https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022

अनूपपुर: भूमि अधिग्रहण के 12 साल बाद भी नहीं हुआ पावर प्लांट का निर्माण, किसानों ने की भूमि वापस देने की मांग

अनूपपुर। पावर प्लांट लगाने के लिए निजी कंपनी न्यू जोन के साथ समझौता के 12 वर्ष बाद भी अभी तक पावर प्लांट का निर्माण कार्य शुरू भी नहीं हुआ हैं। जिसके विरोध में मंगलवार को किसानों ने कंपनी से भूमि अधिग्रहण को वापस लेने के लिए कलेक्टर को आवेदन सौंपा। समय से निराकरण की मांग नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। रक्शा और कोलमी के ग्रामीणों ने बताया कि 30 मार्च 2010 एक निजी कंपनी न्यू जोन के साथ रक्शा और कोलमी में पावर प्लांट लगाने का समझौता हुआ था। 12 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक पावर प्लांट के निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया। कंपनी ने भूमि अधिग्रहण कर लगभग 90% किसानों को मुआवजा राशि दे दी हैं। किसानों की मांग हैं कि कंपनी न्यू जोन से हमारी जमीन को वापस दिलवाया जाए। जमीन पर पावर प्लांट का निर्माण होने से ग्रामीणों को रोजगार मिलने का असर था, लेकिन जमीन अधिग्रहण के बाद किसान अपनी जमीन पर खेती भी नहीं कर पा रहा हैं। जिसके कारण ग्रामीण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...