेयजल की व्यवस्था पूर्ण नही की गई। जहां गुणवत्ता विहीन कार्य के साथ आधे अधूरे कार्य होने पर इसकी शिकायत जिले की लगभग आधा सैकड़ा सीएचओं द्वारा जिला स्तर पर मौखिक व लिखित रूप से की जा चुकी है। लेकिन सीएचओं की शिकायत कार्यालय में धूल खा रही है। सीएमएचओं अनूपपुर डॉ.एस.सी.राय का कहना हैं कि पूरे मामले में उपयंत्री सतीश शुक्ला को बुलाया गया है, जिनसे जानकारी लेकर गुणवत्ता विहीन व मापदंडों के अनुरूप कार्य होने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

पुरानी पेंशन बहली एवं पदनाम को लेकर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। पुरानी पेंशन बहली एवं पदनाम को लेकर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर विकासखंड अनूपपुर इकाई द्वारा सोमवार को रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय अनूपपुर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कमलेश पुरी एवं तहसीलदार दीपपक तिवारी को मुख्यमंत्री के नाम 3 सूत्रीय मांगों ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह चंदेल ने बताया कि सोमवार को मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर विकासखंड अनूपपुर इकाई द्वारा रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय अनूपपुर में मुख्यममंत्री के नाम 3 सूत्रीय मांगों को दोहराया गया हैं जिसमे 2005 के बाद नियुक्त समस्त कर्मचारियों की एनपीएस को बंद कर पुरानी पेंशन बहाली के जाने, योग्यता अनुरूप पदनाम और केंद्र के समान सुविधा एचआरए भत्ता दिए जाने की मांग शामिल हैं। इस दौरान संभागीय उपाध्यक्ष आरके वाधवा, राज बहोर पयासी, अनिल कुमार सिंह, पूर्व संगठन मंत्री एवं सचिव नरेंद्र पटेल, जिला सचिव राम कुमार राठौर, जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार निगम, जिला उपाध्यक्ष अमिता मरकाम, अमृतलाल मौर्य, सह सचिव चंद्रबली यादव, हीरालाल नायक, तहसील अध्यक्ष मिथिलेश शर्मा, सचिव सुनील कुमार ब्योहार, ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह चंदेल, सचिव राकेश प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष जगनारायण साहू, नगर इकाई अध्यक्ष आरपी सोनी, उपाध्यक्ष हेतराम साहू, सचिव धर्मेंद्र शाक्यवार, कोषाध्यक्ष शंकर सिंह राठौर, दिलीप द्विवेदी, वृंदावन पटेल, प्रहलाद सेन, लाल सिंह राठौर, विनीत पटेल, गोपाल साहू, निशांत सिंह, संतोष पटेल, दिलीप पटेल, डीएस सिंह, फूल सिंह श्याम सहित अन्य, शिक्षक शामिल रहें।

रविवार, 6 मार्च 2022

सरकार की वादा खिलाफी याद दिलाने अजाक्स ने निकाला पैदल मार्च,सौंपा 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

अनूपपुर। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) ने सरकार की वादा खिलाफी याद दिलाने सहित नवीन पदोन्नति नियम को लागू, नियमित नियुक्ति,संविदा एवं सभी पदों पर आरक्षण लागू रहे एवं बैकलॉग के सभी पद भरे जाने सहित अन्य मांगो को लेकर रविवार को इंदिरा तिराहें से पैदल मार्च निकाल कर कलेक्टर परिसर में मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार भागीरथी लहरे को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ ने कहा कि 12 जून 2016 को मुख्यमंत्री ने आउटसोर्सिंग पदों पर आरक्षण देने की घोषणा की थी। लेकिन लगभग 6 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी प्रकार कोई आरक्षण लागू नहीं हुआ। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया था कि 15 दिन के अंदर आदेश जारी किया जाएगा। इसके साथ ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कुछ वरिष्ठ अधिकारी इस आरक्षण को लागू करने के हित में नहीं है उनके द्वारा इस आरक्षण को लागू ना करने के लिए बाधा डाली जा रही हैं। अजाक्स संघ ने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के साथ शोषण होता हैं। ठेकेदार द्वारा 100 लोगों के काम को 40 लोगों द्वारा कराया जाता है एवं कलेक्टर के मानदेय से भुगतान न कर सिर्फ 40 प्रतिशत भुगतान दिया जाता हैं। दूसरी मांगो में मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के बैकलॉग के लगभग 103458 पद खाली हैं। 12 जून 2016 को मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल में घोषणा की गई थी कि बैकलॉग के पद युद्ध स्तर पर भरे जाएंगे लेकिन अभी तक बैकलॉग के पद नहीं भरे गए हैं। बैकलॉग के पद 1 महीने के अंदर नोटिस निकाल कर 1 सप्ताह के अंदर इस प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए। इसके अलावा अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति समय पर देने के साथ ही पुराने पेंशन व्यवस्था को लागू करने की मांग की है।

शनिवार, 5 मार्च 2022

10वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 3 नकलची पकड़ायें

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आगाज गुरूवार 17 फरवरी से हुआ, जिले में 10वीं कक्षा के परीक्षा के आयोजन के लिए शिक्षा विभाग द्वारा कुल 58 परीक्षा केन्द्रों बनाए गए हैं। शनिवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 10839 नियमित छात्र-छात्राओं में 10437 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस दौरान 402 छात्र-छात्राएं परीक्षा में अनुपस्थित रहें। वहीं हाई स्कूल वेंकटनगर में तीन नकलची पकड़े गयें। समन्वयक संस्था प्राचार्य एचएल बहेलिया शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर ने बताया कि परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के लिए जिलेभर में शिक्षको ने छात्र-छात्राओं की सधन तलाशी ली। शनिवार को कक्षा 10वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा 58 केन्द्रों पर आयोजित हुई। जिसमे हाई स्कूल वेंकटनगर में संयुक्त संचालक संचालक लोक शिक्षण शहडोल ने औचक निरिक्षण के दौरान तीन छात्रों को नकल करते पकड़े हुए कार्यवाई की।

बेटे को देख माता-पिता के आंखों में आए आंसू, नंद प्रकाश सकुशल घर वापस लौटे

अनूपपुर। कोयलांचल क्षेत्र के राजनगर सी सेक्टर में रहने वाले गोविंद मल के पुत्र नंद प्रकाश यूक्रेन के लुहान्स्क शहर के स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के फाइनल ईयर के सेकंड सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे थे। वह 2017 में पढ़ाई करने वहां गए थे और रूस यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो गया, जिस वजह से वे वहीं फंस गए। 5 मार्च को नंद प्रकाश सकुशल अपने घर राजनगर वापस आ गए हैं। नंद प्रकाश को लेने के लिए अनूपपुर रेलवे स्टेशन में उनके परिजन गए थे। जहां पुत्र को सकुशल वापस आने पर माता-पिता के आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने अपने पुत्र को जैसे ही देखा उसे गले लगा लिया। पुत्र के सकुशल वापस राजनगर पहुंचने पर राजनगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और मीडिया कर्मी उनके घर पहुंच कर उनका हालचाल जाना।

दो पक्षों में मारपीट के दौरान एक की मौत, एक गंभीर घायल, तीन गिरफ्तार

टूटें डंडे की नुकीले भाग से गले में घोंपने पर पुत्र की मौत,पिता को चाकू गोद कर किया घायल अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमाडांड में दो पक्षों के आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि डंडे से मारपीट के दौरान अंकित दुबे ने टूटें डंडे की नुकीले भाग से राजा केवट गले में घोप दिया, वहीं लालमन केवट के पेट में चाकू से कई वार कर दोनो को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जहां दोनो घायलों को उपचार हेतु बिजुरी अस्पताल ले जाया गया, जहां राजा केवट की मौत हो गई तथा लालमन केवट की प्राथमिक उपचार के दौरान आमाखेरवा अस्पताल मनेन्द्रगढ व वहां से बिलासपुर रेफर कर दिया गया। जहां 5 मार्च को आत्माराम केवट पिता स्व. गोरेलाल केवट की शिकायत पर पुलिस ने अंकित दुबे, शिवेन्द्र मिश्रा एवं विनय केवट तीनों निवासी आमाडांड के खिलाफ धारा 302, 307, 427, 34 के तहत मामला दर्ज कर तीनों अरोपित को गिरफ्तार करते हुए मामले की विवेचना में जुटे हुए है। जानकारी के अनुसार आत्माराम केवट वार्ड क्रमांक 8 निवासी ग्राम सेमरा ने थाना पहुंच शिकायत दर्ज करवाई कि 4 मार्च की रात लगभग 9.44 बजे मेरा भाई लालमन केवट मेरे घर आकर बताया कि अंकित दुबे निवासी आमाडांड द्वारा राजा केवट के गाली-गलौज कर रहा है। जिसके बाद मै और मेरा भाई लालमन केवट की कार से जाने लगा, जहां कार में पहले से मनिराम केवट, भतीजा राजा केवट, अनुराग द्विवेदी, प्रशांत शुक्ला, शिवम शुक्ला के साथ आमाडांड पहुंचे और सोसायटी के पास गाडी घुमा कर अंकित दुबें की दुकान के सामने खड़ी कर दिये। तब भाई लालमन केवट एवं भतीजा राजा केवट गाडी से उतरे तो अंकित दुबे, शिवेन्द्र मिश्रा, विनय केवट ने मिलकर राजा केवट के साथ मारपीट करने लगे। जहां अंकित दुबें ने डंडे से राजा केवट को मारने लगा जिससे डंडा टूट गया और तो उसे टूटें डंडें के नुकीलें भाग से राजा केवट के गलें में घोप दिया, जिसके बाद अंकित दुबे अपने दुकान का शटर खोलकर अंदर से चाकू लेकर लालमन केवट के पेट में कई बार किया तथा शिवेन्द्र मिश्रा, विनय केवट लाठी डंडा से लालमन के साथ मारपीट किये। जिसके बाद हम लोगो द्वारा तत्काल ही भतीजा राजा केवट व भाई लालमन केवट को बिजुरी अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने राजा केवट को मृत घोषित कर दिया वहीं लालमन केवट का प्राथमिक उपचार कर उसे आमाखेरवा अस्पताल मनेन्द्रगढ़ और वहां से बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। अतरिक्तह पुलिस अधिक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि 5 मार्च को पुलिस ने तीनों अरापितो को गिरफ्तार कर लिया हैं। मामले की जांच की जा रहीं हैं।

