https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 28 सितंबर 2021

जनसुनवाई में अनुपस्थित 8 जिला अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी

कलेक्टर ने जताई नाराजगी अनूपपुर। आम जनों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने प्रत्येक मंगलवार को सभी जिलों जनसुनवाई करने के निर्देश दिये हैं, जिसमे सभी अधिकारी एक जगह बैठकर लोगों की समस्या सुन समाधान करेंगे। किन्तु अधिकारियों को आमजनों की समस्याओं से कोई सरोकार दिखाई नहीं देता। जिस पर कलेक्टर सोनिया मीना ने प्रात: ११ बजे से अपरान्ह १ बजे तक सभी जिला विभाग प्रमुखों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। 28 सितम्बर को साप्ताहिक जनसुनवाई में 8 जिलाधिकारी अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया हैं। जानकारी अनुसार कलेक्टर ने अधिकारियों के अनुपस्थित पर नारजगी जताते हुए 8 अधिकारियों नोटिश जारी किया हैं जिसमे जिला आबकारी अधिकारी विकास मण्डलोई, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आरएस चिकवा,जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आरएस डाबर, जिला आयुष अधिकारी डॉ. कोकिलारानी सारीवान, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री जेडी माझी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनूपपुर विकास चन्द्र मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विनोद परस्ते, अग्रणी जिला प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक ऑफ रॉय संजीत कुमार अनुपस्थित रहने पर संबंधितों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिनों में जबाब मांगा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...