https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022

जिला अस्पताल को फेकोइमल्सीफिकेशन मशीन की सौगात, मोतियाबिंद के इलाज में मिलेगी सहायता

अनूपपुर। राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सांलय अनूपपुर के नेत्र विभाग में फेकोइमल्सीफिकेशन मशीन लगाई गई है। डा. जनक सारीवान ने बताया कि जिला चिकित्साचलय अनूपपुर के नेत्र विभाग में फेकोइमल्सीफिकेशन मिलने से अब अति सूक्ष्म चीरे के द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा सकेगा। यह प्रदेश के कुछ ही शासकीय चिकित्सालयों में फेकोइमल्सीफिकेशन की मशीन उपलब्ध हैं। उन्हों ने बताया कि फेकोइमल्सीफिकेशन मशीन द्वारा निजी चिकित्साइलयों के नेत्र विभाग में होने वाली सर्जरी की कीमत 10 से 35 हजार रुपए होती थी, लेकिन जिला चिकित्साइलय अनूपपुर में इस मशीन के होने से सर्जरी निशुल्क होगी। गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 6000 मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया था। इस लक्ष्य के विरुद्ध 4500 से ज्यादा मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जा चुका हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...