https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

रेत का अवैध परिवहन करते दो थाना क्षेत्र में दो ट्रैक्टर जब्त

अनूपपुर। जिले के दो थाना क्षेत्र कोतमा और जैतहरी थाना के अंतगर्त वेंकटनगर चौकी में गुरुवार को पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते बिना नंबर के दो ट्रैक्टर को जब्त करते हुए धारा 379 एवं खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 की धारा 4/21 के तहत कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना पर ग्राम छुलहा घाट नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर अवैध परिवहन करते हुए ग्राम छुलहा पुल तरफ जा रहा है। पुलिस ने ग्राम छुलहा घाट रोड पर ट्रेक्टर को रोका कर ट्रैक्टर चालक से श्रवण कुमार साहू पिता लल्लू साहू 36 वर्ष निवासी पकरिहा थाना बिजुरी से ट्रैक्टर टॉली में भरे रेत से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई। मौके पर चालक द्वारा किसी तरह की दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सका। जिसके बाद पुलिस ने ट्रेक्टर को जब्त करते हुए उसे थाना परिसर में खड़ा कराते हुए चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई। दूसरे मामले में थाना जैतहरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरिया के गुर्जर नाला से लगातार रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत पर वेंकटनगर पुलिस ने 10 फरवरी को रेत से भरे ट्रैक्टर को रोका तथा चालक से ट्रैक्टर में लोड रेत से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई, चालक द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज नहीं दिखाया गया जिस पर पुलिस ने वाहन को जप्त करते हुए वाहन चालक अजय सिंह उईके 21 वर्ष निवासी उमरिया को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ धारा 379, 414 एवं खनिज अधिनियम की धारा 4/21 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...