शुक्रवार, 4 मार्च 2022

पदोन्नति,पेंशनरों और लोक सेवकों को महंगाई भत्ता सहित अन्य मांगों को लेकर अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को उच्चतम न्यायालय के निर्णय के प्रत्याशा में पदोन्नति, पेंशनरों एवं समस्त लोक सेवकों को 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता, स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ सातवें वेतनमान के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों के समान गृह भाड़ा एवं अन्य भत्ते दिए जाने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को ज्ञापन सौंपा। संयुक्त मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ. राजकुमार ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय के प्रत्याशा में पदोन्नति, पेंशनरों एवं समस्त लोक सेवकों को 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता, स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ सातवें वेतनमान के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों के समान गृह भाड़ा एवं अन्य भत्ते सहित एनपीएस व्यवस्था को बंद कर पुरानी पेंशन व्यवस्था, अध्यापक संवर्ग को नए शिक्षा संवर्ग में नियुक्ति के स्थान पर संविलियन के आदेश जारी कर क्रमोन्नति का लाभ प्रथम नियुक्ति तिथि से देने तथा सहायक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक का पदनाम वेतनमान अनुसार देने लिपिक संवर्ग सहित प्रदेश के विभिन्न संवर्ग की वेतन विसंगति का निराकरण किया जाए। यही नहीं आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के नियमितीकरण और अनुकंपा नियुक्ति के आदेश का सरलीकरण करने जैसी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

157 मूल्यांकनकर्ता 41 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिका जांचेगें, हाई हासे मूल्यांकन शनिवार से

ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज होंगे अंक,तैयारी पूर्ण अनूपपुर। जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कराई जा रही कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के साथ ही उत्तधर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शनिवार से प्रारंभ किया जा रहा हैं। जिला स्तरीय मूल्यांकन कार्य अनूपपुर जिला मुख्यालय स्थित शा.उत्कृाष्ठन उच्चवतर विद्लय को मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है। जहां सुरक्षा व्यवस्थाओं में परिसर को फेसिंग कराने के साथ 100 मीटर की परिधि को प्रतिबंधात्मक जोन घोषित किया गया है। मूल्यांकन के लिए 157 मूल्यांगकनकर्ता 41 हजार से अधिक उत्तवर पुस्तिका जाचेगें। जहां शासन के निर्देशों के अनुसार मूल्यांकन कार्य कराया जाएगा। अनूपपुर केन्द्र प्रभारी एवं प्राचार्य एचएल बहेलिया ने बताया कि इस वर्ष माशिमं के नए नियम में मूल्यांकन को निष्पक्ष बनाए रखने प्रत्येक मूल्यांकन केन्द्रों पर परीक्षा वीक्षकों द्वारा जांची जाने वाली उत्त र पुस्तिकाओं के मूल्यांकन अंक को तत्काल ही विभाग के पोर्टल पर स्बंधित परीक्षार्थियों के नाम के सामने फीड कर दिए जाएंगे। इसके लिए शासन द्वारा अतिरिक्त कम्यु ्याटर ऑपरेटर के साथ दो सहायक मूल्यांकन अधिकारी भी नियुक्त किया है। अनूपपुर में पांच कम्यु ्याटर ऑपरेटर और दो सहायक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जो सीएस के अधीनस्थ कार्य करेगा। यहां मूल्यांकन के लिए आने वाले शिक्षक एक दिन में 30- 45 कांपियों का मूल्यांकन कर सकेंगे। मूल्यांकन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे संचालित होगा। जिसमें शिक्षक अपनी आईडी सहित निर्देशों के अनुसार केन्द्र पर प्रवेश करेंगे। दो चरणों में होगा मूल्यांकन प्राचार्य एचएल बहेलिया ने बताया कि मूल्यांकन कार्य दो चरणों में पूरा किया जाएगा। जिसमें प्रथम चरण में 5 मार्च से दूसरा चरण 15 मार्च से आरंभ होगा। जिसमें 157 मूल्यांाकनकर्ता प्रथम चरण में 41 हजार 474 उत्तसर पुस्तिकाएं जांचे जायेगें। जिसमें हाई स्कूल के तीन विषयक हिन्दी, गणित और सामाजिक विज्ञान, जबकि कक्षा 12वीं के हिन्दी, अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, व्यवसायिक अध्ययन, राजनीतिक शास्त्र, कृषि विज्ञान, गृह प्रबंधन एवं पोषण विषयों का मूल्यांकन किया जाएगा। इनमें बचे शेष विषयों का दूसरे चरण में मूल्यांकन होगा। केन्द्र प्रभारी नेबताया कि मूल्यांक न केन्द्र को सुरक्षित फेंसिंग कराया गया है, जहां शिक्षकों के प्रवेश के दौरान उनके आईडी की जांच सहित इले€ट्रोनिक उपकरणों को जप्तंŽ कर सुरक्षित भंडारित किया जाएगा। जबकि क्षेत्र के 100 मीटर की परिधि में बिना अनुमति प्रवेश को प्रतिबंधित कि या गया है।

गुरुवार, 3 मार्च 2022

70 फीसदी दिव्यांगता का प्रमाण पत्र नहीं बनाया तो महिला के पति ने की अभद्रता; मामला दर्ज

जिला चिकित्सालय में दिव्यांग परीक्षण बोर्ड के डॉक्टर को जान से मारने की धमकी पहले की तरह प्रमाण पत्र की थी मांग अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में गुरूवार को जिला स्तरीय दिव्यांग परीक्षण बोर्ड का आयोजन किया गया था। जहां बोर्ड के चिकित्सक सदस्यों द्वारा शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों का परीक्षण कर प्रमाण पत्र बनाए जा रहे थे। प्रमाण पत्र बनाने के दौरान डॉक्टर केवी प्रजापति को राजेश सोनी ने अभद्रता करते हुए जान से मरने की धमकी दी। जिला मुख्या लय अनूपपुर में जिला स्तरीय दिव्यांग बोर्ड द्वारा शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों का परीक्षण कर दिव्यांगता का प्रमाण पत्र बनाए गए। प्रमाण पत्र बनाने के दौरान डॉक्टर केबी प्रजापति द्वारा राखी सोनी की शारीरिक बाध्यता के आधार पर 40 प्रतिशत दिव्यांग का सर्टिफिकेट बनाया गया। दो दशक राखी सोनी का 70 प्रतिशत शारीरिक दिव्यांग का प्रमाण पत्र बना था। जिसको लेकर महिला ने आपत्ति की। डॉक्टर प्रजापति पर प्रतिशत बढ़ाने को लेकर दबाव बनाया। डॉक्टर प्रजापति द्वारा शारीरिक बाध्यता के आधार पर 40 प्रतिशत का प्रमाण पत्र बनाया गया। डॉक्टर का आरोप है कि इसका विरोध करते हुए राखी सोनी के पति राजेश सोनी ने डॉक्टर केवी प्रजापति से अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। डॉक्टरों ने जताया आक्रोश डॉक्टर के साथ हुए विवाद और अभद्र व्यवहार का विरोध चिकित्सकों के द्वारा किया गया जिसके बाद सभी चिकित्सक लामबंद होकर पुलिस सहायता केंद्र और उसके बाद कोतवाली अनूपपुर पहुंचे। जहां डॉक्टर के.वी.प्रजापति द्वारा राजेश सोनी के खिलाफ अनूपपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने राजेश सोनी के खिलाफ 353, 294, 506 एवं 3/4 चिकित्सा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

मंगलवार, 1 मार्च 2022

शिवालय में गूंजे हर हर महादेव,शिव का हुआ जलाभिषेक, शिव की भक्ति मे लीन दिखे श्रद्धालु

