https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 12 फ़रवरी 2022

फसल क्षति की बीमा दावा राशि वितरण के जिला स्तरीय कार्यक्रम में किसानो ने किया किनारा, मंत्री सामने कुर्सी खाली

कलेक्टर से लेकर कृषि अधिकारी लगे सत्ताि दल के नेताओं की जी हुजूरी में,सब्जीर बेचने आये किसान हुए परेशान अनूपपुर। खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 के फसल क्षति की बीमा दावा राशि वितरण के जिला स्तरीय कार्यक्रम 12 फरवरी को जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में जिला प्रशासन द्वारा करायें गये कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह कार्यक्रम स्थल पहुंचकर मंच पर विराजमान गये। किन्तु किसानो के कार्यक्रम में किसान ही नहीं आये जिससे जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गये और कलेक्ट्र से लेकर अधिकारी तक सत्ता दल के नेताओं की जी हुजूरी में लग गये जिससे कार्यक्रम अव्यवास्था की भेट चढ़ गया। वहीं स्थान को लेकर भी किसानो में आक्रोश रहा। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और कृषि विभाग ने सुबह से ही मंडी प्रांगण में पुलिस को भेज कर लाठियां भंजवाई कारण जिस स्थाान में कार्यक्रम रखा गया था वहा किसानों की सब्जी थोक बाजार लगता हैं जिसे खाली कराने के लिए प्रशासन ने पुलिस का सहारा लिया। किसानो को दिये गए एक मात्र शेड को खाली करा दिया गया। जिसके कारण किसान कार्यक्रम स्थल से 200 मीटर की दूरी पर अपनी थोक सब्जी बेचने को मजबूर हुए। भीड़ बढ़ाने जबरन किसानो को बैठने किया मजदूर जिला स्तरीय फसल बीमा राशि वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह सुबह कार्यक्रम स्थल पहुंचकर मंच पर विराजमान तो हो गये। लेकिन उनके सामने लगी कुर्सियां खाली रही, वही सामने नेताओं को बैठाने के लिए कलेक्टर के आदेश पर उपसंचालक कृषि ने आम लोगो को कुर्सियो से उठा दिया जिससे नाराज किसानो ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर चले गयें। कुर्सियों में रह गये सिर्फ भाजपा नेता और शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, जिसके बाद सब्जी बेचने आये किसानो को बुलाकर बैठाया गया।इसके बाद भी कुर्सियां खाली रहीं। वहीं नेताओं ने मंत्री पास बैठने व किसी तरह उनतक पहुंचने की होड़ में लगे रहे। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरे समय कार्यक्रम को सफल दिखाये जाने का नाटक करता रहा। जिला प्रशासन पर किसानो ने लगाया आरोप जिला स्तरीय कार्यक्रम में फैली अव्यवस्था के कारण कार्यक्रम में जबरन किसानों को उनकी सब्जी दुकानदारो से उठाकर कार्यक्रम में भीड़ दिखाने के आरोप किसानों ने लगाये है। वहीं कई किसानो को कार्यक्रम में जबरजस्ती लाये जाने का आरोप है। जिससे किसानो की सब्जी की बिक्री नही हो सकी। किसानो का कहना था कि जिला प्रशासन ने जानबूझकर उक्त कार्यक्रम को कृषी उपज मंडी में कराया गया है। जबकि कृषि उपज मंडी से सटे आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अनूपपुर के प्रांगण में भी जगह थी। कार्यक्रम के लिए आई राशि में बंदरबाट के लिये सब्जी बेच रहें किसानो को मिले एकमात्र शेड का उपयोग किया गया। सब्जीदुकान के लिए मिले एक मात्र शेड पर प्रशासन का कब्जा जिला मुख्यालय सहित आसपास से सटे लगभग तीन दर्जन से अधिक गांवो के किसान प्रतिदिन अपनी सब्जी की फसल बेचने कृषि उपज मंडी के प्रांगण पहुंचते है। जहां उन्हे सब्जी की फसल बेचने के लिए मंडी परिसर का एक मात्र शेड दिया गया है, वहीं बाकी के किसान खुले परिसर में ही अपनी सब्जी की दुकान लगाकर सब्जी बेचते है। लेकिन प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत फसल बीमा दावा राशि पहुंचाने के जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किये गये कार्यक्रम में किसानों द्वारा थोक सब्जी की दुकान लगाने वाले एक मात्र शेड पर भी जिला प्रशासन ने कब्जा कर लिया और किसानो को शेड से 200 मीटर दूरी तक भगा दिया गया। जिससे किसानो की सब्जी भी नही बिक सकी और वे मायूस होकर अपनी सब्जी लेकर घर को लौट गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...