https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022

तीसरी लाईन के कार्य हेतु अनूपपुर से गुजरने वाली 18 ट्रेने रहेंगी 13 फरवरी तक रद्द,बिलासपुर मेमू चंदिया तक चलेगी

अनूपपुर। अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रुपौंद-झलवारा सेक्शन को तीसरी लाइन से जोडने का कार्य किया जा रहा है जिसके चलते 6 से 13 फरवरी तक कई यात्री ट्रेन को रेलवे नहीं रद्द कर दिया है कुछ ट्रेन गंतव्य से पहले समाप्त होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार रूपोद, झलवारा सेक्शन में तीसरी लाइन का कार्य होने के कारण 5 से 13 फरवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर भोपाल, 5 जनवरी से 12 फरवरी तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल बिलासपुर रद्द रहेगी। 02 एवं 09 फरवरी,(बुधवार) को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 03 एवं 10 फरवरी, को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 05 एवं 12 फरवरी को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस,06 एवं 13 फरवरी को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 06, 08 व 13 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 07, 09 व 14 फरवरी को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस,10 फरवरी को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस,06 एवं 13 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस,04, 08 एवं 11 फरवरी, 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस,05, 09 एवं 12 फरवरी, 2022 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, 04, 09 एवं 11 फरवरी, 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस,06, 11 एवं 13 फरवरी को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी प्रकार से 06 एवं 13 फरवरी को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस,09 एवं 16 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 08 फरवरीको दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस एवं 10 फरवरी को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी । रास्ते में समाप्त होने वाली ट्रेन 5 से 13 फरवरी तक गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर कटनी मेमू पैसेंजर स्पेशल चंदिया रोड स्टेशन में समाप्त होगी तथा चंदिया रोड से कटनी कीमत रद्द रहेगी। 1 से 8 फरवरी तक गाड़ी संख्या 08748 कटनी बिलासपुर मेमू स्टेशन चंदिया रोड से प्रारंभ होगी तथा कटनी से चंदिया रोड के मध्य रद्द रहेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...