नर्मदा उद्गम में श्रद्धालुओं ने लगाई अस्था की डुबकी, जगह-जगह लगे मेले,सांसद ने मेले का किया शुभारंभ अनूपपुर/अमरकंटक। फाल्गुन कृष्ण पक्ष त्रयोदशी के मौके पर 01 मार्च को जिलेभर में हर्षोउल्लास के साथ महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया। शिवालयों में सुबह से ही भक्तों ने भगवान शिव-पार्वती की विशेष पूजा अर्चना कर प्रसाद के भोग लगाए। इस मौके पर कुछ स्थानों पर विशेष भंडारे के साथ मेले का भी आयोजन किया गया। जबकि अमरकंटक के मां नर्मदा उद्गम कुंड (सरोवर)में हजारों शिवभक्तों ने डुबकी लगाकर हर हर महादेव का जयघोष से सारा वातावरण गुंजायमान कर दिया। देवालयो में लोग पूजा अर्चना, रुद्राभिषेक व जप करते देखे गये। मां नर्मदा उद्गम मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने उद्गम मंदिर में मां नर्मदा व भगवान शंकर के देवालयों में मत्था टेका तथा भक्ति में लीन नजर आये। नर्मदा तट में श्रद्धालुओं ने स्नान किया तथा भोलेनाथ की पिंडी में जल का अर्पण किया।
सांसद ने मेले का किया शुभारंभ महाशिवरात्रि पर्व 1 मार्च के अवसर पर सर्किट हाउस ग्राउंड अमरकंटक में 27 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित पांच दिवसीय महाशिवरात्रि मेला का शुभारंभ महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर सांसद हिमाद्री सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल लाल सिंह, एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी, पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत प्रशासकीय समिति के उपाध्यक्ष संतोष पांडे तथा नगर परिषद अमरकंटक के पूर्व पदाधिकारी गण व मुख्य नगरपालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते प्रमुख रुप से उपस्थित रहें। मेला स्थल पर शासकीय विभागों पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहडोल, कृषि विभाग, आयुष विभाग, जनजाति कार्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, ओरियंट पेपर मिल अमलाई द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का सांसद ने अवलोकन किया। एवं नागरिकों तथा बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर अमरकंटक में स्थित आश्रमों ने भंडारा तथा जगह-जगह भक्तो ने प्रसाद का वितरण किया।
अमरकंटक में महाशिवरात्रि का महत्व मां नर्मदा को शंकरी अर्थात भगवान शंकर की पुत्री कहा जाता है। अन्य नदियो से विपरीत नर्मदा से निकले हुए पत्थरों को शिव का रूप माना जाता है, ये स्वयं प्राण प्रतिष्ठित होते है अर्थात नर्मदा के पत्थरों को प्राण प्रतिष्ठित करने की आवश्यकता नहीं होती है, इसी कारण देश में ही नही विदेशों में भी नर्मदा से निकले हुए पत्थरो की शिवलिंग के रुप में सर्वाधित मान्यता है। जिसके कारण अमरकंटक में महाशिवरात्रि का बड़ा महत्व है। वहीं वेदों के अनुसार महाशिवरात्रि के मौके पर शिव की पूजा-अर्चना करने से मानव को मोक्ष की प्राप्ती होती है। मान्यता यह भी है कि सृष्टि का प्रारंभ इसी दिन से हुआ था। जबकि अन्य मान्यताओं में इसी दिन भगवान शिव का विवाह माता पार्वती के साथ हुआ था। इस मौके पर नर्मदा सरोवर में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर माता नर्मदा एवं शिव को जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि के साथ अपने परिजनों की मनोकामना पूरी होने का वर मांगा। बताया जाता है कि अमरकंटक में महाशिवरात्रि के मौके पर हजारों शिवभक्तों ने मां नर्मदा उद्गम कुंड में स्नानकर पूजा अर्चना की। इसके अलावा महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के शंकर मंदिर, तिपान शिव मंदिर, रामजानकी मंदिर, बुढ़ी माई मढिय़ा मंदिर, ठाकुरबाबा धाम मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही। सभी मंदिरो में भंडारा शाम तक बटता रहा। सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्थ् पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के मार्गदर्शन में अमरकंटक मेले में पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। प्रत्येक सेक्टर का प्रभारी राजपत्रित अधिकारी की नियुक्ती, सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को बनाया गया है। एसडीओपी पुष्पराजगढ़ आशीष भराडे, एसडीओपी कोतमा शिवेन्द्र सिंह एवं 08 निरीक्षक सहित 300 का बल सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। इसके अतिरिक्त बी.डी.डी.एस. की टीम एवं पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा भी समस्त धार्मिक स्थानों एवं मेला क्षेत्र की चेकिंग कराई जा रहीं है। घाटों में मोटर बोट, लाईफ जैकेट एवं संकेतक की पर्याप्त व्यवस्था सहित नाईट पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी की जा रहीं है। अस्थाई मेला कन्ट्रोल,पब्लिक अनाउन्समेंट सिस्टम के माध्यम से निरंतर मानीटरिंग की जा रही है। मंदिरों, मेला क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था सुनिष्चित रहे इसके लिए पृथक से पेट्रोलिंग व्यवस्था लगाई गई है। शिवलहरा मेले पर उमड़ी भीड़ भालूमाड़ा के अघोरी बाबा, हनुमान मंदिर, राम-जानकी मंदिर, अमन चौक, लाइन दफाई सहित अनेक मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना किए। कुछ स्थानों पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जबकि ऐतिहासिक पाडंवकालीन नागवंशी गुफाओं के लिए प्रसिद्ध केवई नदी तट स्थित शिवलहरा मंदिर धाम में दो दिवसीय मेला प्रारंभ हुआ, जहां सुबह से ही लोग केवई नदी में स्नान कर शिव को जल चढ़ाएं। यहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। दूरदराज से मेला में आने वाले लोगों ने भी दर्शन कर पूजा-अर्चना किए। मेले में सुरक्षा के लिए भालूमाड़ा पुलिस के साथ आसपास के थानों का बल व जिला प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा कोतमा नगर में भी महाशिवरात्रि पर्व की धूम रही। श्रद्वालुओं द्वारा भोले नाथ के मंिदरो में पहुंच बेल, फूल, धतूरा, बेर, मदार के फूल लेकर अर्पण कराया गया। इस दौरान जगह-जगह शिवजी का रुद्राभिषेक का आयोजन भी होता रहा। नगर के श्री गौरीशंकर मंदिर, बस स्टैंड परिसर, धर्मशाला मंदिर, विकास नगर, लहसुई कैम्प सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी भगवान भोले नाथ के जयकारो की गूंज बनी रही। इसी तरह जैतहरी के वार्ड 3 में स्थापित सिद्धबाबा डोंगरिया में भव्य मेला का आयोजन किया गया।

नर्मदा एक्सप्रेस वे का निर्माण अमरकंटक से हो, पत्रकारों ने सांसद से फलदार पौधे भेट कर की मांग

अनूपपुर/अमरकंटक। महाशिवरात्रि के अवसर पर अमरकंटक के स्थानीय पत्रकारों ने सांसद हिमाद्री सिंह एवं पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को को फलदार वृक्ष जामुन के पौधे भेंट स्वरूप दिया। इस दौरान पत्रकारों ने नर्मदा एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य अमरकंटक से प्रारभ्भ कराने की मांग रखी। सांसद हिमाद्री सिंह अमरकंटक में 27 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित पांच दिवसीय महाशिवरात्रि मेला का शुभारंभ के बाद पत्रकारों से मिली जिस पर पत्रकारों ने उन्हें फलदार वृक्ष जामुन के पौधे भेंट स्वरूप दिया, साथ ही मांग की कि सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के द्वारा मध्यप्रदेश में नर्मदा एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य किया जाना है जानकारी अनुसार सड़क अनूपपुर जिले के अमरकंटक के कबीर चबूतरा से हो रहा है जो अमरकंटक से 5 किलोमीटर की दूरी पर है। इसे अमरकंटक से बननी चाहिए कारण नर्मदा एक्सप्रेस वे मां श्रीनर्मदा जी के नाम पर हैं। अमरकंटक में मां श्रीनर्मदा का उद्गम स्थल हैं। जिस पर सांसद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इस विषय में चार्चा करेंगी। इस दौरान पत्रकार उमा शंकर पांडेय, श्रवण उपाध्याय, वैद्य प्रदीप शुक्ला, विपुल बरमन सहित अन्य जन शामिल रहें।

स्वीेकृत के बाद भी फ्लाईओवर का कार्य नहीं हुआ आरंभ, 16 मार्च को पूर्व विधायक मुख्यमंत्री के नाम शीध्र निमार्ण के लिए सौंपेगे अनुरोध पत्र

अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर का रेल्वे फाटक अब लोगों के लिए नासूर बन गया हैं प्रशासन को आमजन की तकलीफो से कोई सरोकार नहीं हैं। लगातार अनदेखी, झूठे अश्वािसन से बारबार भूमि पूजन किया जा रहा हैं। साथ ही मेसर्स श्रीराम कंस्ट्रक्शन द्वारा कार्य प्रारंभ 16 अगस्तन 2021 का बोर्ड रेल्वे फाटक के पास लगाकर आमजनों को गुमराह कर रहा हैं। जिस पर जनता की परेशानियों को देखते हुए पूर्व विधायक रामलाल रौतेल नगर के जागरूक लोगो से अपील की हैं कि 16 मार्च की दोपहर 2 बजे उत्कृाष्ट विद्यालय अनूपपुर के पास एकत्रित होकर काम शुरू के लिए मुख्यमंत्री के नाम अनुरोध पत्र (ज्ञापन) कलेक्टर अनूपपुर को सौंपा जाएगा। पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने बताया कि जिला मुख्यालय अनूपपुर के रेल्वे फाटक बन्द होने पर आवागमन में आमजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक दिन में लगभग 16 घंटे फाटक बन्द रहता है। जनभावना एवं आवश्यकता अनुसार मेरे अनुरोध पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 06 अगस्त 2016 को अनूपपुर में आयोजित आमसभा में रेल्वे ओव्हर ब्रिज निर्माण की घोषणा किए, घोषणा के अनुपालन में राज्य शासन ने 14 दिसम्बर 2016 को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी। 08 मई 2017 को तत्कालीन प्रभारी मंत्री के मुख्य आतिथ्य एवं मेरे अध्यक्षता में भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। भूमि पूजन के बाद काम भी शुरू हो गया था। कुछ लोगों ने मुआवजा की मांग की, राज्य शासन ने सात करोड़ सत्ताइस लाख छ हजार पांच सौ नब्बे रूपये की राशि भी प्रदान कर दी। सितम्बर 2020 में कार्य शुभारंभ हेतु मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना भी किए, लेकिन आज दिनांक तक काम शुरू नहीं हुआ है। मेसर्स श्रीराम कंस्ट्रक्शन द्वारा कार्य प्रारंभ 16 अगस्तन 2021 का बोर्ड रेल्वे फाटक के पास लगाकर आमजनों को गुमराह करते हुए शासन को बदनाम करने का प्रयास है। विभाग सिर्फ पत्राचार कर खानापूर्ति कर लेता है। जबकि आम जनता को रेल्वे ओव्हर ब्रिज अनूपपुर की आवश्यकता है।

