शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022
प्रमुख उर्जा सचिव ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई का किया निरिक्षण,कहा लापरवाही बरतने वालो को बख्शा नहीं जायेगा
मप्र विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। कैल्होरी गांव स्थित राखड़ बांध के हिस्से के टूटने की जांच जारी हैं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य में लगे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई कर बख्शा नहीं जायेगा। इसका परिणाम जल्द ही आपको दिखेगा। 18 फरवरी को प्रमुख उर्जा सचिव संजय दुबे अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई पहुंचे। इनके मंजीत सिंह प्रबंध संचालक मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड जबलपुर, नीरज अग्रवाल विशेष करतब व्यस्त अधिकारी ऊर्जा विभाग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।
जांच टीम पावर प्लांट पहुंचते ही सर्वप्रथम प्रस्तावित 660 मेगावाट विस्तारित इकाई के अवलोकनार्थ ताप विद्युत गृह परिसर का निरीक्षण किया। जिसमें अधिकारियों से पावर प्लांट में आ रही तकनीकि खराबी सहित बार बार घटित हुई घटनाओं पर जानकारी ली। अधिकारियों के जवाबों पर वरिष्ठ अधिकारी असंतुष्ट नजर आए हैं। जांच दल में आए ऊर्जा विभाग के सभी अधिकारियों ने ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता एएच रिजवी के साथ सिविल विभाग के एसीडी सहित मंडल के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कैल्होरी गांव स्थित राखड़ डैम पहुंचे, जहां टूटे राखड़ बांध के हिस्से का जायजा लिया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में हुई खामियों की देख-रेख और बरती गई लापरवाही में जमकर फटकार लगाई। अधिकारियों ने इसे बड़ी लापरवाही बताया। जिसके बाद जांच दल ताप विद्युत गृह पहुंच पुन: विद्युत उत्पादन का निरीक्षण कर अधिकारियों की आवश्यक बैठक लेकर कड़े निर्देश दिए।
इसके बाद ताप विद्युत गृह परिसर में रविदास जयंती पर लगाए जाने वाले विद्या के पौधों का प्रमुख सचिव ऊर्जा, प्रबंध संचालक सहित अन्य ने पौधारोपण किया। विशेष दौरे पर चचाई पावर प्लांट पहुंचे प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने रेस्ट हाउस में मीडिया से रूबरू होते राखड़ बांध टूटने पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य में लगे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई कर बख्शा नहीं जाने की बात कही। साथ ही जांच जारी है इसका परिणाम जल्द ही आपको दिखने की बात कहीं। जबकि विस्तार इकाई का निरीक्षण हुए व कुछ माह पूर्व विद्युत उत्पादन में आ रहे अवरोध में जो घटनाएं घटित हुई उन सभी बिंदुओं की जांच की जाएगी का आश्वासन दिया। इसके पूर्व 6 माह में किये गये अच्छे कार्यो की प्रशंसा करते हुये अधिकारियों को लगन से कार्य करने की नसीहत देते हुए प्रोत्सवहित किया।
मप्र विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन
मप्र विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ चचाई ने प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं प्रबंध संचालक मप्रपॉजं कंपनी लिमिटेड को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें बिजली कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की। जिसमें कंपनी में कर्मचारियों के वर्षों से रिक्त पदों को पदोन्नति द्वारा भरने, वेतन विसंगति दूर करने, डिप्लोमा उतीर्ण कर्मचारियों को पूर्व की भांति कनिष्ठ अभियंता के पद पर पदस्थ करने, फ्रिंज बेनिफिट में संशोधन कर नए आदेश जारी करने, कंपनी कैडर के कर्मचारियों को भी बिजली बिल में 50 प्रतिशत की छूट देने, चचाई चिकित्सालय में वर्षों से खराब पड़ी एक्सरे मशीन की जगह नई मशीन लगाने, कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने, चचाई चिकित्सालय में विशेषज्ञों की भर्ती करने,नॉन-स्टेटिक कर्मचारियों के प्रमोशन कैडर पद के अनुरूप मिलने वाली सुविधाएं प्राप्त हो सके सहित अन्य मांग सम्मिलित किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
Good
जवाब देंहटाएं