https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022

गंदगी फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, नर्मदा नदी में होगी प्रदूषण की जांच

अनूपपुर और डिंडौरी में लगेगा रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम अनूपपुर। गंगा नदी की तर्ज पर अब नर्मदा नदी में भी प्रदूषण की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। अमरकंटक और डिंडौरी में नर्मदा नदी पर दो स्थानों पर रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया जाएगा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 64 लाख रुपए की लागत से रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम लगाएगा। इस सिस्टम के तहत नर्मदा नदी में थोड़ा भी प्रदूषण बढ़ा तो अलर्ट विभाग के अफसरों के पास पहुंच जाएगा। इससे गंदगी करने वाली संस्था को भी पकड़ा जाएगा एवं उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकेगी। अमरकंटक में पहला मॉनिटरिंग सिस्टम अमरकंटक में नर्मदा उद्गम स्थल से प्रवाह मार्ग में एक किमी दूरी पर लगाया जाएगा। इससे विभिन्न धार्मिक पर्व जैसे नर्मदा जयंती, बसंत पंचमी और महाशिवरात्रि तथा कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले आयोजनों के दौरान नर्मदा नदी की जल गुणवत्ता पर निगरानी रखी जा सकेगी। वहीं दूसरा सिस्टम डिंडौरी में लगाया जाएगा। नर्मदा नदी की जल गुणवत्ता डिंडौरी और अमरकंटक में ए श्रेणी के अंतर्गत पाई जा रही है। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी दौरे पर डिंडौरी-अमरकंटक में नर्मदा नदी की सतत जल गुणवत्ता के मापन के लिए मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक डॉ.प्रेम कुमार श्रीवास्तव संबंधित अधिकारियों के साथ उपयुक्त स्थलों के चयन के लिए दौरे में हैं। स्थानीय नगर पालिका परिषद और डिंडौरी अमरकंटक विकास प्राधिकरण के अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे। इन स्थलों में विद्युत, भूमि और भवन व्यवस्था मुहैया कराने की जिम्मेदारी स्थानीय नगर परिषद और प्रशासन की होगी। अगामी 2-3 महीनों में कार्य प्रारंभ करना होगा। अधिकारियों के अनुसार नोएडा से ये उपकरण आने हैं। सेंसर के माध्यम से होगी प्रदूषण की निगरानी मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल द्वारा हाल ही में मॉनिटरिंग उपकरण लगाने संबंधी निर्देश दिए हैं। अधिकारियों के अनुसार, रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम सेंसर बेस्ड होगा। जैसे ही नदी में प्रदूषित पानी मिलेगा, सेंसर पता लगा लेंगे और मैसेज प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के भोपाल कंट्रोल रूम तक पहुंच जाएगा। इसके आधार कार्रवाई की जाएगी। यह सिस्टम नर्मदा नदी के जल में तापमान, पीएच, बीओडी, डिजॉल्व ऑक्सीजन, सीओडी, टीएसएस, टीओसी की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे। इसके साथ नर्मदा का जल किस श्रेणी तक पाया जा रहा है, उसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग इस सिस्टम के माध्यम से होगी। यह परिणाम एलईडी के माध्यम से आम जनता के लिए भी प्रदर्शित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...