रविवार, 27 फ़रवरी 2022

24 घंटे से हो रही बारिश से जनजीवन अस्ति व्यिस्तं, बिजुरी में गिरे ओले

किसानो के माथे पर चिंता की लकीरे अनूपपुर। बंगाल की खाड़ी खाड़ीमें बने कम दबाब दबाबसे पूरे प्रदेश में 24 घंटे से रूक-रूक हो रहीं बारिश का सिलसिला जारी हैं। हैं।वहीं जिले के कुछ हिस्सोा में ओलावृष्िर क होने से जनजीवन जनजीवन प्रभावित हुआ हैं। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई हें। इससे ठड़ बढ़ गई हैं। लोगो को एक बार पिफर गर्म कपड़ो का सहारा लेना पढ़ गया हैं। इस बेमौसम बारिश से किसानों के माथे पर चिंता देखी जा रहीं हैं। शनिवार की दोपहर से मौसम के बदले मिजाज में रविवार को भी जारी रहा जहं आसमान से ओले की आफत बरसी। जिससे किसानों की रबी की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। सुबह से आसमान में काले बादलों का डेरा रहा दोपहर जिले के कोतमा और बिजुरी सहित आसपास के दर्जनों गांव में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि का कहर बरपा। आंवला आकार तो कहीं इससे बड़ी साइज की ओलावृष्टि हुई। जिससे किसानों के खेत में लगी गेहूं सहित दलहनी व सब्जीह की फसलों को नुकसान पहुंचा है। वहीं तेज बारिश से खेतों में पानी जमा हो गया हैं। बारिश का सिलसिला रूक रूककर शाम तक बना हैं। इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच आई है। ग्राम सेन्दुहरी के किसान छत्रशाल राठौर का कहना है कि पहले तो पाला ने वैसे ही दलहनी फसलों को नुकसान पहुंचाया है, अब तैयार होने पर पहुंची मसूर, चना, मटर, सरसों सहित अन्य नगदी सब्जों पर बारिश और ओलावृष्टि ने कहर बरपा दिया है। ओलावृष्टि से फसलें चोटिल हो गई है। वहीं तैयार होने पर पहुंची दलहनी और तिलहन की फसलों के नुकसान होने की आशंका अधिक बन गई है। इस ओलावृष्टि ने किसानों के मेहनत पर पानी फेर दिया है। बताया जाता है कि कोतमा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही बिजुरी नगर व उससे लगे ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार की दोपहर आधे घंटे तक हुई तेज बारिश तथा ओलावृष्टि होती रही।

सांसद ने ग्राम रौसरखार से धोपगढ़ तक बनने वाली सड़क का किया औचक निरीक्षण

अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम रौसरखार से धोपगढ़ तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत बनने वाली सड़क का रविवार को सांसद हिमाद्री सिंह ने औचक निरीक्षण कर पूर्ण गुणवत्ता के साथ बनाने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत बनने वाली सड़क की लगातार मिल रहीं गुधवत्ताथविहीन सड़क निर्माण की शिकायत पर रविवार को सांसद हिमाद्री सिंह ने जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम रौसरखार से धोपगढ़ तक बनने वाली सड़क का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से सड़क निर्माण में आने वाली लागत आदि के बारे में जानकारी ली तथा इस सड़क को पूर्ण गुणवत्ता के साथ बनाने के निर्देश दिये।

छुलहा- अनूपपुर सेक्शन में दोहरीकरण लाइन विद्युतीकृत का कार्य के कारण 10 दिनों तक 24 गाड़ियां रहेंगी रद्द

अनूपपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत छुलहा-अनूपपुर सेक्शन में दोहरीकरण लाइन विद्युतीकृत का कार्य 27 फरवरी से 08 मार्च, (दस दिनों) तक 24 गाडि़यों का परिचालन पूर्णत: बंद रहेंगा। कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार रद्द होने वाली गाडियों में 02 मार्च (बुधवार) को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 03 मार्च (गुरुवार) को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस, 05 मार्च, (शनिवार) को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 06 मार्च, (रविवार) को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 01, 06 व 08 मार्च, को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 02, 07 व 09 मार्च, 2022 को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 03 मार्च, को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, 06 मार्च, को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी प्रकार से 01, 04 एवं 08 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 02, 05 एवं 09 मार्च को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, 02 एवं 04 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 04 एवं 06 मार्च, 2022 को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 06 मार्च को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस,09 मार्च, को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, 01 एवं 08 मार्च, 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस,03 एवं 10 मार्च, 2022 को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस, 28 फरवरी एवं 08 मार्च को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर –रीवा एक्सप्रेस, 01 एवं 09 मार्च को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा- बिलासपुर एक्सप्रेस, 28 फरवरी एवं 08 मार्च को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740 बिलासपुर- शहडोल मेमू, 28 फरवरी एवं 08 मार्च को शहडोल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08739 शहडोल बिलासपुर मेमू, 28 फरवरी एवं 08 मार्च को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18257 बिलासपुर- चिरिमिरी एक्सप्रेस,01 एवं 09 मार्च को चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18258 चिरिमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस,28 फरवरी एवं 08 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस एवं 01 एवं 09 मार्च को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

पेड़ के नीचे मिला महिला का शव, मौत का कारण अज्ञात

अनूपपुर। थाना भालूमाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोही बेला में 26 फरवरी को संगीता चौधरी पति तुलसी दास चौधरी 38 वर्ष का शव घर के पास ही पेड़ के नीचे मृतक अवस्था में पड़ा हुआ मिला। मौके में पहुंचा पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मौके पर पहुंचकर विवेचना प्रारंभ कर मृत्यु किन कारणों का पता लगाने में जुट गई। जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत सोही बेला में शनिवार को संगीता चौधरी पति तुलसी दास चौधरी 38 वर्ष का शव घर के पास ही पेड़ के नीचे मृतक अवस्था में पड़ा हुआ मिला। जिसकी सूचना महिला के पति तुलसीदास चौधरी के ने थाना भालूमाड़ा को दी। मृतक का पति ने बताया कि सुबह जब वह उठा तो घर पर उसकी पत्नी नहीं थी बाहर निकल कर देखा तो घर के बाहर स्थित एक पेड़ के नीचे पत्नी संगीता का शव पड़ा हुआ मिला और उसके मुंह से खून निकल रहा था। घटना की सूचना मिलने पर भालूमाड़ा पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मौके पर पहुंचकर विवेचना प्रारंभ की है महिला की मृत्यु किन कारणों से हुई है यह जांच उपरांत ही स्पष्ट हो सकेगा।

यूक्रेन में फंसे कोतमा के छात्र का वीडियो आया सामने, परिजन लगा रहे मदद की गुहार

अनूपपुर। रूस के हमले के बाद से यूक्रेन में तबाही का मंजर दिखाना शुरु हो गया है। यूक्रेन के जयफरुजिया शहर में जिले के कोतमा नगर के आजाद चौक निवासी हिमांशु सराफ वहां फंस गया है। हिमांशु यूक्रेन के जयफरुजिया शहर में रह कर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। हिमांशु अपने परिजनों से वीडियो कॉल के जरिए बात कर मदद की गुहार लगा रहा है। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा आजाद चौक निवासी लालाराम सराफ के बड़े पुत्र हिमांशु सराफ जो एमबीबीएस की पढ़ाई करने के उद्देश्य से यूक्रेन गया था। यूक्रेन और रूस के बीच छिड़े युद्ध में हिमांशु की सुरक्षा को लेकर हिमांशु के माता पिता चिंतित है। हिमांशु की मां मीना सोनी का कहना है कि बच्चा वापस आ जाए सरकार से ऐसी उम्मीद है। हिमांशु के पिता लाला सोनी का कहना के बेटे से बात हुई है, हम चाहते हैं कि हमारे बेटे सहित सभी बच्चे वापस घर आ जाए। हिमांशु के चाचा शरद सोनी ने प्रधानमंत्री से बेटे को वापस लाने की गुहार लगाई है। 2020 में सेंट जोसेफ में 12 वीं बायो से उत्तीर्ण हिमांशु सराफ कोरोनाकाल में 2 साल घर पर ही रहे। बच्चे की इच्छा थी है कि वो एमबीबीएस की पढ़ाई कर मां-बाप का सहारा बने और शहर का नाम रोशन करे। बेटे की महत्वाकांशी सोच को माता-पिता की सहमति मिली। पिता ने 8 लाख रुपए की जमा पूंजी से वीजा पासपोर्ट, होस्टल कॉलेज खर्च मिलाकर पढ़ाई खर्च के लिए 8 लाख रुपए बेटे के भविष्य बनाने खर्च किए। हिमांशु दिसम्बर 2021 में ही यूक्रेन गया था।

