https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 7 फ़रवरी 2022

वर्क आर्डर जारी करने 50 हजारकी रिश्वरत लेते नान का जिला अधिकारी गिरफ्तार

अनूपपुर। रीवा लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन लिमिटेड अनूपपुर के जिला अधिकारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि जिला अधिकारी वर्क आर्डर जारी करने के एवज में रिश्वरत की मांग कर रहा था। शिकायत के बाद रीवा लोकायुक्तज टीम ने जिला अधिकारी एमएस उपाध्याय को 50 हजार रुपए की रिश्वथत लेते गिरफ्तार किया है। फरियादी मोहम्मद मसरूर निवासी शहडोल ने रीवा लोकायुक्तह को शिकायत की थी कि मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन लिमिटेड अनूपपुर का जिला अधिकारी एमएस उपाध्याकय एलआरटी का वर्क आर्डर जारी करने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग कर रहा है। शिकायत के बाद रीवा लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला अधिकारी एमएस उपाध्या य को 50 हजार रुपए की रिश्वात लेते रंगे हाथों कार्यालय पकड़ा है। लोकायुक्त टीम रीवा के उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में 12 सदस्य टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...