https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022

अमरकंटक ताप विद्युत गृह राखड़ बांध टूटने पर डीई व एई पर निलंबल की गाज, उर्जा सचिव ने दिये आदेश

अनूपपुर। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई का कैल्होरी गांव स्थित राखड़ बांध के टूटने को लेकर 18 फरवरी को प्रमुख उर्जा सचिव संजय दुबे सहित मंजीत सिंह प्रबंध संचालक मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड जबलपुर, नीरज अग्रवाल विशेष कर्तव्य् अधिकारी ऊर्जा विभाग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई पहुंचे। जहां उन्होंने स्थल निरिक्षण लापरवाही मानते हुए उर्जा सचिव दो अधिकारियों के निलंबल के आदेश दिया। जानकारी के अनुसार अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई का कैल्होरी गांव स्थित राखड़ बांध गत 11 फरवरी को एक हिस्साी टूट गया था। जिस पर 18 फरवरी को प्रमुख उर्जा सचिव संजय दुबे सहित मंजीत सिंह प्रबंध संचालक मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड जबलपुर चचाई पहुंच कर राखड़ बांध का निरिक्षण कर जिम्मेिदारी अधिकारियों को जमकर डाट लगाई और पत्रकारो से कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य में लगे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई कर बख्शा नहीं जायेगा। इसके नतीजे शीध्र देखने को मिलेंगे। प्रबंध संचालक मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड जबलपुर मंजीत सिंह ने बताया कि प्रमुख उर्जा सचिव इसे लापरवाही मानते हुए दोनों अधिकारियों के निलंबल के आदेश दिये जिसमें कार्यपालन यंत्री मुकेश नामदेव एवं अतरिक्ती अभियंता एएच अंसारी को तत्काहल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया। जिसके बाद निलंबित कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...