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022

आमने- सामने बाईक जीप टक्कर,एक की मौत एक रेफर

गुस्साये ग्रामीणों ने लगाया जाम पुलिस व प्रशासन पहुंचा मौके पर अनूपपुर। कोतवाली अनूपपुर अंतगर्त राष्ट्रीय मार्ग 43 पर पसला गांव की गेट के पास शुक्रवार की रात आमने- सामने आ रहे बाईक सवार व जीप की जबरजस्त टक्कर से एक वृद्ध की स्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई हैं मृतक के शव को मुख्य मार्ग पर रख जाम किए हुए हैं घटना की जानकारी पर पुलिस एवं प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा की जा रही मांग पर सार्थक पहल ना हो पाने के कारण जाम लगा हुआ है, वही पुलिस व प्रशासन द्वारा कुछ वाहनों को बिजौडी तथा पसला के दूसरे मार्गो से निकालने का प्रयास कर रही हैं। जानकारी अनुसार फुनगा की ओर से आ रहे दो बाईक सवार अनूपपुर से कोतमा जा रही जीप टकरा गए जिससे एक वृद्ध की स्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल होने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जिससे प्राथमिक उपचार बाद मेडिकल कॉलेज शहडोल को रेफर किया गया। इसके बाद गुस्सापयें ग्रमीणों ने मृतक के शव को मुख्य मार्ग पर रखकर चक्का जाम कर दिया, घटना की जानकारी पर पुलिस एवं प्रशासन मौके पर पहुंचा है लेकिन समाचार लिखे जाने तक परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा की जा रही मांग पर सार्थक पहल ना हो पाने के कारण जाम लगा हुआ है वही पुलिस व प्रशासन द्वारा कुछ वाहनों को बिजौडी तथा पसला के दूसरे मार्गो से निकालने का प्रयास कर रहा हैं।

जिला अस्पताल को फेकोइमल्सीफिकेशन मशीन की सौगात, मोतियाबिंद के इलाज में मिलेगी सहायता

अनूपपुर। राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सांलय अनूपपुर के नेत्र विभाग में फेकोइमल्सीफिकेशन मशीन लगाई गई है। डा. जनक सारीवान ने बताया कि जिला चिकित्साचलय अनूपपुर के नेत्र विभाग में फेकोइमल्सीफिकेशन मिलने से अब अति सूक्ष्म चीरे के द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा सकेगा। यह प्रदेश के कुछ ही शासकीय चिकित्सालयों में फेकोइमल्सीफिकेशन की मशीन उपलब्ध हैं। उन्हों ने बताया कि फेकोइमल्सीफिकेशन मशीन द्वारा निजी चिकित्साइलयों के नेत्र विभाग में होने वाली सर्जरी की कीमत 10 से 35 हजार रुपए होती थी, लेकिन जिला चिकित्साइलय अनूपपुर में इस मशीन के होने से सर्जरी निशुल्क होगी। गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 6000 मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया था। इस लक्ष्य के विरुद्ध 4500 से ज्यादा मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जा चुका हैं।

पद से मुक्ति किये गये बजरंग दल के जिला संयोजक

कथित आडियो में जाति विषेश पर अमर्यादित टिप्पयणी व रंगदारी वसूलने की थी बात अनूपपुर। बजरंग दल के जिला संयोजक राजा राम पटेल का खनिज माफिया से सांठगांठ करने और जाति विशेष पर अमर्यादित टिप्पणी करने का ऑडियो जारी होने के बाद इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिस पर शुक्रवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांतीय महामंत्री एडवोकेट रमेश त्रिपाठी और संभागीय मंत्री शक्ति सिंह चंदेल ने बजरंग दल के संयोजक पद से हटाते हुए आडियो के जांच के कराने की कही बात कहीं हैं। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजा पटेल और एक कथित खनन माफिया का एक आडियो शोसल मीडिया में वायरल में जिसमें साफ साफ सकरा क्षेत्र में अवैध मुरूम खनन करने वाले लोगो से रंगदारी के रूप में एक लाख रुपये मांगने का दबाव बनाता दिखाई दे रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद चचाई थाना अंतर्गत देवहरा पुलिस सहायता केन्द्र में राजा पटेल के खिलाफ धारा 385, 327, 504 व 294 एवं एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करते हुये पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। बजरंग दल के जिला संयोजक राजा राम पटेल का खनिज माफिया से सांठगांठ करने और जाति विशेष पर पर टिप्पणी करने का ऑडियो जारी होने के बाद राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांतीय महामंत्री एडवोकेट रमेश त्रिपाठी और संभागीय मंत्री शक्ति सिंह चंदेल ने बजरंग दल के संयोजक पद से हटाते हुए आडियो की सत्यतता की जांच के कराने व जांच उपरांत कार्रवाई की बात कहीं हैं।

बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

डीजे बंद करने को लेकर मारपीट, दो के खिलाफ मामला दर्ज

अनूपपुर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सामतपुर मढिय़ा के पास शादी समारोह में डीजे बंद करने को लेकर दो लोगो के बीच हुए विवाद और मारपीट की शिकायत पर पुलिस ने जांच कर 23 फरवरी को राहुल राठौर व किसन राठौर के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। जानकारी के अनुसार 18 फरवरी को नरेन्द्र राठौर अपने दोस्त मीना राठौर की बहन की शादी में सामतपुर मढिय़ा अपने दोस्त संजय यादव के साथ गया था। जहां घर के बाहर डीजे बज रहा था, रात लगभग 11.30 बजे खाना खाकर डीजे में नरेन्द्र एवं संजय व अन्य लोग नाच रहे थे। तभी डीजे वाले ने डीजे बंद कर दिया तब राहुल राठौर पिता बाबूलाल राठौर निवासी सामतपुर ने नरेन्द्र राठौर को पकड़कर अपशब्दो का प्रयोग करते हुए डीजे बंद कराने की बात को लेकर विवाद करने लगा। उसी समय जैतहरी का किशन राठौर वहां पहुंच गया और डीजे बंद करने की बात को लेकर दोनो नरेन्द्र राठौर अपनी बेल्ट से मारने लगा, जहां संजय यादव ने बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद घायल हुए दोनो लोगो जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले जाकर उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहां अस्पतलीय तहरीर पर जांच कर पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

ईट भट्टे में रखे 30 बोरी चोरी का कोयला पुलिस ने किया जब्त

अनूपपुर। ईट भट्टो में चोरी के कोयले से ईट पकाये जाने की लगातार शिकायत के बाद पुलिस ने 23 फरवरी को थाना बिजुरी के कपिलधारा कॉलरी के पास के नाला से कोयले का अवैध उत्खनन कर दलदल में लगे ईट भट्टे में रखे होने की सूचना मुखबिर से मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर 30 बोरी कोयले को जब्त करते हुए आरोपी स्वामीदीन प्रजापति के खिलाफ धारा 379 व खनिज अधिनियम की धारा 4/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना पर भालूगुडार निवासी स्वामीदीन प्रजापति अपने ईंट भट्टे में ईंट पकाने के लिए कपिलधारा कॉलरी के पास के नाला से अवैध उत्खनन कर बोरियों में भरकर अपने ईंट भट्टा में रखा है। सूचना पर पुलिस ने ईंट भट्टे की जांच की गई तो स्वामीदीन प्रजापति पिता हीरालाल प्रजापति 38 वर्ष निवासी वार्ड 7 भालूगुडार बिजुरी ने अपने ईटभट्टे में 30 बोरी वजन 900 किलो अनुमानित कीमती 7200 रुपये का रखा मिला। जिस पर कोयला के संबंध में दस्तावेजों की मांग की गई लेकिन मौके पर कोई दस्तावेज नही दिखाने पर व कपिलधारा कॉलरी के पास के नाला से अवैध उत्खनन कर ईंट पकाने हेतु संग्रह करना बताया। जिस पर पुलिस ने कोयले की बोरियों को जब्त करते हुए थाना बिजुरी परिसर में रखवा स्वामीदीन प्रजापति के खिलाफ धारा 379 व खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022

मकान निर्माण के लिए रखे 1 लाख 70 हजार नगद पर अज्ञात चोरो ने किया हाथ साफ

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 8 आदर्श मार्ग में रात के समय अज्ञात चोरो ने घुसकर आटा चक्की व पशु आहार दुकान की बिक्री व भवन निर्माण के लिये रखे 1 लाख 70 हजार रूपए नगद की चोरी के मामले में पुलिस ने 22 फरवरी को अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। जानकारी के अनुसार अनिल कुमार द्विवेदी पिता स्व. रामसिया द्विवेदी 55 वर्ष निवासी वार्ड 8 आदर्श मार्ग अनूपपुर ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि आटा चक्की व पशु आहार की दुकान के सहित मेरा घर है एवं दुकान के पीछे का हिस्सा निर्माणाधीन है। जिस कारण परिवार के अन्य सदस्य सामने किराये के कमरे में सो रहे थे। 16 फरवरी की मध्य रात्रि में किराये के घर से खाना खाने के बाद मै एवं मेरा पुत्र शुभम सो गये। सुबह सोकर उठने पर देखा कि पैसे रखने वाले गल्ले की पेटी घर के पीछे तरफ बिखरी हुई पड़ी थी तथा गल्ले की पेटी मे रखे लगभग 1 लाख 60 हजार से 70 हजार रूपये अज्ञात चोर थैली व पर्स सहित चोरी कर ले गये। आशंका जताई गई है कि रात में अज्ञात द्वारा मेरे निर्माणाधीन मकान के पीछे का दरवाजे का पटरा खोलकर दुकान के अंदर घुसकर गल्ले की पेटी मे रखे रुपयो की चोरी कर ले गया है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

