https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 19 फ़रवरी 2022

नपा बिजुरी वार्ड क्र.1 पार्षद के लिए तीन उम्मीनदवार, नाम वापसी रविवार को

अनूपपुर। नगर पालिका परिषद बिजुरी के वार्ड क्रमांक 1 से भाजपा के निर्वाचित पार्षद सीताराम यादव ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने वार्ड क्रमांक 1 में बिजुरी उप निर्वाचन की घोषणा की थी। जिसके अनुसार 6 मार्च को मतदान संपन्न होना है। निर्वाचन की घोषणा होने से नगर पालिका क्षेत्र बिजुरी में आदर्श आचार संहिता लगाई गई हैं। नगर परिषद बिजुरी उपचुनाव में 3 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा हैं। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के विवेक कुमार, कांग्रेस के कुंवर सिंह बघेल और निर्दलीय राजेंद्र प्रसाद पाव ने नामांकन भरा हैं। शनिवार को स्कूकटनी की गई। रविवार को नाम वापसी होगी। कलेक्टर और जिला दण्डाधिकारी ने नगर पालिका परिषद बिजुरी में आचार संहिता के तहत धारा 144 लगा दी है। निर्वाचन प्रक्रिया सम्पान्न कराने शनिवार को तीन मतदान दलों का प्रशिक्षण नपा बिजुरी के समुदायिक भवन में कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...