https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 19 फ़रवरी 2022

पशुओं तस्करी करते पशु तस्करों के खिलाफ कोतमा पुलिस ने की कार्यवाही

अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतमा तिराहा पर पुलिस ने पिकअप वाहन में भर कर तीन नगर मवेशियों की तस्करी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए पिकअप वाहन को जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को पशु तस्करों द्वारा अनूपपुर की ओर एक पिकअप वाहन मवेशियों को भर कर ले जाने की सूचना मुखबिर से मिलने पर पुलिस ने कोतमा तिराहा के पास दबिश देते हुए पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 3573 को रोका जिसमे 2 नग भैस एवं भैंस का बच्चा पडिय़ा थी। वाहन चालक संदीप कुमार कोल पिता रामकुमार कोल 25 वर्ष निवासी चिटुहला थाना बुढ़ार शहडोल से वाहन में भरे पशुओं एवं वाहन के दस्तावेज की मांग की गई। चालक द्वारा मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिखाया गया। चालक ने पूछताछ में बताया कि वाहन मालिक आकाश मैनानी निवासी बुढ़ार एवं मवेशी मालिक रामविलास यादव निवासी जमुड़ी के कहने पर मवेशियों को भर कर ले जा रहा था। पुलिस ने वाहन मे भरे मवेशी को बिना खाने पीने की व्यवस्था व क्षमता से अधिक मवेशी को वाहन में क्रूरता पूर्वक भर कर ले जाने पर वाहन को जब्त करते हुए पशुओं को गोविंदा कांजी हाउस में सुरक्षार्थ रखवाते रखवाया वाहन को थाना परिसर में खड़ा कराते हुए वाहन चालक संदीप कुमार कोल के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11घ,ड़,च तथा एमव्ही एक्ट की धारा 66/192, 3/181, 5/180, 130/177(3) के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...