ग्राम खांड़ा में हुई अंधी हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

पुराने विवादों को लेकर तीन लोगो ने योजनाबद्ध तरीके से की थी हत्या अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खांड़ा में 30 वर्षीय युवक की हुई अंधी हत्या का पुलिस ने 12 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए बताया कि पुराने विवाद को लेकर तीन आरोपियों नीलमन उर्फ मन्नू केवट 25 वर्ष, संतोष कुशवाहा पिता दादूराम कुशवाहा 30 वर्ष एवं दिलीप पिता समारू केवट 25 वर्ष तीनों निवासी ग्राम खांड़ा द्वारा योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या कर दी गई। जहां पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार 21 फरवरी को ग्राम खांड़ा में राजकुमार साहू के निमार्णाधीन मकान के पास रोड के किनारे खेत में विकास उर्फ मोनू सिंह पिता स्व. रणमत सिंह 30 वर्ष निवासी बरबसपुर का शव व कुछ ही दूरी पर उसकी मोटर साईकिल पड़े होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण किया गया, मृतक के सिर व चेहरे पर पर गहरे चोट के निशान देखे गये। संभावना जताई गई की अत्याधिक रक्तस्त्राव होने पर मृत्यु हो गई। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। पुराने विवादों पर हुई हत्या मृतक विकास उर्फ मोनू सिंह और नीलमन उर्फ मन्नू केवट से उसका पुराना विवाद था। उससे बदला लेने के लिए नीलमन ने उसे ग्राम खांड़ा में संजय के घर शादी में बुलाया था। जहां विकास उर्फ मोनू सिंह ने शराब के नशे में संतोष कुशवाहा व दिलीप केवट के साथ उसका विवाद हो गया था। जिसके बाद तीनों लोगो ने योजना बनाकर उसे घर छोडऩे के बहाने उसकी ही मोटर साईकिल में बैठाकर आधो रास्ते में पहुंच कर निर्माणाधीन मकान की सेन्ट्रिक के लिए लगी लकडी से उसके सिर व चहरे में प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपितों ने बताया कि विकास सिंह आये दिन शराब पीकर लोगो के साथ अपशब्दो का प्रयोग व मारपीट करता था। जहां उसका विवाद नीलमन उर्फ मन्नू केवट से भी हुई था। तीनों आरोपियों की मृतक से पहचान साधारण थी। बदला लेने के लिये मृतक को शादी समारोह में शामिल होने के लिये ग्राम खांड़ा बुलाया गया था। जहां विकास सिंह ने शराब के नशे में संतोष कुशवाहा व दिलीप केवट के साथ भी विवाद हो गया। जिसके बाद नीलमन उर्फ मन्नू केवट, संतोष कुशवाहा एवं दिलीप केवट तीनों ने मिलकर योजना बनाते हुए 21 फरवरी की रात विकास सिंह को उसके ही दोपहिया वाहन से घर छोडने के बहाने अपने साथ ले गया। जहां रास्ते में राजकुमार साहू के निमार्णाधीन मकान के पास रोककर लकडी से सिर व चहरे में प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गई थी। वहीं अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देश पर कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा सहित एसपी द्वारा गठित विशेष टीम, सायबर सेल आरक्षक पंकज मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अनूपपुर: भूमि अधिग्रहण के 12 साल बाद भी नहीं हुआ पावर प्लांट का निर्माण, किसानों ने की भूमि वापस देने की मांग

अनूपपुर। पावर प्लांट लगाने के लिए निजी कंपनी न्यू जोन के साथ समझौता के 12 वर्ष बाद भी अभी तक पावर प्लांट का निर्माण कार्य शुरू भी नहीं हुआ हैं। जिसके विरोध में मंगलवार को किसानों ने कंपनी से भूमि अधिग्रहण को वापस लेने के लिए कलेक्टर को आवेदन सौंपा। समय से निराकरण की मांग नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। रक्शा और कोलमी के ग्रामीणों ने बताया कि 30 मार्च 2010 एक निजी कंपनी न्यू जोन के साथ रक्शा और कोलमी में पावर प्लांट लगाने का समझौता हुआ था। 12 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक पावर प्लांट के निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया। कंपनी ने भूमि अधिग्रहण कर लगभग 90% किसानों को मुआवजा राशि दे दी हैं। किसानों की मांग हैं कि कंपनी न्यू जोन से हमारी जमीन को वापस दिलवाया जाए। जमीन पर पावर प्लांट का निर्माण होने से ग्रामीणों को रोजगार मिलने का असर था, लेकिन जमीन अधिग्रहण के बाद किसान अपनी जमीन पर खेती भी नहीं कर पा रहा हैं। जिसके कारण ग्रामीण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।

यशोदा सिंह बनी अनूपपुर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष

अनूपपुर। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्षा नेट्टा डिसूजा की स्वीकृति से मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अर्चना जायसवाल ने यशोदा सिंह पाटले को अनूपपुर महिला कांग्रेस का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया हैं। यशोदा सिंह पाटले को अनूपपुर महिला कांग्रेस का जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने अपेक्षा की है कि वह कांग्रेस की रीति नीति तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कुशल एवं सक्षम नेतृत्व मे पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सतत कार्य करते रहेंगी जिससे पार्टी और महिला कांग्रेस को मजबूती प्रदान होगी। यशोदा सिंह पाटले के अनूपपुर जिलाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर पुष्पराजगढ़ विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष, कोतमा विधायक सुनील सराफ, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रमेश सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, करतार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, दीपक पाण्डेय, किसान कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ.राज तिवारी, सामाजिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश द्विवेदी, ब्लाक अध्यक्ष वेदक पटेल, आशीष त्रिपाठी, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनी, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान, ब्लाक अध्यक्ष राघवेन्द्र पटेल,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजय सोनी, युवक कांग्रेस के जिला महामंत्री राजीव सिंह, मयंक सिंह सहित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।

गंदगी फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, नर्मदा नदी में होगी प्रदूषण की जांच

अनूपपुर और डिंडौरी में लगेगा रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम अनूपपुर। गंगा नदी की तर्ज पर अब नर्मदा नदी में भी प्रदूषण की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। अमरकंटक और डिंडौरी में नर्मदा नदी पर दो स्थानों पर रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया जाएगा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 64 लाख रुपए की लागत से रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम लगाएगा। इस सिस्टम के तहत नर्मदा नदी में थोड़ा भी प्रदूषण बढ़ा तो अलर्ट विभाग के अफसरों के पास पहुंच जाएगा। इससे गंदगी करने वाली संस्था को भी पकड़ा जाएगा एवं उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकेगी। अमरकंटक में पहला मॉनिटरिंग सिस्टम अमरकंटक में नर्मदा उद्गम स्थल से प्रवाह मार्ग में एक किमी दूरी पर लगाया जाएगा। इससे विभिन्न धार्मिक पर्व जैसे नर्मदा जयंती, बसंत पंचमी और महाशिवरात्रि तथा कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले आयोजनों के दौरान नर्मदा नदी की जल गुणवत्ता पर निगरानी रखी जा सकेगी। वहीं दूसरा सिस्टम डिंडौरी में लगाया जाएगा। नर्मदा नदी की जल गुणवत्ता डिंडौरी और अमरकंटक में ए श्रेणी के अंतर्गत पाई जा रही है। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी दौरे पर डिंडौरी-अमरकंटक में नर्मदा नदी की सतत जल गुणवत्ता के मापन के लिए मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक डॉ.प्रेम कुमार श्रीवास्तव संबंधित अधिकारियों के साथ उपयुक्त स्थलों के चयन के लिए दौरे में हैं। स्थानीय नगर पालिका परिषद और डिंडौरी अमरकंटक विकास प्राधिकरण के अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे। इन स्थलों में विद्युत, भूमि और भवन व्यवस्था मुहैया कराने की जिम्मेदारी स्थानीय नगर परिषद और प्रशासन की होगी। अगामी 2-3 महीनों में कार्य प्रारंभ करना होगा। अधिकारियों के अनुसार नोएडा से ये उपकरण आने हैं। सेंसर के माध्यम से होगी प्रदूषण की निगरानी मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल द्वारा हाल ही में मॉनिटरिंग उपकरण लगाने संबंधी निर्देश दिए हैं। अधिकारियों के अनुसार, रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम सेंसर बेस्ड होगा। जैसे ही नदी में प्रदूषित पानी मिलेगा, सेंसर पता लगा लेंगे और मैसेज प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के भोपाल कंट्रोल रूम तक पहुंच जाएगा। इसके आधार कार्रवाई की जाएगी। यह सिस्टम नर्मदा नदी के जल में तापमान, पीएच, बीओडी, डिजॉल्व ऑक्सीजन, सीओडी, टीएसएस, टीओसी की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे। इसके साथ नर्मदा का जल किस श्रेणी तक पाया जा रहा है, उसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग इस सिस्टम के माध्यम से होगी। यह परिणाम एलईडी के माध्यम से आम जनता के लिए भी प्रदर्शित किया जाएगा।

मप्र भारतीय मजदूर संघ ने प्रदेश भर में 53 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन, विधान सभा में प्रदर्शन की दी चेतवनी

