https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 9 फ़रवरी 2022

बूचड़ खाने ले जाते मवेशियों से भरा ट्रक जब्त, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ानपुर के पास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध तरीके से 20 नग मवेशियेां को ट्रक में भरकर बूचडख़ाने ले जाते पकड़ा, पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए ट्रक चालक दीवाकर सिंह पिता राज बहादुर निवासी सतना एवं ट्रक मालिक अनुज सिंह पिता प्रदीप सिंह निवासी सेमरिया रीवा एवं व्यापारी बबलू चिकवा निवासी कोतमा के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11, मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 66/192 के तहत मामला दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार मुखबिर से बुधवार को सूचना मिली की ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचएच 4089 में अवैध मवेशियों को लोड़ कर केशवाही रोड से बूचडख़ाने ले जाने वाले है। जहां सूचना मिलते ही पुलिस ने केशवाही तिराहा बुढ़ानपुर रोड के पास दबिश देते हुए उक्त ट्रक को रोका गया, जहां ट्रक में जांच के दौरान ट्रक में 20 नग मवेशी जिसमें 12 भैंस एवं 8 पड़ा लोड थे। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक दीवाकर से ट्रक में लोड़ मवेशियों से संबंधित मालिक व ट्रक मालिक की जानकारी ली गई। जहां ट्रक चालक ने उक्त मवेशी बबलू चिकवा निवासी कोतमा था ट्रक मालिक अनुज सिंह का होना बताया गया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए सभी मवेशियों को गोविंदा कांजी हाउस में सुरक्षार्थ रखवाते हुए ट्रक को कोतमा थाना परिसर में खड़ा कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। कार्यवाही में कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा, सहायक उपनिरीक्षक बृजेश पांडेय, चंद्रहास बांधेकर, प्रधानआरक्षक प्रदीप पांडेय, राजाराम दहायत, आरक्षक संजय द्विवेदी, भानू प्रताप सिंह, देवेन्द्र तिवारी शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...