https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022

पद से मुक्ति किये गये बजरंग दल के जिला संयोजक

कथित आडियो में जाति विषेश पर अमर्यादित टिप्पयणी व रंगदारी वसूलने की थी बात अनूपपुर। बजरंग दल के जिला संयोजक राजा राम पटेल का खनिज माफिया से सांठगांठ करने और जाति विशेष पर अमर्यादित टिप्पणी करने का ऑडियो जारी होने के बाद इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिस पर शुक्रवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांतीय महामंत्री एडवोकेट रमेश त्रिपाठी और संभागीय मंत्री शक्ति सिंह चंदेल ने बजरंग दल के संयोजक पद से हटाते हुए आडियो के जांच के कराने की कही बात कहीं हैं। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजा पटेल और एक कथित खनन माफिया का एक आडियो शोसल मीडिया में वायरल में जिसमें साफ साफ सकरा क्षेत्र में अवैध मुरूम खनन करने वाले लोगो से रंगदारी के रूप में एक लाख रुपये मांगने का दबाव बनाता दिखाई दे रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद चचाई थाना अंतर्गत देवहरा पुलिस सहायता केन्द्र में राजा पटेल के खिलाफ धारा 385, 327, 504 व 294 एवं एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करते हुये पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। बजरंग दल के जिला संयोजक राजा राम पटेल का खनिज माफिया से सांठगांठ करने और जाति विशेष पर पर टिप्पणी करने का ऑडियो जारी होने के बाद राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांतीय महामंत्री एडवोकेट रमेश त्रिपाठी और संभागीय मंत्री शक्ति सिंह चंदेल ने बजरंग दल के संयोजक पद से हटाते हुए आडियो की सत्यतता की जांच के कराने व जांच उपरांत कार्रवाई की बात कहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...