https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

पेड़ के नीचे मिला महिला का शव, मौत का कारण अज्ञात

अनूपपुर। थाना भालूमाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोही बेला में 26 फरवरी को संगीता चौधरी पति तुलसी दास चौधरी 38 वर्ष का शव घर के पास ही पेड़ के नीचे मृतक अवस्था में पड़ा हुआ मिला। मौके में पहुंचा पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मौके पर पहुंचकर विवेचना प्रारंभ कर मृत्यु किन कारणों का पता लगाने में जुट गई। जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत सोही बेला में शनिवार को संगीता चौधरी पति तुलसी दास चौधरी 38 वर्ष का शव घर के पास ही पेड़ के नीचे मृतक अवस्था में पड़ा हुआ मिला। जिसकी सूचना महिला के पति तुलसीदास चौधरी के ने थाना भालूमाड़ा को दी। मृतक का पति ने बताया कि सुबह जब वह उठा तो घर पर उसकी पत्नी नहीं थी बाहर निकल कर देखा तो घर के बाहर स्थित एक पेड़ के नीचे पत्नी संगीता का शव पड़ा हुआ मिला और उसके मुंह से खून निकल रहा था। घटना की सूचना मिलने पर भालूमाड़ा पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मौके पर पहुंचकर विवेचना प्रारंभ की है महिला की मृत्यु किन कारणों से हुई है यह जांच उपरांत ही स्पष्ट हो सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...