https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

कड़ी सुरक्षा में वितरित की गई उत्कृष्ट विद्यालय से बोर्ड परीक्षा सामग्री

10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होगें 18081 परीक्षार्थी अनूपपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा की हाईस्कूल हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरु हो रही परीक्षायें को लेकर 14 फरवरी को शासकीय उत्कृष्ट उमा. विद्यालय अनूपपुर में परीक्षा सामग्री का वितरण केन्द्राध्यक्षों द्वारा पुलिस सुरक्षा के बीच संबंधित थाना में जमा करने सहायक आयुक्त पीएन चतुर्वेदी, एसडीएम अनूपपुर व कलेक्टर प्रतिनिधि कमलेश पुरी के मार्गदर्शन की उपस्थिति में किया गया। समन्वयक प्राचार्य एचएल बहेलिया द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रो के केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष को समुचित निर्देश दिये गये। सहायक आयुक्त पी.एन. चतुर्वेदी ने बताया कि हायर सेकेंडरी परीक्षा 18 फरवरी शुक्रवार को हिन्दी प्रश्र पत्र और हाई स्कूल परीक्षा 17 फरवरी गुरूवार को अंग्रेजी विषय प्रारंभ होने जा रहा हैं। जिले से इस बार कक्षा 10वीं के 10836 परीक्षार्थी 58 परीक्षा केन्द्रों पर और कक्षा 12वीं के 7245 परीक्षार्थी 55 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगी। उन्हों ने बताया कि कोरानो संक्रमण को देखते हुए मध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देश समस्त परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जावेगी, जिस पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा में प्रात: 8.30 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व के पश्चात किसी छात्र को प्रवेश नही दिया जायेगा, परीक्षा केन्द्र पर सभी छात्रों को अपने नाक, मुंह को मास्क/नकाब/ कपड़े से ढ़क कर रखना एवं फिजिकल डिस्टेंस नियमों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा, परीक्षार्थी अपने साथ हैंड सेनिटाइजर की छोटी बोतल आवश्यक रखे, अभिभावक अपने बच्चों को कोविड़ संकमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके बच्चे बीमार ना हो। परीक्षार्थी यथासंभव स्वयं स्वयं का पेयजल बोतल में लेकर आये, परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता हे तो भी परीक्षायें कार्यक्रमानुसार संपन्न होगी। नियमित परीक्षार्थियों की प्रयोगिक परक्षायें उनके विद्यालय में 12 फरवरी से 25 मार्च एवं स्वाध्यायी छात्रो की प्रायोगिक परीक्षायें उन्हे आवंटित परीक्षा केन्द्र पर 17 फरवरी से 20 मार्च के मध्य संचालित की जायेगी। परक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रात: 9.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा, परीक्षा कक्ष में प्रात: 9.45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नही दिया जायेगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 5 मिनट के पूर्व प्रश्रपत्र दिये जाएगें। मंडल, आवश्यकता होने पर तिथि एवं समय में कभी भी बिना पूर्व सूचना के परिवर्तन कर सकता है, किन्तु संचार माध्यमों से सूचित करेगा। हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रो के लिए प्रायोगिक विषयों को छोड़कर समस्त विषय के प्रश्रपत्र 80 अंको का होगा एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिए 80 अंको के प्राप्तांक का 100 प्रतिशत अधिभार देकर अंकसूची प्रदाय की जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...