गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022
मूल्य की दुकान जरहा में अमानक चावल वितरित,गरीबो के स्वास्थ्य से खिलवाड़
राईस मिलरो द्वारा परिवहनकर्ता से सांठगांठ कर खपा रहे अमानक चावल
अनूपपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से गरीबो अमानक व गुणवत्ता विहीन चावल का वितरण किया जाना आम बात हो चुकी है। योजना के तहत संयुक्त कलेक्ट्रेट अनूपपुर में संचालित दो प्रमुख विभागों जिनमें जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा शासन की योजनाओं का पलीता लगाने के साथ ही गरीबो के हक में डाका डाल रहे है। अधिकारियो को इस बात का भी भय नहीं की यह जिला खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह का गृह जिला हैं। वहीं चार माह के अंदर दोनो विभागों के विभाग प्रमुख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ लोकायुक्त द्वारा पकड़े भी गए। इसके बावजूद भी जिले की सार्वजनिक प्रणाली में कोई सुधार नही हुआ और गरीबो को अमानक व गुणवत्ता विहीन का वितरण किया जा रहा है।
मामले की जानकारी के अनुसार पुष्पराजगढ़ क्षेत्र अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम जरहा में 8 फरवरी को खाद्यान्न वितरण के दौरान द्वारा प्रदाय के माध्यम से पहुंचे चावल की बोरियो के अंदर सड़ा चावल निकालने लगा। जिससे ग्रामीणों में जमकर रोष देखा गया, जिसके बाद गांव के सरपंच, सचिव व उपसरपंच को बुलाकर मामले की जानकारी शासकीय दुकान जरहा के सेल्समैन द्वारा दी गई। जहां पर सड़ा चावल से भरे बोरियों की जांच कर पंचनामा ग्रामीणों के समक्ष तैयार करते हुए कार्यवाही की मांग की गई। ग्रामीणों द्वारा इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वॉयरल किया गया, वॉयरल वीडियो में गरीबो को बांटे जाने चावल की तस्वीर हैरान करने वाली है।
परिवहनकर्ता की राईस मिलरों से मिलीभगत
नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने जिले के राईस मिलरों को सांठगांठ कर उनके बीआरएल चावल को खपाने में लगे हुए है। वहीं इस कार्य में परिवहनकर्ता संजय महेश्वरी की मिलीभगत सामने से हो रही है, जो राईस मिलरों के गुणवत्ता विहीन व अमानक चावल को द्वार प्रदाय के माध्यम से उचित मूल्य की दुकान में पहुंचाकर खपाने में संलिप्त है। जिसके कारण शासन की महत्वपूर्ण योजना सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर ग्रहण लगा रहे है।
स्वास्थ्य के साथ कर रहे खिलवाड़
शासकीय उचित मूल्य की दुकान जरहा में पहुंचा सड़ा चावल के वितरण से ग्रामीणों में रोष देखा गया, वहीं जिले के राईस मिलर द्वारा अमानक व बीआरएल चावल भेजने कर गरीबो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने में लगे हुए है। वहीं मामले में कलेक्टर की उदासीनता स्वयं सामने आ रही है, जिले में लगातार शासकीय खाद्यान्न के हेराफेरी, अमानक व गुणवत्ता विहीन चावल के वितरण की लगातार सूचना पर जानकारी के बाद भी किसी भी मिलरों पर कोई कार्यवाही नही हो पा रही है।
खाद्य एवं औषधी विभाग से हो जांच
गरीबों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने पर नागरिक आपूर्ति एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों, राईस मिलरों तथा द्वार प्रदाय के परिवहनकर्ता द्वारा मिलीभगत कर अमानक व गुणवत्ता विहीन चावल पहुंचा रहे है, खाद्य मंत्री का गृह जिला होने के कारण खाद्यमंत्री की बदनामी हो रही है। अगर राईस मिलरों द्वारा जिले के सभी वेयरहाउस में जमा किये गए चावल की जांच खाद्य एवं औषधी विभाग से कराई जाए तो पूरा मामला का उजागर हो सकता है।
पूरे मामले में प्रभारी नान,जिला खाद्य अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया का कहना हैं कि मामले की मै स्वयं जाकर कई दुकानों का निरीक्षण करूंगा। जिसके बाद संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम
रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें