https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022

निजी चिकित्सालय आस्था के संचालक ने दर्जनों लोगो से भागीदारी के नाम पर 46 लाख की धोखाधड़ी

संचालक विपेन्द्र सिंह उर्फ रोहित के खिलाफ हुआ मामला दर्ज, पुलिस जुटी आरोपी की तलाश में अनूपपुर। जिला मुख्याखलय में आस्था प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालन पर मेडिकल स्टोर के नाम, पैथालॉजी के नाम पर, हॉस्पिटल के शेयर के नाम, कैंटिन के नाम पर लगभग एक दर्जन लोगो से 46 लाख रूपयें की धोखाधड़ी करने के मामले में 18 फरवरी को कोतवाली पुलिस ने विपेन्द्र सिंह उर्फ रोहित बघेल पिता प्रहलाद बघेल निवासी मकान नंबर 355 पांडवनगर शहडोल के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर किया गया है। जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर 2021 को महेश रजक, पकंज केवट, भारत वैश्य, सुदीप कुमार सोनी, राहुल कश्यप, विकाश कुमार यादव, जितेश गुप्ता, संजय केशऱवानी ने कोतवाली अनूपपुर पहुंच शिकायत दर्ज करवाई थी की विपेन्द्र प्रहलाद बघेल द्वारा मु य स्वास्थय एवं चिकित्सा अधिकारी कार्यालय अनूपपुर से निजी हॉस्पिटल खोलने की अनुमति प्राप्त करने उपरांत जैतहरी रोड स्थित कान्हा इंटरनेशनल होटल के बगल में होटल मालिक दिनेश खेमका का भवन किराये पर लेकर आस्था हास्पिटल संचालित कर रहा था, जिसपर हॉस्पिलट संचालक ने उन लोगो से 46 लाख रूपए की धोखाधड़ी की गई। जांच में पुलिस ने सभी आवेदक के बयान लिए थे, जिसमें महेश रजक, पंकज केवट व भारत वैश्य द्वारा बताया की विपेन्द्र प्रहलाद बघेल द्वारा मेडिकल स्टोर खोलने के नाम पर हम लोगो 28 मई 2021 को तहसील अनूपपुर में 5 लाख रूपये का एग्रीमेंट कराकर 1 लाख रूपये प्राप्त किये व माह जुलाई में हम लोगो ने आस्था हास्पिटल के अंदर मेडिकल स्टोर प्रारंभ किये तब दूसरी किश्त 15 जून 2021 को 3 लाख रूपये आस्था प्राईवेट हास्पिटल के यूनियन बैंक खाता पर चेक से ट्रांसफर किये व 22 जून 2021 को 1 लाख रूपये नगद दिए। वहीं सुदीप कुमार सोनी ने बताया कि विपेन्द्र बघेल को माह जून 2021 में मेरे पैथालॉजी लैब मे आया व आस्था हॉस्पिटल मे पैथालॉजी लैब संचालित करने व सोनोग्राफी मशीन खरीदने के नाम पर माह जून मे 2 लाख 50 हजार रूपये नगद, माह जुलाई में 1 लाख 50 हजार रूपये नगद व कुछ दिन बाद 85 हजार रूपये लिया, इसी तरह राहुल कश्यप से आस्था हास्पिटल मे शेयर के नाम पर 3 लाख 31 हजार रूपये नगद, विकास यादव से कैन्टीन खोलने के नाम पर 25 हजार रूपये नगद, जितेश गुप्ता से मेडिकल स्टोर में शेयर के लिये एग्रीमेन्ट कराकर 5 लाख रूपये बैंक खाते में व सोनोग्राफी व एक्सरे मशीन के लिये 3 लाख रूपये आस्था प्राईवेट हास्पिटल के यूनियन बैंक खाता पर लिया गया और 10 अगस्त 2021 को विपेन्द्र प्रहलाद बघेल आस्था हास्पिटल बंद कर हम लोगो का पैसा हडपकर भाग गया। शिकायत की जांच पर पुलिस ने नरेन्द्र बघेल, अंजली चौधऱी, विपेन्द्र बघेल द्वारा संचालित आस्था प्राईवेट हास्पिटल के कर्मचारी थे एवं विपेन्द्र प्रहलाद बघेल द्वारा आस्था प्राईवेट हॉस्पिटल संचालित कर विभिन्न कार्यो के लिये एग्रीमेन्ट कराकर व बिना एग्रीमेन्ट के आवेदक व अन्य लोगो से छल व बेईमानी कर कुल 46 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने पर आरोपी विपेन्द्र सिहं उर्फ रोहित बघेल पिता प्रहलाद बघेल के विरूद्ध धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...