https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

खेल- खेल में हुआ हाथों में फटा डेटोनेटर एक घायल

अनूपपुर। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के गोविंदा वार्ड क्रमांक 12 के डबल स्टोरी डी/147 में 2 फरवरी को खेलने के दौरान 10 वर्षीय आयुष नामदेव पिता दुर्गा नामदेव के हाथों में डेटोनेटर ब्लॉस्ट हो गया, जिसमें किशोर का दाहिना हाथ का पंजा बुरी तरह जख्मी हो गया। किशोर को परिजनों व स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में भर्ती कराया, जहां उपचार जारी है। बताया जाता है कि किशोर के पिता गोंविदा में ही टेलरिंग और किराना की दुकान चलाते हैं। पास ही मीरा खदान से सेवानिवृत्त हुए कॉलरी कर्मचारी का क्वार्टर था। वर्तमान में सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी अपना सामान पहुंचाने उत्तरप्रदेश गया हुआ है। शाम 5.30 बजे किशोर आयुष के साथ एक अन्य किशोर खेलते हुए क्वार्टर के पिछले हिस्से से खुले आंगन के दरवाजे से अंदर प्रवेश कर गया। आंगन में उसे डेटोनेटर नजर आया, जिसे वह किसी खेलने वाला सामान समझ कर उसी क्वार्टर के आंगन में लगे बिजली के स्वीच बोर्ड में डेटोनेटर के दोनों सिरे से निकली तार को घुसेड़ दिया। जिसमें तत्काल ही धमाका हुआ और डेटोनेटर पकड़े हाथ के चिथड़े उड़ गए। घटना की सूचना एसईसीएल प्रबंधक को मिली, जिसमें अब कॉलरी प्रशासन सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी के उत्तरप्रदेश से वापसी के बाद पूछताछ की बात कही है। वहीं इस मामले में कोतमा पुलिस ने भी जांच आरंभ कर दी है। थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा ने बताया कि अभी किशोर से पूछताछ की जा रही है। प्रबंधक से भी जानकारी ली जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि किशोर को प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल रेफर कर दिया गया है।

1 टिप्पणी:

  1. सबसे पहले बच्चे का अच्छे से अच्छे चिकित्सक के पास इसका इलाज करवाने में सरकार और सरकारी नुमाइन्दों को आगे आना चाहिए। बच्चा अभी मासूम है, जीवन बहुत लंबा होता है। इसलिए इसे व इनके परिजनों को सबसे पहले उपचार करवाने के लिए आगे आना चाहिये।

    जवाब देंहटाएं

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...