https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

डीजे बंद करने को लेकर मारपीट, दो के खिलाफ मामला दर्ज

अनूपपुर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सामतपुर मढिय़ा के पास शादी समारोह में डीजे बंद करने को लेकर दो लोगो के बीच हुए विवाद और मारपीट की शिकायत पर पुलिस ने जांच कर 23 फरवरी को राहुल राठौर व किसन राठौर के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। जानकारी के अनुसार 18 फरवरी को नरेन्द्र राठौर अपने दोस्त मीना राठौर की बहन की शादी में सामतपुर मढिय़ा अपने दोस्त संजय यादव के साथ गया था। जहां घर के बाहर डीजे बज रहा था, रात लगभग 11.30 बजे खाना खाकर डीजे में नरेन्द्र एवं संजय व अन्य लोग नाच रहे थे। तभी डीजे वाले ने डीजे बंद कर दिया तब राहुल राठौर पिता बाबूलाल राठौर निवासी सामतपुर ने नरेन्द्र राठौर को पकड़कर अपशब्दो का प्रयोग करते हुए डीजे बंद कराने की बात को लेकर विवाद करने लगा। उसी समय जैतहरी का किशन राठौर वहां पहुंच गया और डीजे बंद करने की बात को लेकर दोनो नरेन्द्र राठौर अपनी बेल्ट से मारने लगा, जहां संजय यादव ने बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद घायल हुए दोनो लोगो जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले जाकर उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहां अस्पतलीय तहरीर पर जांच कर पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...