सोमवार, 7 फ़रवरी 2022
दो दिवसीय नर्मदा जन्मोत्सव प्रारंभ,ढोल नगाड़े के बीच निकाली गई विशाल शोभायात्रा
जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने किया स्वागत,सुरक्षा में तैनात 03 डीएसपी एवं 08 निरीक्षक सहित 300 का बल
अमरकंटक। पतित पावनी मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय नर्मदा जन्मोत्सव का आयोजन 7 फरवरी से प्रारभ्भ हुआ। संस्कृति पर्यटन विभाग के सहयोग से नर्मदा जन्मोत्सव और निर्झरिणी महोत्सव की शुरुआत सुबह 10 बजे मां नर्मदा मंदिर प्रांगण अमरकंटक से मां नर्मदा शोभा यात्रा से की गई।
शोभायात्रा श्रीनर्मदा मंदिर उद्गम से पूरे नगर में गाजे बाजे ढोल नगाड़े स्थानीय कलाकारों ने अपने कला का प्रर्दशन करते हुए शोभायात्रा शामिल हुए। इस दौरान पूरे अमरकंटक को दुल्हन की भांति सजाया गया। मां नर्मदा का प्राकट्य स्थल नर्मदा उद्गम कुंड है। शोभायत्रा के रास्ते में भक्तों द्वारा जगह-जगह पर श्रद्धालुओं के द्वारा हलवा चाय पानी फल का वितरण किया जा रहा था। इस दौरान कल्याण आश्रम के प्रमुख हिमांद्री मुनी महाराज, शांति कुटी के महंत श्रीराम भूषण दासजी महाराज, नर्मदा मंदिर के पुजारी नीलू महाराज, राहुल पांडे, सहित भारी भीड़ रही।
वहीं 8 फरवरी मंगलवार को शाम 6:30 बजे से नर्मदा मंदिर परिसर अमरकंटक में गुरु प्रसन्नदास के निर्देशन में वनवासी लीला नाट्य निषादराज गुहा की प्रस्तुति,गोधूम बाजा नृत्य कर्मा सैला नृत्य व बैगा पर धोनी करमा नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ ही मां नर्मदा पर आधारित जीवन रेखा और राग ऑफ रिवर नर्मदा फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही नाथ गुहा शैली निषादराज गुहा वनवासी लीलाएं व गोंड समुदाय में प्रचलित नर्मदा कथा के चित्र पर आधारित सारस्वत चित्र प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।
शालीनता एवं मर्यादित रुप से अपनी ड्युटी को अंजाम दें - पुलिस अधीक्षक
दो दिवसीय नर्मदा जयंती के अवसर पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहीं। सुरक्षा व्यवस्था सेक्टरवार लगाई गई है। प्रत्येक सेक्टर में एक प्रभारी राजपत्रित अधिकारी को नियुक्त किया गया है तथा सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को बनाया गया है। व्यवस्था में 03 डीएसपी एवं 08 निरीक्षक सहित 300 का बल सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सम्हाालेगें। इसके अतिरिक्त बी.डी.डी.एस. की टीम द्वारा भी समस्त धार्मिक स्थानों की चेकिंग कराई गयी है।
नर्मदा जयंती के अवसर पर भीड़-भाड़ अत्यधिक होती है और लोग घाटों में स्नान आदि करते हैं इस पर घाटों की सुरक्षा पर भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा विषेष बल दिया गया है। घाटों में मोटर बोट, लाईफ जैकेट एवं संकेतक की पर्याप्त व्यवस्था कराई गई है। निजी गोताखोरों को भी शामिल किया गया है। पब्लिक अनाउन्समेंट सिस्टम के द्वारा निरंतर मानीटरिंग की जा रही है। कस्बे और मंदिरों में पार्किंग व्यवस्था सुनिष्चित रहे इसके लिए पृथक से पेट्रोलिंग व्यवस्था लगाई गई है।
इस संबंध में सोमवार को थाना अमरकंटक में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने व्यवस्था में लगे समस्त बल को कार्य हेतु ब्रीफ किया और उन्हे गंभीरता के ड्युटी करने की हिदायत दी गयी। पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित करते हुए कहा कि शालीनता एवं मर्यादित रुप से अपनी ड्युटी को अंजाम दें। किसी भी प्रकार की आवंछनीय गतिविधि होने पर वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस कन्ट्रोल रुम को इसकी सूचना दें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम
रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें