https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 21 फ़रवरी 2022

शराब का परिवहन करते कार सहित 75 लीटर शराब कोतमा पुलिस ने किया जब्त

अंग्रेजी शराब दुकान केशवाही के मैनेजर, सेल्समैन सहित कार मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज अनूपपुर। शराब की अवैध तरीके बिक्री करने हेतु कोतमा पुलिस ने 20 फरवरी की देर रात कार की डिक्की में रखे 8 कार्टून में 75 लीटर अनुमानित कीमत 69 हजार की शराब को जब्त करते हुए चार लोगो जिनमें दीपक निषाद पिता करण निषद निवासी भालूमाड़ा, सैय्यद मुख्ताेर हुसैन पिता स्व. सैय्यद लुकमान हुसैन निवासी बनिया टोला, बृजेश शर्मा अंग्रेजी शराब दुकान केशवाही का मैनेजर व अनूप गुप्ता पिता जय शंकर गुप्ता केशवाही शराब दुकान के सेल्समैन के खिलाफ म.प्र. आबकारी अधिनियम 1955 की धारा 34 (2), 42 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की कार क्रमांक एमपी 65 सी 3237 में कुछ लोग अवैध शराब की बिक्री करने हेतु केशवाही से कोतमा होते हुए भालूमाड़ा जा रहे है। जिस पर कोतमा पुलिस ने जमुना तिरहा में नाकाबंदी कर कार को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार की डिक्की में अंग्रेजी शराब से भरे 9 कार्टून मिले। जिसके बाद पुलिस ने कार को जब्त करते हुए कोतमा थाना परिसर में खड़ा कराया गया। कार के अंदर से मिले कार्टून में रॉयल स्टेज के 48 पाव, मैक डावल के 12 बोतल, ओल्डमंक के 7 बॉटल, 50 पाव गोवा विस्की, 100 पाव ब्लूचीप, 10 बोतल बकाड़ी व 50 पाव प्लेन मदिरा है। जिस पर चालक दीपक निषाद 27 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए शराब के संबंध में पूछताछ में बताया कि कार मालिक सैय्यद मुख्तािर उर्फ बाबू निवासी बनियाटोला कोतमा की है जो केशवाही से शराब लोड़कर साथ में आया एवं कोतमा रास्ते में उतर गया। चालक ने बताया कि कार मालिक बाबू खान के साथ अंग्रेजी एवं देशी शराब दुकान केशवाही के मैनेजर बृजेश शर्मा ने बोला था कि मेरी शराब दुकान से शराब लेकर बेचोगे तो कमीशन मिलेगी। बृजेश शर्मा के कहने पर उसके अंग्रेजी शराब दुकान से के सेल्समैन अनूप गुप्ता पिता जय शुकर निवासी झारखंड हाल निवासी केशवाही द्वारा अंग्रेजी शराब बेचने हेतु दिया गया था। जो कोतमा होते हुए भालूमाड़ा की तरफ बेचने ले जा रहे थे। जिस पर पुलिस ने कार मालिक बाबू खान उर्फ सैय्यद मुख्ता र को उसके घर से गिरफ्तार करते हुए चारो आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते की। वहीं दो आरोपितो को गिरफ्तार करने में पुलिस जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...