https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 21 फ़रवरी 2022

भाजपा के विवेक द्विवेदी बने निर्विरोध वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद

अनूपपुर। नगर पालिका बिजुरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 के लिए हो रहे उपचुनाव में सोमवार को नामनिर्देशन वापसी के बाद भाजपा उम्मी दवार विवेक द्विवेदी के समर्थन में कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सिंह एवं निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र पाव ने अपना नामांकन वापस ले लिया। जिससे भाजपा उम्मीिदवार विवेक द्विवेदी निर्विरोध पार्षद पद के लिए निर्वाचित हुए। यह वार्ड आपसी सौहार्द्र की मिसाल भी बना, जहां महज 6 महीने के लिए हो रहे उपचुनाव में वार्ड वासियों ने आपसी सहमति से विवेक को अपना समर्थन दे दिया। ज्ञात हो कि वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद सीताराम यादव के द्वारा इस्तीफा दिए जाने से पार्षद का पद रिक्त होने पर शासन द्वारा यहां निर्वाचन कराया जा रहा था। जिसके अंतर्गत कांग्रेस की ओर से ब्लॉक अध्यक्ष कुंवर सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र पाव एवं भाजपा उम्मीादवार विवेक दुबेदी ने नामांकन भरा था। जिसके बाद वार्ड वासियों ने आपसी सहमति से विवेक को समर्थन देते हुए निर्विरोध पार्षद निर्वाचित कर लिया। वार्ड क्रमांक एक में वर्तमान में 992 मतदाता हैं। जिसमें 500 पुरुष एवं 492 महिला मतदाता हैं। जिसको लिए 6 मार्च को मतदान तथा 9 मार्च को मतगणना की तिथि निर्धारित की गई थी। प्रारंभ में 3 प्रत्याशियों ने नामांकन भर दिया जिसके बाद वार्ड वासियों ने आपसी सहमति से 6 महीने के लिए हो रहे निर्वाचन में विवेक द्विवेदी को अपना समर्थन देते हुए नामनिर्देशन वापस ले लिया। कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सिंह की ओर से प्रस्तावक मनोज शर्मा ने नामनिर्देशन वापस लिया वही निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र पाव ने स्वयं नामनिर्देशन वापस लिया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम, लवकुश शुक्ला ,नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, उपाध्यक्ष सतीश शर्मा सहित उपस्थित लोगों के द्वारा विवेक द्विवेदी का मुंह मीठा कराते हुए जीत की बधाई दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...