अनूपपुर। भारतीय मजदूर संघ द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार पूरे प्रदेश में सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों एवं कर्मचारी की समस्याओं को लेकर 22 फरवरी को मुख्यमंत्री के नाम 53 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा। साथ ही मांग पूरी न होने पर 7 मार्च से आंदोलन की राह पर चलकर विधान सभा पर प्रदर्शन की चेतवनी दी हैं। प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ एवं प्रभारी शहडोल क्षेत्र जेपीएन शर्मा ने बताया कि बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार पांडे के निदेशानुसार मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में भारतीय मजदूर संघ दोपहर एक बजे अपने-अपने जिलों में मुख्येमंत्री के नाम कलेक्टरर को 53 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपेगें। प्रमुख मांगोमें मध्यप्रदेश सरकार के आधीन कार्यरत समस्त विभागो, निगम, मंडल एवं कंपनी के संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, प्रदेश में कार्यरत समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहकाइयो के लिए अप्रैल 2018 में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा अनुसार एक्सग्रेशिया राशि का भुगतान, सभी सेवानिवृत्त बहनों को देने, सभी विभागो में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों की पदोन्नति,सभी विभागो में नई पेंशन योजना 2004 के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू, प्रदेश के समस्त विभाग, नियम एवं मंडलों में प्रकृति के कार्यों में संविदा एवं ठेका प्रथा आउटसोसरिंग को पूर्ण रूप से समाप्त किया जावे तथा उन्हें रोजगार एवं सामाजिक सुरक्षा, समस्त विभागों में कार्यरत संविदा, अस्थाई, योजनाकर्मी इत्यादि श्रेणी के समस्त कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन रू0 25000 का भुगतान करने,सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों की केन्द्र के समान महंगाई, चिकित्सा भत्ता का भुगतान किया जाए एवं आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया जाये। विद्युत विभाग के निजीकरण पर रोक लगाई जाए तथा विद्युत कंपनियों का नया संरचनात्मक ढांचा बनाकर नियमित पदों पर भर्ती, कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों का कंपनियों में संविलियन किया जाकर सामाजिक सुरक्षा देने, विद्युत कंपनियों में विद्युत कर्मियों की सुरक्षा हेतु इलेक्ट्रिक वर्क्स प्रोटेक्शन एक्ट बनाने, अशंकालीन कर्मचारियों को प्रतिमाह न्यूनतम 10,000 का भुगतान की बात कहीं गई हैं।

सोमवार, 21 फ़रवरी 2022

राष्ट्रीय बजरंग दल ने मुरूम के अवैध उत्खनन पर पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

अनूपपुर। सकरा स्थित मुरूम खदान से कुछ लोगो द्वारा करोड़ो की मुरूम का अवैध तरीके से उत्खनन करने के संबंध में 21 फरवरी को राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल से शिकायत की गई। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजाराम पटेल ने बताया कि सकरा स्थित मुरूम खदान से दर्जनों लोगो द्वारा संयुक्त रूप से मुरूम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। मुरूम खदान में बकायदा पोकलैन मशीन लगाकर धिरौल, अनूपपुर, चचाई व धनपुरी के लोगो द्वारा दर्जनों वाहनों से अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा है। लगातार मुरूम का उत्खनन करने पर मुरूम खदान में खाई से बन गई है, जिसमें मवेशी के गिरकर मृत्यु होने की संभावना बनी हुई है। इतना ही नही माफियाओं द्वारा हरेभरे वृक्षों को भी उखाड़ा जा रहा है। उन्होने बताया कि 20 फरवरी की रात लगभग 1 बजे सूचना मिली की सकरा से मवेशियों की तस्करी की जा रही है। जिस पर राष्ट्रीय बजरंग दलके कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हे रोकने का प्रयास किया। इस दौरान अवैध उत्खनन करते हुए सकरा स्थित मुरूम खदान से पोकलैन व जेसीबी मशीन से डंफर वाहनों में मुरूम लोड़ किया जा रहा था। खदान में विवाद की स्थिति होने की संभावना पर खदान पर कोई भी कार्यकर्ता नही रूके एवं गाडिय़ों का पीछा करते हुए ग्राम चिल्हारी में मुरूम से लोड़ सभी के वाहनों को थाने में सूचना देकर रोकने का प्रयास किया गया। जिसमें 3 वाहन मुरूम से लदे हुए रोका कर कार्यवाही हेतु थाना ले जाया गया। जिस पर कार्यकर्ताओं ने खनिज माफियाओं पर कार्यवाही करते हुए उत्खनन किये हुए मुरूम खदान की जांच कर कार्यवाही की जाने की मांग की है।

शराब का परिवहन करते कार सहित 75 लीटर शराब कोतमा पुलिस ने किया जब्त

अंग्रेजी शराब दुकान केशवाही के मैनेजर, सेल्समैन सहित कार मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज अनूपपुर। शराब की अवैध तरीके बिक्री करने हेतु कोतमा पुलिस ने 20 फरवरी की देर रात कार की डिक्की में रखे 8 कार्टून में 75 लीटर अनुमानित कीमत 69 हजार की शराब को जब्त करते हुए चार लोगो जिनमें दीपक निषाद पिता करण निषद निवासी भालूमाड़ा, सैय्यद मुख्ताेर हुसैन पिता स्व. सैय्यद लुकमान हुसैन निवासी बनिया टोला, बृजेश शर्मा अंग्रेजी शराब दुकान केशवाही का मैनेजर व अनूप गुप्ता पिता जय शंकर गुप्ता केशवाही शराब दुकान के सेल्समैन के खिलाफ म.प्र. आबकारी अधिनियम 1955 की धारा 34 (2), 42 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की कार क्रमांक एमपी 65 सी 3237 में कुछ लोग अवैध शराब की बिक्री करने हेतु केशवाही से कोतमा होते हुए भालूमाड़ा जा रहे है। जिस पर कोतमा पुलिस ने जमुना तिरहा में नाकाबंदी कर कार को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार की डिक्की में अंग्रेजी शराब से भरे 9 कार्टून मिले। जिसके बाद पुलिस ने कार को जब्त करते हुए कोतमा थाना परिसर में खड़ा कराया गया। कार के अंदर से मिले कार्टून में रॉयल स्टेज के 48 पाव, मैक डावल के 12 बोतल, ओल्डमंक के 7 बॉटल, 50 पाव गोवा विस्की, 100 पाव ब्लूचीप, 10 बोतल बकाड़ी व 50 पाव प्लेन मदिरा है। जिस पर चालक दीपक निषाद 27 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए शराब के संबंध में पूछताछ में बताया कि कार मालिक सैय्यद मुख्तािर उर्फ बाबू निवासी बनियाटोला कोतमा की है जो केशवाही से शराब लोड़कर साथ में आया एवं कोतमा रास्ते में उतर गया। चालक ने बताया कि कार मालिक बाबू खान के साथ अंग्रेजी एवं देशी शराब दुकान केशवाही के मैनेजर बृजेश शर्मा ने बोला था कि मेरी शराब दुकान से शराब लेकर बेचोगे तो कमीशन मिलेगी। बृजेश शर्मा के कहने पर उसके अंग्रेजी शराब दुकान से के सेल्समैन अनूप गुप्ता पिता जय शुकर निवासी झारखंड हाल निवासी केशवाही द्वारा अंग्रेजी शराब बेचने हेतु दिया गया था। जो कोतमा होते हुए भालूमाड़ा की तरफ बेचने ले जा रहे थे। जिस पर पुलिस ने कार मालिक बाबू खान उर्फ सैय्यद मुख्ता र को उसके घर से गिरफ्तार करते हुए चारो आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते की। वहीं दो आरोपितो को गिरफ्तार करने में पुलिस जुटी हुई है।

भाजपा के विवेक द्विवेदी बने निर्विरोध वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद

अनूपपुर। नगर पालिका बिजुरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 के लिए हो रहे उपचुनाव में सोमवार को नामनिर्देशन वापसी के बाद भाजपा उम्मी दवार विवेक द्विवेदी के समर्थन में कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सिंह एवं निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र पाव ने अपना नामांकन वापस ले लिया। जिससे भाजपा उम्मीिदवार विवेक द्विवेदी निर्विरोध पार्षद पद के लिए निर्वाचित हुए। यह वार्ड आपसी सौहार्द्र की मिसाल भी बना, जहां महज 6 महीने के लिए हो रहे उपचुनाव में वार्ड वासियों ने आपसी सहमति से विवेक को अपना समर्थन दे दिया। ज्ञात हो कि वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद सीताराम यादव के द्वारा इस्तीफा दिए जाने से पार्षद का पद रिक्त होने पर शासन द्वारा यहां निर्वाचन कराया जा रहा था। जिसके अंतर्गत कांग्रेस की ओर से ब्लॉक अध्यक्ष कुंवर सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र पाव एवं भाजपा उम्मीादवार विवेक दुबेदी ने नामांकन भरा था। जिसके बाद वार्ड वासियों ने आपसी सहमति से विवेक को समर्थन देते हुए निर्विरोध पार्षद निर्वाचित कर लिया। वार्ड क्रमांक एक में वर्तमान में 992 मतदाता हैं। जिसमें 500 पुरुष एवं 492 महिला मतदाता हैं। जिसको लिए 6 मार्च को मतदान तथा 9 मार्च को मतगणना की तिथि निर्धारित की गई थी। प्रारंभ में 3 प्रत्याशियों ने नामांकन भर दिया जिसके बाद वार्ड वासियों ने आपसी सहमति से 6 महीने के लिए हो रहे निर्वाचन में विवेक द्विवेदी को अपना समर्थन देते हुए नामनिर्देशन वापस ले लिया। कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सिंह की ओर से प्रस्तावक मनोज शर्मा ने नामनिर्देशन वापस लिया वही निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र पाव ने स्वयं नामनिर्देशन वापस लिया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम, लवकुश शुक्ला ,नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, उपाध्यक्ष सतीश शर्मा सहित उपस्थित लोगों के द्वारा विवेक द्विवेदी का मुंह मीठा कराते हुए जीत की बधाई दी गई।

ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत

अनूपपुर। अनूपपुर रेलवे स्टेशन से महज 500 मीटर की दूरी चिरमिरी अनूपपुर रेलखंड के डाऊन लाईन मे दो हिस्सों में कटा युवक का शव बरामद हुआ हैं। स्टेशन मास्टर की की सूचना पर पुलिस ने मौका निरिक्षण कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शव परीक्षण कराने पश्चात फ्रिजर में सुरक्षित रखा गया है तथा विभिन्न माध्यमों से पहचान का प्रयास किया जा रहा हैं। अनूपपुर कोतवाली पुलिस के अनुसार सोमवार की सुबह 6 बजे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी के चालक एवं गार्ड द्वारा दी गई सूचना को थाना कोतवाली अनूपपुर को दी कि चिरमिरी अनूपपुर रेलखंड के डाऊन लाईन मे रेलवे फाटक से 500 मीटर दूरी पर की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला हैं। इसके बाद सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने पुलिस दल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया जिसकी आयु 30-32 वर्ष की बताई, अज्ञात ट्रेन से कमर से दो टुकड़ों में कट कर मृत स्थिति में पड़ा रहा, पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से अज्ञात मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान ना हो पाने के कारण मृतक के शव को जिला चिकित्सावलय में डॉक्टर से शव परीक्षण के पश्चात फ्रिजर में सुरक्षित रखा गया है तथा विभिन्न माध्यमों से पहचान का प्रयास किया जा रहा है। युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं। सहायक उपनिरीक्षक ने बताया कि शरीर पर मारपीट का कोई निशान नहीं हैं। आत्महत्या की आशंका जताई हैं।

अवैध मुरूम उत्खनन कर परिवहन करते 2 डम्फर पकड़ाये,चालक सहित मालिको पर मामला दर्ज

अनूपपुर। थाना चचाई में रत्रि गस्तच के दौरान अवैध रूप से मुरूम खनिज उत्खनन कर परिवहन करते दो डम्फर को पकड़ाते हुए दोनों चालको दोनो व मालिकों के खिलाफ अपराध खान एवं खनिज अधिनियम के तहत धारा 4/21 कायम कर कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक बी.एन.प्रजापति ने बताया कि 21 फरवरी की भोर में गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कि आम सकरा खमरिहा रोड तरफ से 2 डम्फर अवैध रूप से मुरूम खनिज उत्खनन कर परिवहन करते ग्राम चिल्हारी होकर अमलाई रेल्वे कालोनी तरफ आ रहा है। सूचना जांच की गई तो दो आते दिखाई देने पर रोका गया जिसमे डम्फर क्रमांक MP 65 GA 1328 का चालक चंदन यादव पिता रामाधार यादव 40 साल निवासी खम्हरिया व डम्फर क्रमांक MP 65 GA 3622 का चालक राजू सिहँ गोड पता हीरा सिह गोड 37 साल निवासी बोडिहा से वाहन मे भरें मुरुम की टी.पी. मांगी गई जिस पर चालको ने नही दिया। जिस पर पुलिस ने दोनो डम्फरो की कीमत मय मुरूम के 14 लाख 8 हजार रुपये जप्त कर थाना में खड़ा करा दोनो चालक सहित मालिकों के खिलाफ अपराध धारा 379, 414, 34 ताहि व खान एवं खनिज अधिनियम के तहत धारा 4/21 कायम कर अपराध पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक बीएन प्रजापति, सउनि० महियाल प्रजापति, सउनि बालेन्द्र सिंह, सउनि हरपाल सिंह शामिल रहें।

रविवार, 20 फ़रवरी 2022

ब्रेंकिग: खाड़ा में 30 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या

अनूपपुर:। कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत 8 किलोमीटर दूर सोमवार की सुबह ग्राम खाड़ा के सड़क किनारे अज्ञात आरोपियों द्वारा 30 वर्षीय युवक का शव मिला हैं। मौके पर पुलिस ने निरिक्षण कर प्रथम दृटया में हत्याा बताया हैं। जानकारी अनुसार ग्राम बरबसपुर निवासी विकास उर्फ मोनू पिता स्वर्गीय रणमत सिंह 30 वर्ष कि जो विगत रात ग्राम खाड़ा के संजय सिंह के यहा शादी पर आयोजित पार्टी में गया था लौटते समय रास्ते में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई जिससे विकास सिंह की मौके में मौत हो गई। मृतक के सिर माथा कनपटी मे अनेकों स्थान पर गहरे चोट लगी है, घटना की सूचना पर एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल निरीक्षक अमर वर्मा उप निरीक्षक प्रवीण साहू आर,एन, तिवारी,सोनम सोनी तथा पुलिस दल मौके पर पहुंचा तथा घटना की जांच प्रारंभ की तथा पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी गई हैं।

स्टेट बैंक में लगी आग, नहीं पहुंचा नपा प्रशासन

अनूपपुर। जिले के भारतीय स्टेट बैंक शाखा कोतमा कॉलरी में 20 फरवरी की शाम लगभग 8 बजे आग लग गई। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका हैं। आग को बुझाने का प्रयास स्थानीय लोगों के द्वारा किया जा रहा है। जबकि आग लगने की सूचना नगर पालिका पसान को प्रशासन दमकल वाहन पुलिस प्रशासन को स्थानीय लोगों के द्वारा दिया गया हैं। बैंक के अंदर आग की लपटें दिखाई दे रही हैं जिसे बुझाने का प्रयास स्थानीय स्तर पर युद्ध स्तर पर किया जा रहा हैं। भालूमाड़ा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आग कैसे लगी कारण साफ नही हो सका। तो वही लोग इस आग लगने की वजह कई तरह की आशंकाएं जाहिर कर रहे है। घटना की सूचना कोतमा नगर पालिका एवं कॉलरी का फायर ब्रिगेड भी पहुंच गया। किन्तु घंटे बाद तक पसान नगरपालिका क्षेत्र की फायर ब्रिगेड और न ही नपा प्रशासन पहुंचा।

नवीन पदोन्नति नियम को लागू करने की मांग, अजाक्स संघ ने सामान्य प्रशासन विभाग के नाम सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी और कर्मचारी संघ ने नवीन पदोन्नति नियम को लागू, नियमित नियुक्ति, संविदा और दूसरे तरह के सभी पदों पर आरक्षण लागू रहने सहित बैकलॉग के सभी पद भरे जाने को लेकर 20 फरवरी को इंदिरा तिराहें पर सामान्य प्रशासन विभाग के नाम तहसीलदार भागीरथी लहरे को ज्ञापन सौंपा। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ ने कहा कि 12 जून 2016 को मुख्यमंत्री ने आउटसोर्सिंग पदों पर आरक्षण देने की घोषणा की थी। लेकिन लगभग 6 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी प्रकार कोई आरक्षण लागू नहीं हुआ। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया था कि 15 दिन के अंदर आदेश जारी किया जाएगा। इसके साथ ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कुछ वरिष्ठ अधिकारी इस आरक्षण को लागू करने के हित में नहीं है उनके द्वारा इस आरक्षण को लागू ना करने के लिए बाधा डाली जा रही है। अजाक्स संघ ने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के साथ शोषण होता हैं। ठेकेदार 100 लोगों के काम को 40 लोगों से कराता है और कलेक्टर के मानदेय से भुगतान न कर सिर्फ 40% भुगतान दिया जाता है। मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के बैकलॉग के लगभग 103458 पद खाली हैं। 12 जून 2016 को मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल में घोषणा की गई थी कि बैकलॉग के पद युद्ध स्तर पर भरे जाएंगे लेकिन अभी तक बैकलॉग के पद नहीं भरे गए हैं। बैकलॉग के पद 1 महीने के अंदर नोटिस निकाल कर 1 सप्ताह के अंदर इस प्रक्रिया को पूर्ण करने की मांग दोहराई हैं।

शनिवार, 19 फ़रवरी 2022

पशुओं तस्करी करते पशु तस्करों के खिलाफ कोतमा पुलिस ने की कार्यवाही

अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतमा तिराहा पर पुलिस ने पिकअप वाहन में भर कर तीन नगर मवेशियों की तस्करी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए पिकअप वाहन को जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को पशु तस्करों द्वारा अनूपपुर की ओर एक पिकअप वाहन मवेशियों को भर कर ले जाने की सूचना मुखबिर से मिलने पर पुलिस ने कोतमा तिराहा के पास दबिश देते हुए पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 3573 को रोका जिसमे 2 नग भैस एवं भैंस का बच्चा पडिय़ा थी। वाहन चालक संदीप कुमार कोल पिता रामकुमार कोल 25 वर्ष निवासी चिटुहला थाना बुढ़ार शहडोल से वाहन में भरे पशुओं एवं वाहन के दस्तावेज की मांग की गई। चालक द्वारा मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिखाया गया। चालक ने पूछताछ में बताया कि वाहन मालिक आकाश मैनानी निवासी बुढ़ार एवं मवेशी मालिक रामविलास यादव निवासी जमुड़ी के कहने पर मवेशियों को भर कर ले जा रहा था। पुलिस ने वाहन मे भरे मवेशी को बिना खाने पीने की व्यवस्था व क्षमता से अधिक मवेशी को वाहन में क्रूरता पूर्वक भर कर ले जाने पर वाहन को जब्त करते हुए पशुओं को गोविंदा कांजी हाउस में सुरक्षार्थ रखवाते रखवाया वाहन को थाना परिसर में खड़ा कराते हुए वाहन चालक संदीप कुमार कोल के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11घ,ड़,च तथा एमव्ही एक्ट की धारा 66/192, 3/181, 5/180, 130/177(3) के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...