https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 21 फ़रवरी 2022

राष्ट्रीय बजरंग दल ने मुरूम के अवैध उत्खनन पर पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

अनूपपुर। सकरा स्थित मुरूम खदान से कुछ लोगो द्वारा करोड़ो की मुरूम का अवैध तरीके से उत्खनन करने के संबंध में 21 फरवरी को राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल से शिकायत की गई। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजाराम पटेल ने बताया कि सकरा स्थित मुरूम खदान से दर्जनों लोगो द्वारा संयुक्त रूप से मुरूम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। मुरूम खदान में बकायदा पोकलैन मशीन लगाकर धिरौल, अनूपपुर, चचाई व धनपुरी के लोगो द्वारा दर्जनों वाहनों से अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा है। लगातार मुरूम का उत्खनन करने पर मुरूम खदान में खाई से बन गई है, जिसमें मवेशी के गिरकर मृत्यु होने की संभावना बनी हुई है। इतना ही नही माफियाओं द्वारा हरेभरे वृक्षों को भी उखाड़ा जा रहा है। उन्होने बताया कि 20 फरवरी की रात लगभग 1 बजे सूचना मिली की सकरा से मवेशियों की तस्करी की जा रही है। जिस पर राष्ट्रीय बजरंग दलके कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हे रोकने का प्रयास किया। इस दौरान अवैध उत्खनन करते हुए सकरा स्थित मुरूम खदान से पोकलैन व जेसीबी मशीन से डंफर वाहनों में मुरूम लोड़ किया जा रहा था। खदान में विवाद की स्थिति होने की संभावना पर खदान पर कोई भी कार्यकर्ता नही रूके एवं गाडिय़ों का पीछा करते हुए ग्राम चिल्हारी में मुरूम से लोड़ सभी के वाहनों को थाने में सूचना देकर रोकने का प्रयास किया गया। जिसमें 3 वाहन मुरूम से लदे हुए रोका कर कार्यवाही हेतु थाना ले जाया गया। जिस पर कार्यकर्ताओं ने खनिज माफियाओं पर कार्यवाही करते हुए उत्खनन किये हुए मुरूम खदान की जांच कर कार्यवाही की जाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पेट्रोल पंप में लूट करने वाले चार आरोपियों को 7 वर्ष जेल, 10-10 हजार रू.अर्थदण्ड की सजा

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र नयायाधीश अनूपपुर पंकज जायसवाल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा  394, 34 भादवि में आरोपी राजू उर्...