https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 9 फ़रवरी 2022

खमरौध पटवारी के साथ अभद्रता पर पटवारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। खमरौध पटवारी सतेन्द्र कुमार विश्वकर्मा के साथ फोन पर अभद्रता करते हुए शासकीय कार्य को न करने की चेतावनी देने पर 9 फरवरी को कोतमा के पटवारियों द्वारा एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से पटवारियों ने बताया कि तहसील कोतमा अंतर्गत हल्का पटवारी खमरौध ग्राम पचखुरा में न्ययालय तहसीलदार कोतमा के आदेशानुसार आवेदक गुलजार खान पिता स्व. सफी मोहम्मद निवासी पचखुरा का बंटवारे की कार्यवाही करने हेतु हल्के में उपस्थित हुए थे, तभी पटवारी हल्का खमरौध सतेंद्र विश्वकर्मा को बटंवारा कार्यवाही न करने के लिए नेक मोहम्मद पिता ननका द्वारा पटवारी को फोन पर अपभद्रता करते हुए बंटवारा न करने की धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। उक्त घटना से तहसील कोतमा के समस्त पटवारियों में रोष व्याप्त है। वहीं फील्ड में पटवारियों का कार्य करना कठिन होते जा रहा है। जिसके कारण पटवारी संवर्ग के सम्मान को ठेस पहुंची है। जिस पर मप्र पटवारी संघ तहसील इकाई कोतमा द्वारा नेक मोहम्मद पर एफआईआर दर्ज कर विधि अनुसार कार्यवाही किये जाने की मांग की गई तथा 7 दिवस के अंदर कार्यवाही न किये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। वहीं ज्ञापन सौपते समय पटवारी संघ तहसील इकाई कोतमा के सचिव राम सिंह, प्रवीण तिवारी, राजीव द्विवेदी, शशिभूषण मिश्रा, गंगाराम वर्मा, उपेंद्र सिंह, सतेंद्र विश्वकर्मा, शिवराम कंवर, अशोक केवट व अन्य पटवारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...