https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 13 फ़रवरी 2022

एनएसयूआई ने असम मुख्यमंत्री की राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी के विरोध में फुका पुतला

अनूपपुर। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शरमा का राहुल गांधी के ऊपर बयान पर कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने नारजगी व्यक्त करते हुए बयान के विरोध में रविवार को इंदिरा तिराहे पर जिलाध्यक्ष संजय सोनी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए असम के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। .इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के जिलाध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि हार सामने देख असम के (कांग्रेस के भगोड़े) मुख्यमंत्री ने मानसिक संतुलन खो कर राजनीतिक दिवालियेपन की सब हदें पार कर ली। अब मोदी जी की निष्ठा प्राप्त करने के लिए अपनी पुरानी पार्टी को गाली देना जरूरी है। यह हेमंता सरमा के छिछोरेपन व घटिया सोच का सबूत है। ज्ञात हो कि शुक्रवार को उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के दौरान असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक टिप्पणी करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे होने का सबूत मांगा था, वायनाड के सांसद को सेना से सबूत मांगने का कोई अधिकार नहीं है। दरअसल 2016 में पाकिस्तान में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में एयरस्ट्राइक का सबूत मांगने पर असम के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला था। रविवार की शाम दर्जनों छात्र असम के मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता हिमंता बिस्वासरमा के द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ की गई 'अशोभनीय' टिप्पणी के खिलाफ पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। इस दौरान एनएसयूआई जिला महासचिव सचिन पटेल, ब्लाक उपाध्यक्ष लालजी पटेल, रामलाल पटेल, धर्मेंद्र सोनी, ऋषि वांसकर, असलम खान, मोहन साहू, सूरज सोनी, अकाश पटेल, श्यामजी द्विवेदी, जय पांडे, शिवदास पनिका, ओम प्रकाश बैगा, रमेश कोल, निखिल कोल सहित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ता शामिल रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...