https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022

अवैध तरीके से गिट्टी का परिवहन करते डंफर वाहन जब्त

अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंघौरा में गिट्टी का अवैध तरीके से परिवहन किए जाने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राजेन्द्रग्राम की ओर से गिट्टी लोड कर आ रहे डंफर वाहन चालक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया पीछा करने पर चालक ने डंफर वाहन को सड़क में छोड़कर भाग निकला। पुलिस डंफर वाहन को जब्त करते हुए उसे थाना परिसर में खड़ा कराते हुए अज्ञात चालक सहित डंफर मालिक विश्वनाथ तिवारी के खिलाफ धारा 379, 414 एवं खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 4/21 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। जानकारी के अनुसार 3 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली की राजेन्द्रग्राम की ओर से विश्वनाथ तिवारी निवासी खोडऱी का डंफर वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 2459 जिसमें अवैध रूप गिट्टी भरकर सिघौरा पोड़ी की तरफ आने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी जहां वाहन राजेन्द्रग्राम की ओर से आता दिखाई दिया, डंफर चालक पुलिस को देखकर वाहन को कच्चे रास्ते की तरफ भागने का प्रयास किया, पुलिस के पीछा करने पर चालक ने वाहन को रास्ते में ही छोड़कर भाग निकला। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 5 घन मीटर गिट्टी लोड होना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए उसे थाना परिसर में खड़ा कराते हुए वाहन मालिक व अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...