https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022

रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त

अनूपपुर। रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन की सूचना पर बिजुरी पुलिस ने 3 फरवरी को मौहरी हनुमान मंदिर के पास रेत से लोड़ बिना नंबर की ट्रैक्टर को जब्त करते हुए ट्रैक्टर चालक छोटेलाल पाव पिता शनिचरू पाव निवासी एवं ट्रैक्टर मालिक सरस्वती पाव पिता जगबंधन पाव दोनो निवासी बेलगांव के खिलाफ धारा 379, 414, 34 व खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 4/21 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की बेलगांव नदी से एक ट्रैकटर रेत का अवैध परिवहन कर मौहरी बिजुरी की ओर आने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हनुमान मंदिर तिराहा के पास मौहरी रोड में ट्रैक्टर को रोककर ट्रैक्टर चालक छोटेलाल पाव से ट्रैक्टर ट्रॉली में लोड रेत से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई। चालक द्वारा मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिखाया गया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त करते हुए उसे थाना परिसर में खड़ा कराते हुए ट्रैक्टर चालक छोटेलाल पाव व ट्रैक्टर स्वामी सरस्वती पाव के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...